आजकल कॉटन कुर्तियों का अलग ही बोलबाला है और उसमें भी प्रिंटेड कॉटन कुर्तियों का ट्रेंड तो दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जाहिर है प्रिंटेड कॉटन कुर्ती सेट्स आप एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है। ऑफिस जाना हो, कैजुअल आउटिंग हो या फिर कोई खास फंक्शन या पार्टी हो, प्रिंटेड कॉटन कुर्तियां हर अवसर के लिए परफेक्ट विकल्प हो सकती हैं। कॉटन कुर्तियों में आपको अलग-अलग प्रिंट जैसे फ्लोरल, ब्लॉक, बुटीक, ट्रेडिशनल और मॉडर्न प्रिंट्स मिल जाएंगे, लेकिन सवाल यह है कि इनमें से आजकल कौन-से प्रिंट्स वाली कॉटन कुर्ती सेट्स ज्यादा ट्रेंड में हैं? तो आपके इस सवाल का जवाब देने के लिए हमने नीचे कुछ प्रिंटेड कॉटन कुर्ती सेट्स के विकल्प दिए हैं, जो इन दिनों स्टाइल स्ट्रीट की दुनिया में काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। तो आइए बिना किसी देरी इन कुर्तियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
फ्लोरल प्रिंट्स की सादगी और ट्रेंडी लुक
फ्लोरल प्रिंट्स फैशन की दुनिया में सालों से अपनी पकड़ बनाए हुए हैं और आज भी फ्लोरल डिजाइनों की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। पहले जहां साड़ियों पर फ्लोरल प्रिंट्स का कमाल देखा जाता था, तो वहीं अब कॉटन कुर्तियों पर भी फ्लोरल प्रिंट का तालमेल हर किसी को पसंद आता है। फ्लोरल प्रिंट वाली कुर्तियां सादगी के साथ-साथ आकर्षक लुक भी देती है। यही कारण है कि फ्लोरल प्रिंट वाली कॉटन कुर्तियों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। फ्लोरल प्रिंट वाली कुर्तियों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे हर उम्र और हर बॉडी टाइप की महिलाएं व लड़कियां पहन सकती हैं। ऑफिस जाना हो या कैजुअल आउटिंग या फिर डेली वियर के लिए पहनना हो, फ्लोरल प्रिंट वाली कॉटन कुर्ती सेट्स हर अवसर के लिए परफेक्ट विकल्प बन जाती है। वहीं गर्मियों के मौसम में पहनने के लिए तो यह एक परफेक्ट विकल्प माना जाता है।