Office के लिए किस प्रकार की Sarees रहेंगी सही? यहां देखिए ट्रेंडी विकल्प

ऑफिस पहन जाने के लिए किस तरह की साड़ियां हो सकती हैं अच्छी? आपके इस सवाल का जवाब मिलेगा यहां, साथ ही देख सकती हैं स्टाइलिश विकल्प जो देंगे आपको क्लासी ऑफिस लुक।

Office के लिए ट्रेंडी Sarees
Office के लिए ट्रेंडी Sarees

अक्सर महिलाओं को ऑफिस में साड़ी पहन जाने के लिए इस बात की कंफ्यूजन जरूर होती है, कि आखिर उन्हें किस प्रकार की साड़ी पहननी चाहिए। ऑफिस में ज्यादा भारी साड़ी आपके लुक को खराब कर सकती है, चटकदार रंग देखने में अच्छा नहीं लगता है और साथ ही ज्यादा प्रिंट साड़ी लुक को बिगाड़ सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे प्रकार की साड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप ऑफिस के लिए आराम से स्टाइल कर सकती हैं। चाहें आपको ऑफिस में रोजाना साड़ी पहननी हो या फिर किसी खास इवेंट या मीटिंग के लिए इसे स्टाइल करना हो, ये साड़ियां आपके लिए हर तरह से काम आ सकती हैं। स्टाइल स्ट्रीट में आज आप इनके कुछ स्टाइलिश विकल्प भी देख सकती हैं, जिन्हें ऑफिस में पहनकर आप फॉर्मल और ट्रेडिशनल दोनों तरह के लुक पा सकती हैं।

ऑफिस में किस तरह की साड़ियां पहननी चाहिए?

कॉटन और लिनन से बनी साड़ियां ऑफिस के लिए सबसे अच्छी साड़ियां मानी जाती हैं, वहीं आप चाहें तो सिफॉन की साड़ियां भी ऑफिस में पहन सकती हैं। ये साड़ियां आपको ऑफिस में एक फॉर्मल और साफ-सुथरा लुक दे सकती हैं। वहीं, आप चाहें तो इन्हें पसंदीदा एक्सेसरीज के साथ स्टाइल करके अलग-अलग तरह के लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। कॉटन और लिनन की साड़ियां अक्सर पहनने में भी आरामदायक होती हैं, क्योंकि इनका हल्का और हवादार फैब्रिक आपको असहज महसूस नहीं होने देता है। ऐसे में गर्मियों को देखते हुए भी इन साड़ियों को ऑफिस में पहनना आसान हो सकता है। कॉटन और लिनन दोनों ही साड़ियों में आपको अलग-अलग तरह का प्रिंट मिल सकता है। हालांकी, ऑफिस के लिए आपको सॉलिड पैटर्न या फिर हल्के प्रिंट वाली Office Sarees का ही चयन करना चाहिए। इनके साथ आप कॉलर, गोल या वी गले वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको एक अच्छा फॉर्मल लुक भी दे सकते हैं। साड़ी को आप चाहें तो खुले पल्लू या फिर प्लीट्स के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

Top Five Products

  • MIRCHI FASHION Chiffon Georgette Batik Printed Sarees

    सिफॉन मटेरियल से बनी यह साड़ी ऑफिस में पहनने के लिए उपयुक्त हो सकती है। इसमें बेहद खूबसूरत बटिक प्रिंट डिजाइन मिलता है, जो कि आपको एक एलिगेंट लुक दे सकता है। यह सिफॉन साड़ी ब्लॉक प्रिंट पैटर्न में आती है। इस साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है और साथ ही इसमें 0.8 मीटर लंबा ब्लाउज का कपड़ा भी मिलता है। इस साड़ी के साथ मिलने वाला ब्लाउज पीस भी सिफॉन से बना है। ओनियन पिंक रंग में आने वाली इस साड़ी को आप ऑफिस में किसी खास इवेंट के लिए भी पहन सकती हैं। वहीं, इस साड़ी में आपको बेज, नीला, भूरा, कोरल, गहरा भूरा, गुलाबी, वाइन, स्लेटी और पिस्ता हरा जैसे कई और रंगों के विकल्प भी मिल सकते हैं।

    01
  • SIRIL Women's Cotton Warli Printed Saree

    ऑफिस में रोजमर्रा से लेकर किसी मीटिंग तक में पहनने के लिए यह साड़ी अच्छी हो सकती है। इसे पॉली कॉटन से बनाया गया है, जो कि वजन में काफी हल्का और पहनने में आरामदायक साबित हो सकता है। इस साड़ी को आसानी से मशीन में भी धुला जा सकता है। वर्ली प्रिंट पैटर्न के साथ आने वाली यह कॉटन साड़ी गर्मियों में पहनने के लिए भी उपयुक्त है। यह साड़ी 5.30 मीटर की लंबाई में आती है और साथ ही इसका नेवी ब्लू रंग देखने में काफी आकर्षक लगता है। इस साड़ी के साथ आपको 0.70 मीटर का ब्लाउज पीस मिलता है, जिसे अपने साइज और पसंद के अनुसार सिलवाया जा सकता है। इस साड़ी का ब्लाउज भी नेवी ब्लू रंग और प्रिंटेड डिजाइन के साथ आता है।

    02
  • SGF11 Women's Kanjivaram Soft Cotton Linen Silk Saree

    ट्रेंडी लेवेंडर रंग में आने वाली यह साड़ी ऑफिस में आपको एक स्टाइलिश लुक दे सकती है। इस साड़ी को कॉटन लिनन सिल्क मटेरियल से बनाया गया है, जिसे कैरी करना आपके लिए आसान हो सकता है। इसमें बिना सिला 0.80 मीटर लंबा ब्लाउज पीस दिया गया है, जो कि सॉलिड पैटर्न में आता है। यह कॉटन लिनन साड़ी ज़री के काम के साथ आती है, जिसमें साड़ी पर छोटी-छोटी बूटी बनी हुई है। जेक्वार्ड वोवेन स्टाइल वाली इस साड़ी की कुल लंबाई 5.50 मीटर है, जिसे आप अलग-अलग तरह से पहन सकती हैं और इसमें प्लीट्स और पल्लू भी आराम से बन सकता है। लेवेंडर रंग के अलावा यह साड़ी आपको काले-मरून के विकल्प में भी मिल सकती है।

    03
  • Miraan Women's Jute Cotton Saree

    एक शानदार फॉर्मल लुक के लिए आप ऑफिस में इस तरह की सॉलिड पैटर्न वाली साड़ी पहन सकती हैं। इस साड़ी को जूट और कॉटन के मिश्रण से बनाया गया है, जो कि काफी आरामदायक फैब्रिक हो सकता है। यह साड़ी कंट्रास्ट रंग वाले ब्लाउज पीस के साथ आती है, जो साड़ी के लुक को और भी आकर्षक बनाता है। इस कॉटन साड़ी की कुल लंबाई 6 यार्ड्स है, जिसे स्टाइल करना आपके लिए आसान हो सकता है। थोड़े हरे की टोन में आने वाले पीले रंग की यह साड़ी गर्मियों के मौसम में आपको एक ताजा और वाइबरेंट लुक दे सकती है। इस साड़ी के पल्लू में लटकन भी लगे हुए हैं, जो इसे साधारण लुक को भी आकर्षक बनाते हैं।

    04
  • SGF11 Women's Kanjivaram Soft Cotton Linen Silk Saree

    यह कॉटन लिनन सिल्क साड़ी ऑफिस से लेकर किसी कैजुअल सेरेमनी या फिर त्योहार पर पहनने के लिए भी उपयुक्त हो सकती है। इस साड़ी की कुल लंबाई 5.50 मीटर है और इसके साथ 0.80 मीटर लंबा ब्लाउज पीस दिया गया है। इसका ब्लाउज भी आपको प्रिंटेड डिजाइन में मिलता है। वहीं, यह कॉटन लिनन साड़ी ज़री के साथ बनाए गए दो रंग वाले बॉर्डर के साथ आती है। इस साड़ी में क्रीम, स्लेटी, लेवेंडर, गुलाबी, पिस्ता ग्रीन और पीला जैसे कई अलग-अलग रंग के विकल्प भी मिल सकते हैं। हल्का और हवादार फैब्रिक से बनाई गई इस साड़ी में जेक्वार्ड वोवेन स्टाइल मिलता है, जो आपको एक क्लासी फॉर्मल लुक भी दे सकता है। इस साड़ी के साथ पर्ल ज्वेलरी पेयर की जा सकती है।

    05

ऑफिस में साड़ी के साथ कौन-सी एक्सेसरीज पेयर करें?

ऑफिस जैसी फॉर्मल जगह पर हमें अपने कपड़ों के साथ ही एक्सेसरीज का भी खास ख्याल रखना चाहिए। ज्यादा भारी ज्वेलरी या कोई अन्य एक्सेसरीज हमारे लुक को खराब कर सकती है। ऐसे में अगर आप ऑफिस में साड़ी पहनकर जा रही हैं, तो उसके साथ आप कम-से-कम एक्सेसरीज को पेयर कर सकती हैं। कॉटन और Linen Sarees के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी काफी अच्छी लगती है। इसके लिए आप कानों में छोटी झुमकियां या फिर बालियां और हाथ में ब्रेसलेट पहन सकती हैं। वहीं, थोड़ा देसी टच देने के लिए आप चाहें तो नाक में छोटी-सी नोज़पिन भी पहन सकती हैं। इसके अलावा अगर आप साड़ी के साथ एक फॉर्मल लुक चाहती हैं, तो आप कानों में स्टड्स और हाथ में एक एनालॉग घड़ी पहनकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। ऑफिस में साड़ी के साथ आपको आरामदायक फुटवियर ही पहनने चाहिए, ताकी आप साड़ी को आसानी से कैरी करके चल सकें। इसलिए, आप साड़ी के साथ फ्लैट्स, जूतियां या फिर कोल्हापुरी चप्पलें भी पहन सकती हैं। बात करें, बैग की तो साड़ियों के साथ आप ऑफिस में टोट बैग कैरी कर सकती हैं, जिसमें आपका जरूरत का सामान आसानी से फिट हो सके।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • ऑफिस के लिए सबसे आरामदायक साड़ी कौन सी है?
    +
    ऑफिस के लिए Cotton Sarees और लिनन साड़ियां सबसे आरामदायक होती हैं। इनका फैब्रिक काफी हल्का और हवादार होता है, जो ऑफिस के लिए उपयुक्त रहता है।
  • ऑफिस के लिए साड़ी का रंग कैसा होना चाहिए?
    +
    ऑफिस में हल्के और गहरे, दोनों रंग की साड़ियां पहनी जा सकती हैं। हालांकी, आपको बहुत भड़कीले रंगों से बचना चाहिए, क्योंकि ये आपके लुक को ऑफिस में खराब कर सकते हैं।
  • ऑफिस के लिए साड़ी को कैसे स्टाइल करें?
    +
    ऑफिस के लिए साड़ी को कम से कम एक्सेसरीज और आरामदायक ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं, आप साड़ी के साथ आरामदायक फुटवियर का चुनाव करें।
  • क्या मैं ऑफिस में सिल्क की साड़ी पहन सकती हूँ?
    +
    हां, आप ऑफिस में सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं, लेकिन सुनिश्चित करें कि यह बहुत भारी या चमकदार न हो। इसके लिए हल्के रंग और वर्क वाली सिल्क साड़ी पहनी जा सकती है।