साड़ी के साथ ब्लाउज के चुनाव को लेकर अब महिलाएं काफी चूजी हो गई हैं। ब्लाउज में भी डिजाइन, पैटर्न और नए कट्स आ गए हैं। मगर हाफ स्लीव्ज ब्लाउज का क्रेज आज भी महिलाओं के अंदर से खत्म नहीं हुआ है। हालांकि, हाफ स्लीव्ज ब्लाउज के साथ नेकलाइन कैसी होनी चाहिए, इसे समझना महिलाओं के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है। अगर आप भी हाफ स्लीव्ज ब्लाउज के लिए अच्छी नेकलाइन की तलाश में हैं, जो आपकी बॉडी टाइप पर भी सूट करे, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी ही नेकलाइंस के बारे में बताएंगे, जो वी और यू शेप से थोड़ा हटकर होंगी। इस तहर की नेकलाइंस को आप किसी भी पैटर्न की साड़ी के ब्लाउज के लिए चूज कर सकती हैं।
1. स्कैलप नेक डिजाइन (Scallop Neck Design)
यह नेकलाइन डिजाइन सॉफ्ट और फेमिनिन लुक देती है। यह घुमावदार पैटर्न वाली एक खूबसूरत डिजाइन होती है, जो किसी भी साधारण ब्लाउज को एक आकर्षक टच देती है।
इस नेकलाइन के लिए कैसी गर्दन होनी चाहिए?
अगर आपकी गर्दन लंबी और स्लिम है, तो स्कैलप नेकलाइन आपको बेहद खूबसूरत लुक देगी। यह डिजाइन गर्दन को उभारने और एलिगेंट लुक देने में मदद करती है।
इस नेकलाइन के लिए ब्रेस्ट साइज कैसा होना चाहिए?
यह डिजाइन सभी ब्रेस्ट साइज पर अच्छा लगता है, लेकिन खासतौर पर यह छोटे और मीडियम बस्ट साइज वाली महिलाओं पर ज्यादा सूट करता है।
इस फ्रंट नेकलाइन के साथ बैक नेकलाइन कैसी होनी चाहिए?
इस डिजाइन के साथ बैक नेकलाइन डीप U या कटआउट स्टाइल में हो सकती है। इस ब्लाउज का बैक लुक भी बहुत आकर्षक लगता है।
2. हेक्सागन नेक डिजाइन (Hexagon Neck Design)
छह कोनों वाली यह नेकलाइन ब्लाउज को एक अनोखा और क्लासिक टच देती है, इससे आपको मॉडर्न और स्टाइलिश साड़ी लुक मिलता है। आप इस तरह का ब्लाउज भी किसी भी पैटर्न या फैब्रिक की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
इस नेकलाइन के लिए कैसी गर्दन होनी चाहिए?
मोटी गर्दन वाली महिलाओं के लिए यह एक शानदार विकल्प है, क्योंकि यह नेकलाइन गर्दन को लंबा और पतला दिखाने का काम करती है।
इस नेकलाइन के लिए ब्रेस्ट साइज कैसा होना चाहिए?
हेक्सागन नेक डिजाइन थोड़े बड़े बस्ट साइज पर शानदार लगता है, क्योंकि यह बॉडी को बैलेंस करता है और आपके लुक को ज्यादा आकर्षक बनाता है।
इस फ्रंट नेकलाइन के साथ बैक नेकलाइन कैसी होनी चाहिए?
इस तरह की फ्रंट नेकलाइन के साथ बैक साइड पर डीप स्क्वायर या V-शेप नेकलाइन ब्लाउज को बेहतरीन अंदाज देगी। यह डिजाइन आपको एक परफेक्ट ट्रेडिशनल और वेस्टर्न फ्यूजन लुक देगा।
3. ग्लास नेक डिजाइन (Glass Neck Design)
ग्लास नेक डिजाइन भी आजकल ट्रेंड में है। आप इसे कुर्ती या ब्लाउज किसी के लिए भी चुन सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन वाले ब्लाउज आपके लुक को रॉयल और ग्लैमर टच देते हैं। अगर आप किसी साड़ी के साथ ब्रोकेड फैब्रिक का ब्लाउज बनवा रही हैं, तेा उसकी नेलाइन ऐसी रख सकती हैं।
इस नेकलाइन के लिए कैसी गर्दन होनी चाहिए?
यदि आपकी गर्दन पतली और लंबी है, तो ब्लाउज की यह नेकलाइन आपके ऊपर बहुत अच्छी लगेगी। मोटी और छोटी गर्द के साथ इस तरह की नेकलाइन रखने पर वह और भी ज्यादा छोटी नजर आती है।
इस नेकलाइन के लिए ब्रेस्ट साइज कैसा होना चाहिए?
यह नेकलाइन डिजाइन छोटे और मध्यम बस्ट साइज पर अधिक आकर्षक लगता है, क्योंकि यह एक इल्यूजन क्रिएट करता है और बॉडी को खूबसूरत शेप देता है।
इस फ्रंट नेकलाइन के साथ बैक नेकलाइन कैसी होनी चाहिए?
बैक साइड पर ट्रांसपेरेंट फैब्रिक के साथ डीप कट या की-होल फ्रंट नेकलाइन पर बहुत ही स्टाइलिश और खूबसूरत लगती है।
4. स्वीटहार्ट विद कॉलर नेक डिजाइन (Sweetheart Neckline With Collar )
यह डिजाइन बहुत ही पॉपुलर है। स्वीटहार्ट शेप को हाफ कॉलर स्टाइल के साथ जोड़कर एक अनोखा ब्लेंड दिया जा सकता है। यह इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए परफेक्ट हो जाता है। अगर आप साड़ी में फॉर्मल लुक चाहते हैं तो इस तरह का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
इस नेकलाइन के लिए कैसी गर्दन होनी चाहिए?
यदि आपकी गर्दन छोटी है, तो यह नेकलाइन इसे लंबा दिखाने में मदद करती है।
इस नेकलाइन के लिए ब्रेस्ट साइज कैसा होना चाहिए?
बड़े बस्ट साइज पर यह डिजाइन अधिक सूट करता है, क्योंकि यह बस्ट एरिया को अच्छी तरह से शेप देता है।
इस फ्रंट नेकलाइन के साथ बैक नेकलाइन कैसी होनी चाहिए?
इस तरह की फ्रंट नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ बैक साइड पर स्टैंडिंग कॉलर या बटन-अप स्टाइल आपके ब्लाउज को और भी क्लासिक लुक देगा।
5. की-होल नेक डिज़ाइन (Keyhole Neck Design)
की-होल नेकलाइन डिजाइन में एक छोटा कटआउट बनाया जाता है, जो ब्लाउज को स्टाइलिश और मॉडर्न टच देता है।
इस नेकलाइन के लिए कैसी गर्दन होनी चाहिए?
यह डिजाइन हर तरह की गर्दन पर सूट करता है, लेकिन स्लिम और मीडियम गर्दन पर ज्यादा अच्छा लगता है।
इस नेकलाइन के लिए ब्रेस्ट साइज कैसा होना चाहिए?
इस तरह की ब्लाउज नेकलाइन छोटे और मध्यम बस्ट साइज पर बेहद खूबसूरत दिखता है।
इस फ्रंट नेकलाइन के साथ बैक नेकलाइन कैसी होनी चाहिए?
बैक साइड पर डीप V इस तरह तरह की फ्रंट नेकलाइन डिजाइन को और ज्यादा आकर्षक बना सकती है।
हाफ स्लीव्स ब्लाउज के लिए सही नेकलाइन चुनना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि यह आपके ओवरऑल लुक को पूरी तरह से बदल सकता है। ऊपर बताए गए डिजाइंस में से आप अपनी गर्दन और बस्ट साइज के अनुसार सही विकल्प चुन सकती हैं और अपने एथनिक लुक को और भी शानदार बना सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह फैशन और स्टाइल पर आधारित अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों