साड़ी हो या लहंगा, अगर आपकी चोली स्टाइलिश नहीं होगी, तो आपको स्टाइलिश लुक कहां से मिलेगा। खासतौर पर यंग एज की लड़कियों को इस बात की बहुत ज्यादा फिक्र होती है कि कहीं वो साड़ी या लहंगे में आंटी जैसी तो नजर नहीं आ रही है। ऐसे में अपनी फिगर को फ्लॉन्ट करने और अच्छा सा ग्लैमर लुक पाने के लिए उन्हें डीप-नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइंस की तलाश रहती हैं। लेकिन बहुत जरूरी है कि आप सही साड़ी या लहंगे के साथ सही नेकलाइन का चुनाव करें। इतना ही नहीं, ब्लाउज की नेकलाइन साड़ी के पैटर्न और फैब्रिक पर भी डिपेंड करती है। तो चलिए अगर आप भी अपने लिए एक सटीक डीप नेक ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो कुछ डिजाइंस हम आपको दिखाएंगे। इन्हें देखकर आपका मन भी ऐसे ब्लाउज को अपने लिए रीक्रिएट कराने का करेगा और सच तो यह है कि इस तरह की ब्लाउज डिजाइन कोई भी लोकल टेलर आसानी से आपके लिए तैयार भी कर देगा और कम पैसे में आपके लिए डिजाइन ब्लाउज तैयार हो जाएगा।
स्ट्रैपी ब्रा कट नेकलाइन ब्लाउज
स्ट्रैपी ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसमें ब्रा कट पैटर्न आजकल युवा लड़कियों को खूब लुभा रहा है। खासतौर पर जिन लड़कियों के ब्रेस्ट साइज छोटे होते हैं, वो इस तरह के पैडे ब्लाउज पहन कर अपने साड़ी लुक को बेहतर बना सकती हैं। साड़ी ही नहीं आप इस तरह के ब्लाउज के साथ लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इससे आपको बहुत अच्छा गर्लिश लुक मिलेगा।
बस्टर स्टाइल कप नेकलाइन ब्लाउज
बस्टर स्टाइल कप नेकलान ब्लाउज आजकल काफी फैशन में नजर आ रहे हैं। इस तरह के ब्लाउज आप किसी भी फ्लोई फैब्रिक वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको बाजार में लेदर, डेनिम और क्रोशिया वर्क में इस तरह के बस्टर स्टाइल ब्लाउज मिल जाएंगे। अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं, तो ब्लाउज में ट्रैप या स्लीव्ज ऐड न कराएं। इसे ट्यूब टॉप के स्टाइल में कैरी करें। इससे आप भीड़ से हटकर लुक पा सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि आप इसे किसी शादी, पार्टी या डे इवेंट में भी कैरी कर सकती हैं।
फुल स्लीव्ज स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
अगर आप फुल स्लीव्ज ब्लाउज कैरी कर रही हैं, तो उसे ग्लैमरस टच देने के लिए नैरो स्वीटहार्ट नेकलाइन बनवा लें। इस तरह की नेकलाइन में आप की गर्दन लंबी नजर आएगी और आपके ब्रेस्ट भी शेप में दिखेंगे। यह नेकलाइन खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है, जिनके ब्रेस्ट हैवी होते हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप न केवल साड़ी और लहंगा बल्कि लॉन्ग स्कर्ट भी पहन सकती हैं।
डीप यू सीक्वेंस ब्लाउज डिजाइन
डीप यू नेकलाइन ब्लाउज उन महिलाओं पर अच्छे लगते हैं, जिनके कंधे पतले होते हैं। ऐस ब्लाउज के साथ आप हॉल्टर पैटर्न बनवा सकती हैं। इतना ही नहीं, डीप यू नेकलाइन वाले ब्लाउज सबसे ज्यादा सी-थ्रू, नेट या शिफॉन साड़ी के साथ अच्छे लगते हैं। आपको इस तरह के ब्लाउज के लिए थोड़े गफ कपड़े का चुनाव करना चाहिए। जैसे साटन, सिल्क और सीक्वेंस वर्क वाला फैब्रिक इसे लिए बेस्ट रहेगा।
वाइड एंड डीप वी नेकलाइन पैनल्ड ब्लाउज
आप सिल्क, साटन और वेल्वेट किसी भी तरह के फैब्रिक से इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं। व्राइड एंड डीप वी नेकलाइन वाले ब्लाउज पैडेड होते है और बहुत कम ब्रेस्ट साइज वाली लड़कियों पर बहुत अच्छे लगते हैं। ब्रेस्ट बड़े हैं, तो इस तरह की नेकलाइन बहुत ज्यादा कर्व दिखने लगते हैं, जो आपको असहज महसूस करा सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों