रक्षाबंधन के लिए बनवा लें ऐसी नेकलाइन वाले ब्लाउज, सिंपल साड़ी में भी दिखेंगी सुंदर

Blouse neckline for raksha bandhan: अगर आप भी रक्षाबंधन पर पहनने के लिए साड़ी खरीद लाई हैं और उसके ब्लाउज की नेकलाइन को लेकर परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी नेकलाइन के डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप आसानी से अपने टेलर से बनवा सकती हैं।
Sweetheart neck blouse

राखी का त्योहार आने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में अब तक अधिकतर महिलाओं ने फेस्टिव लुक को खूबसूरत बनाने के लिए शॉपिंग कर ली होगी। आखिर हर बहन इस दिन अपने भाई को प्यारी सी राखी बांधने के साथ खुद को भी उससे ज्यादा सुंदर देखना चाहती है। ऐसे में कई दिन पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं। ताकि रक्षाबंधन पर सबसे जुदा नजर आ सकें। अगर आप शादीशुदा हैं तो आपके लिए साड़ी एक बेस्ट ऑप्शन होता है। साड़ी त्योहारों के मौके पर काफी ब्यूटीफुल लुक देती हैं। ऐसे में हर मैरिड वुमेन किसी भी फेस्टिवल के मौके पर साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं।

यदि आपको भी साड़ी पहनना पसंद है और आप भी इस रक्षाबंधन साड़ी कैरी करने जा रही हैं और आपने अबतक साड़ी खरीद भी ली है तो अब उसके ब्लाउज डिजाइन को लेकर आप जरूर परेशान होंगी। ब्लॉउस में सबसे ज्यादा नेकलाइन खास होती है। यदि आप एक सिंपल से भी ब्लाउज की नेकलाइन को स्टाइलिश बनवा लिया तो आपका पूरा साड़ी लुक निखर जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ट्रेंडी नेकलाइन के डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपनी साड़ी के संग पेयर करके अपना लुक स्मार्ट बना सकती हैं। ऐसे में आपका रक्षाबंधन लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा। आइए देखें कुछ लेटेस्ट नेकलाइन डिजाइंस।

स्वीट हार्ट नेकलाइन

अगर आपने इस बार पहनने के लिए कोई कॉटन साड़ी खरीदी है और उसका ब्लाउज कंट्रास्ट कलर में प्रिंटेड है तो उसके संग आप ब्लाउज की नेकलाइन को स्वीट हार्ट शेप में बनवा सकती हैं। ब्लाउज की स्वीट हार्ट नेकलाइन आपके लुक को क्लासी टच देती है। यदि आपको अपना लुक स्मार्ट बनाना है तो आप अपने ब्लाउज की नेकलाइन को इस शेप में जरूर बनवाएं। आप नेकलाइन के बॉर्डर पर पाइपिन या फिर पतली लेस भी लगवा सकती हैं। इससे लुक और भी ज्यादा निखर जाएगा। इस नेकलाइन पर नेकलेस काफी मॉडर्न लुक देते हैं।

sweet heart nekcline

डीप वी नेकलाइन

इस तरह की नेकलाइन फॉरएवर रहती हैं। यह आपके रक्षाबंधन लुक को फैशनेबल बना देंगी। ऐसे में आप इसको जरुर बनवाएं। अगर आपकी साड़ी बॉर्डर वाली है फिर तो डीप वी नेकलाइन आपके लिए बेस्ट रहेगी। साड़ी नही बल्कि हर कोई आपके ब्लाउज की नेकलाइन को जरुर निहारता रह जाएगा। ऐसी नेकलाइन आप छोटे से बड़े हर फंक्शन में पहन सकती हैं। इसके संग आप चोकर नेकलेस कैरी करके अपना लुक और भी ज्यादा प्रिटी बना सकती हैं। यह नेकलाइन हर उम्र की महिलाओं पर जंचती हैं।

ये भी पढ़ें: Deep Neck Blouse के Designs: ये 5 डीप नेक ब्लाउज डिजाइंस, आपके लुक को बनाएंगी ग्‍लैमरस, देखे फोटो

v neckline blouse

ब्रॉड जिग जैक नेकलाइन

यदि आपके कंधे ब्रॉड है तो आपके लिए ब्रॉड जिग जैक नेकलाइन बेस्ट रहेगी। इस तरह की नेकलाइन कैरी करने के बाद आपका लुक मॉडर्न नजर आता है। यदि आपने इस बार राखी के लिए टिशू साड़ी खरीदी है तो आपके लिए यह नेकलाइन परफेक्ट है। ब्लाउज की बाजू पर आप भी इस तरह से फ्रिल लगवा सकती हैं। यह ब्लाउज आपके ऑलओवर लुक को स्टाइलिश बना देगा। इस ब्लाउज को टेलर आसानी से बनवा देगा।

ये भी पढ़ें: Half Sleeves Blouse Neck Designs: सिंपल V और U के साथ-साथ ये 5 नेकलाइन डिजाइंस भी आपके हाफ स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज को देंगी बेस्‍ट लुक

broad jig jag neckline

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra/SALWAR STUDIO/SALWAR STUDIO/neckbook

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP