क्या आप भी एक कामकाजी महिला हैं और अपने लिए ऑफिस जाने के लिए एक स्टाइलिश और आरामदायक आउट्फिट ढूंढ रही हैं? वैसे यह तो सच है कि आज की आधुनिक और आत्मनिर्भर महिलाएं सिर्फ अपने काम में ही नहीं, बल्कि अपने पहनावे में भी परफेक्शन चाहती हैं। क्योंकि ऑफिस अब सिर्फ एक काम करने की जगह नहीं रह गया है, बल्कि यह आपकी पर्सनैलिटी और स्टाइल का आइना भी बन चुका है। तो क्यों ना उन ट्रेंडी आउट्फिट को ट्राई किया जाए जो आपको प्रोफेशनल के साथ-साथ फैशनेबल भी दिखा सके? स्टाइल स्ट्रीट में आज हम ऑफिस वियर फैशन में नए-नए ट्रेंड्स के स्टाइलिश आउट्फिट को लेकर आएं हैं जो लेटेस्ट डिजाइन में मिल रहे हैं जो आपके डेली वर्क लुक को नया अंदाज़ देंगे और आपकी स्टाइल स्टेटमेंट को भी मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं। अब हर दिन एक ही जैसे कपड़े पहनना छोड़ कर आप इन कंफर्टेबल और प्रोफेशनल लुक के कॉम्बिनेशन वाले आउट्फिट को ट्राई कर सकती हैं जो आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाने का काम कर सकता है।
ऑफिस जाने के लिए कौन-कौन से आउटफिट ट्रेंड में हैं?
ऑफिस जाने के लिए ट्रेंडिंग आउटफिट की तलाश कर रही हैं? तो आपको बता दें आजकल प्रोफेशनल महिलाओं के बीच सिर्फ फॉर्मल कपड़ों तक का फैशन ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसमें भी कई स्टाइल की झलक दिखाई दे सकती है। जैसे अगर आप सिंपल लेकिन क्लासी लुक चाहती हैं तो हल्के फैब्रिक वाले स्ट्रेट कुर्ते और मैचिंग पैंट्स आपको स्मार्ट और कंफर्टेबल लुक दे सकते हैं। साथ में एक हल्का दुपट्टा या स्कार्फ स्टाइल बढ़ा सकता है। वहीं, ढीली पलाज़ो और टक-इन शर्ट का कॉम्बिनेशन आजकल काफी ट्रेंड में है। यह लुक प्रोफेशनल के साथ-साथ थोड़ा सा स्टाइलिश भी लगता है। मोनोटोन ड्रेस के ऊपर फॉर्मल ब्लेज़र पहनने से आपको कॉर्पोरेट और स्मार्ट लुक दोनों मिल सकते हैं। इसे आप मिटिंग्स या प्रेजेंटेशन डे पर पहन सकती हैं। साथ ही, सॉलिड कलर के टॉप्स को वेल-फिटेड ट्राउज़र्स के साथ पेयर करके, साथ में बेल्ट और हल्का ज्वेलरी लुक को और भी निखार सकता है। आजकल को-ऑर्डिनेटेड Outfits भी काफी Trend में है यानी टॉप और बॉटम का मैचिंग सेट आज की वर्किंग वूमन की पहली पसंद बन चुकी है। ये देखने में भी प्रोफेशनल लगते हैं और पहनने में भी बेहद आरामदायक होते हैं।
Loading...
ऑफिस वियर आउटफिट को स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स।
ऑफिस ड्रेसिंग का मतलब सिर्फ फॉर्मल कपड़े पहनना नहीं होता, बल्कि यह आपके प्रोफेशनलिज्म के साथ-साथ आपकी पर्सनैलिटी को भी दर्शाता है। सही तरीके से स्टाइल किया गया ऑफिस वियर न सिर्फ आपको स्मार्ट लुक देता है, बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। जैसे;
- स्मार्ट फिटिंग का ध्यान: सबसे ज़रूरी बात, आपका आउटफिट अच्छी फिटिंग का होना चाहिए। बहुत टाइट या बहुत ढीले कपड़े आपके लुक को बिगाड़ सकते हैं। वेल-फिटेड शर्ट, ट्राउज़र्स या कुर्ता-पैंट सेट आपको एक साफ-सुथरा और प्रोफेशनल लुक दे सकता है।
- सॉलिड और न्यूट्रल कलर्स: ऑफिस के लिए हल्के रंग जैसे सफेद, बेज, ग्रे, ब्लू या पेस्टल शेड्स बेहतर रहते हैं। ये रंग प्रोफेशनल लगते हैं और ज्यादा ध्यान नहीं खींचते, जिससे आपका लुक संतुलित बना रहता है।
- एक्सेसरीज़ मिनिमल: ऑफिस वियर में भारी ज्वेलरी से बचें। एक सिंपल वॉच, स्टड इयररिंग्स और एक हल्की चैन ही काफी है। बैग भी क्लासी और फॉर्मल होना चाहिए, जैसे लेदर हैंडबैग या टोट बैग।
- फुटवियर का चुनाव: ऑफिस के लिए फ्लैट्स, बैलेरीना, लोफर्स या किटन हील्स चुन सकती हैं। वे न केवल आरामदायक होते हैं बल्कि आपके लुक को कंप्लीट भी कर सकते हैं।
- हेयरस्टाइल और मेकअप: बालों को स्लीक पोनीटेल, लो बन या साफ-सुथरे खुले बाल रखें। मेकअप हमेशा नैचुरल रखें, हल्का काजल, न्यूड लिपस्टिक और थोड़ा बेस पाउडर ही काफी है।
इन्हें भी पढ़ें -
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...