पार्टी हो या शादी यो हो कोई त्योहार आपकी साड़ी के साथ जचने के लिए एक अच्छी डिजाइन वाला ब्लाउज काफी जरूरी होता है। वैसे तो आजकल लगभग हर तरह की साड़ियों के साथ मैचिंग ब्लाउज पीस मिलता ही है, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि साड़ी के साथ आने वाला ब्लाउज आपके फैशन से मेल नहीं खाता या ब्लाउज सिलवाने का समय भी नहीं मिलता; ऐसे में करें तो क्या करें? चिंता की बात नहीं है क्योंकि आपकी Fancy Saree के साथ मेल खाने वाले कुछ Blouse Designs की जानकारी हम आपको देंगे। रेडीमेड स्टाइल वाले ये ब्लाउज आसानी से अलग-अलग तरह की साड़ियों के साथ मैच करके पहने जा सकते हैं और इनके साथ आप अपने स्टाइल स्ट्रीट में आधुनिक फैशन का तड़का लगा सकती हैं। इन ब्लाउज को आप नेट, शिफॉन, जॉर्जेट, कॉटन और लिनेन मटेरियल से बनी साड़ियों के साथ पहनकर शादी, पार्टी या किसी त्योहार पर अपने लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।
अवसर के अनुसार फैंसी साड़ी के लिए ब्लाउज डिज़ाइन कैसे चुनें?
- पार्टी- अगर आपको किसी पार्टी में साड़ी पहनकर जानी है तो इसके लिए आप बैकलेस, वी-नेक, डीप-बैक और ऑफ शोल्डर स्टाइल वाले ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं। ऑफिस की पार्टी, कॉक्टेल पार्टी या किसी गेट टुगेदर के लिए आप एक फैंसी डिजाइन वाली साड़ी पहनने वाली हैं तो इसके लिए आप थोड़े आधुनिक डिजाइन वाला ब्लाउज चुन सकती हैं। वहीं, आप चाहें तो साड़ी से मिक्स-मैच करके भी ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं। हल्की डिजाइन वाली साड़ी के साथ भारी डिजाइन वाला ब्लाउज और भारी डिजाइन वाली साड़ी के साथ सिंपल डिजाइन वाला ब्लाउज काफी सूट करेगा। Party Blouse के लिए आप इंडो वेस्टर्टन लुक विकल्पों के साथ भी जा सकती हैं।
- त्योहार- त्योहार पर दो तरह का लुक कैरी किया जा सकता है, या तो परंपरिक या तो आधुनिक और दोनों के लिए ही आपको तरह-तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज मिल जाएंगे। आप सिल्क, कॉटन या लिनने जैसी पारंपरिक साड़ियों के साथ स्लीवलेस, 3/4 लेंथ या फुल लेंथ बाजू वाले ब्लाउज पहन सकती हैं। वहीं, अगर आपको किसी साधारण सी दिखने वाली साड़ी के लुक को थोड़े हेवी लुक की तरह स्टाइल करना चाहती हैं तो आप इनके साथ हेवी कढ़ाई वाला या मिरर वर्क वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। वहीं, अगर आपको किसी त्योहार पर थोड़ा आधुनिक लुक चाहिए तो हॉल्टेर नेक, स्वीटहार्ट नेक या डीप बैक वाला ब्लाउज पहन सकती है।
- शादी- इंगेजमेंट हो, संगीत हो, हल्दी, मेहंदी या रिसेप्शन जैसे शादी के फंक्शन इसमें अगर आप साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो इनके लिए आप थोड़ी आधुनिक डिजाइन वाले ब्लाउज का चयन कर सकती हैं। स्लीवलेस या काउल नेक वाले ब्लाउज आपकी साड़ी के साथ काफी मैच कर सकते हैं। वहीं, पीछे की तरफ डोरी या नेट डिजाइन में आने वाले ब्लाऊज भी आपको एक प्यारा लुक देने में मदद करेंगे। आप चाहे तो इन अवसरों पर बैकलेस ब्लाुज भी पहन सकती हैं।
Top Five Products
SALWAR STUDIO Embroidered V Neck Long Sleeves Readymade Saree Blouse
जॉर्जेट मटेरियल से बनाया गया यह ब्लाउज आपकी किसी भी सिंपल डिजाइन वाली साड़ी में जान डाल सकता है। व्हाइट, पिंक और ग्रीन कलर के कॉम्बिनेशन में आने वाले इस ब्लाउज का लुक काफी स्टाइलिश और क्लासी है। इसमें आपको V-Neck स्टाइल वाला गला और फुल लेंथ की स्लीव मिलेगी, जिस वजह से यह पारंपरिक या आधुनिक दोनों तरह की साड़ियों के साथ आसानी से सूट कर सकता है। पीछे की तरफ इस ब्लाउज में हुक दिया गया है जिसकी मदद से इसे आप आसानी से पहन सकेंगी और इसमें अंदर की तरफ कॉटन का अस्तर दिया गया है। यह ब्लाउज किसी भी तरह की सॉलिड प्रिंट वाली साड़ी के साथ काफी सूट करेगा और इसे आप किसी स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं।
01
Swtantra Women Maroon Solid Satin Halter Saree Blouse
सॉलिड प्रिंट वाला यह ब्लाउज साटन मटेरियल से बना है और इसमें हॉल्टर स्टाइल वाला गला दिया गया है। स्लीवलेस डिजाइन वाले इस ब्लाज की बैक भी काफी आधुनिक लुक वाली है और इसमें पीछे की तरफ डोरी वाली डीटेल दी गई है। मरून कलर का यह Halter Neck ब्लाउज अलग-अलग तरह की साड़ियों के साथ मैच करेक पहना जा सकता है और इसे आप किसी भारी काम वाली साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। इस ब्लाउज को साड़ी के अलावा किसी स्कर्ट, प्लाजो या पैंट के साथ भी मैच करके पहना जा सकता है।
02
MONRI Woven Design Jamdani Backless Saree Blouse
ग्रीन कलर की वोवेन डिजाइन में आने वाला यह बैकलेस ब्लाउज कॉटन मटेरियल से बना है जिसमें आपको रेगुलर लेंथ की स्लीव्स मिल जाएंगी। जामदनी मोटिफ के साथ आने वाले इस ब्लाउज में पीछे की तरफ हुक व डोरियां दी गई हैं, जिनकी मदद से इसे आसानी से पहना जा सकता है। वी-नेक डिजाइन वाले इस ब्लाउज के गले और बाजुओं पर गोटे का काम किया गया है जो इसे एक भारी लुक दे रहा है। सिंपल डिजाइन वाली कॉटन या सिल्क साड़ी के साथ यह Backless Blouse काफी सूट करेगा और इसे अलग-अलग तरह से स्टाइल किया जा सकता है।
03
SALWAR STUDIO Women Taffeta Silk Readymade Saree Blouse
अगर आप अपनी हेवी सिल्क या शिफॉन साड़ियों को एक अलग तरह से स्टाइल करना चाहती हैं तो सॉलिड प्रिंट वाला यह रेडीमेड ब्लाउज काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। तफता मटेरियल से बनाए गए इस ब्लाउज में यू-नेक दी गई है और इसमें आपको हुक क्लोजर मिल जाएगा। यह Sleeveless Blouse दिखने में भले ही सिंपल लगे, लेकिन यह आपकी साड़ी को एक काफी प्यारा लुक दे सकता है। इसे आप किसी भी तरह की भारी डिजाइन वाली साड़ी के साथ आसानी से मैच करके पहन सकेंगी। यह ब्लाउज पर्पल, रेड, ग्रीन, ब्लैक, टील, मरून, ऑफ व्हाइट, गोल्ड, पिंक, ग्रे, नेवी ब्लू और ऑलिव जैसे रंगों के विकल्पों में आपको मिल जाएगा।
04
SALWAR STUDIO V Neck Embellished Sleeveless Readymade Saree Blouse
एंबेलेश्ड डिजाइन वाला यह ब्लैक कलर का ब्लाउज काफी हेवी लुक वाला बै और इसमें आपको वी-नेक मिलेगी। स्लीवलेस डिजाइन वाले इस ब्लाउज में हुक क्लोजर दिया गया है और इसकी बैक भी वी शेप में ही है जो डोरी के साथ आती है। इसमें आपको ब्लैक के अलावा गोल्ड और सिल्वर रंग का भी विकल्प मिल जाएगा। यह Readymade Blouse किसी भी सिंपल या हल्के रंग वाली साड़ी के साथ मैच करके पहना जा सकता है। वहीं, इसे आप किसी स्कर्ट, लहंगे या पैंट के साथ भी स्टाइल कर सकती है। सॉलिड प्रिंट वाली साड़ी के साथ यह ब्लाउज काफी सूट करेगा।
05
फैंसी ब्लाउज डिज़ाइन को कैसे एक्सेसराइज़ करें?
आपके फैंसी ब्लाउज के लुक को बढ़ाने के लिए उसे सही तरह से ऐक्सेसराइज करना काफी जरूरी होगा और इसके लिए आप तरह-तरह की ज्वेलरी और हेयर स्टाइल का इस्तेमाल कर सकती हैं। वी-नेक डिजाइन ब्लाउज के साथ चोकर नेकलेस और भारी झुमके काफी सूट करेंगे। वहीं अगर आपने स्लीवसेल डिजाइन वाला Saree Blouse पहना है तो इसके साथ बाजूबंद पहना जा सकता है। बैकलेस डिजाइन वाली ब्लाउज की सुंदरता को निखारने के लिए आप बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं, क्योंकि ये आपके ब्लाउज की डिजाइन को सही तरह से दिखाने में मदद करेगा। आप फुल स्लीव लेंथ वाले ब्लाउज को थोड़ी भारी रिंग्स के साथ पहन सकती हैं। अगर आपकी ब्लाउज की डिजाइन काफी सिंपल है तो उसके साथ आप थोड़ी हेवी ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखना काफी जरूरी है कि ब्लाउज के साथ-साथ साड़ी के कलर, डिजाइन और लुक को भी समझकर सही ऐक्सेसरीज का चुनाव करना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।