आपके हर लुक को पूरा करने के लिए एक हैंडबैग का होना काफी जरूरी होता है। ऐसे में बाजार में मिलने वाले इतने सारे हैंडबैग्स के प्रकार तो अलग होते ही हैं, साथ ही इनके दाम भी। लेकिन क्या आप जानते हैं यहां बताए जा रहे हैंडबैग्स के विकल्प के साथ न तो आपको बजट से बाहर जाना पड़ेगा और न ही ये फैशन की दुनिया से आउट होंगे। अलग-अलग स्टाइल, साइज और रंग में आने वाले ये हैंडबैग्स आसानी से आपके हर लुक के साथ पेयर हो सकते हैं। इन्हें आप चाहें तो ऑफिस, पार्टी या कहीं ट्रैवल करने के दौरान भी अपने साथ ले जा सकती हैं। वहीं Myntra पर इन Handbags की कीमत फिलहाल 499 रूपये तक और उससे कम है, कीमत में आगे आने बदलाव को लेकर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। तो अब देर किस बात की कर रही हैं, चलिए बढ़िया हैंडबैग्स को देखते हैं और उन्हें अपनी स्टाइल स्ट्रीट का एक हिस्सा बनाते हैं।
किफायती दाम में हैंडबैग्स के प्रकार
आपको बजट रेंज में रहते हुए कई प्रकार के हैंडबैग्स आसानी से मिल जाएंगे। आजकल बाजार में कई प्रकार के हैंडबैग्स उपलब्ध हैं। इनमें टोट, शोल्डर से लेकर कल्च और स्लिंग बैग तक के नाम शामिल हैं। अब चलिए एक-एक करके समझते हैं किस प्रकार के बैग को कहां कैरी किया जा सकता है और ये किस प्रकार के उद्देश्य के लिए उपयुक्त रहेंगे। सबसे पहले बात करते हैं Shoulder बैग की, इन बैग को आप अपने कंधे पर टांग कर आसानी से काफी सारा सामान इनमें फिट कर सकती हैं। आकर्षक डिजाइन में आने वाले ये बैग पार्टी या डेट नाइट पर ले जाने के लिए उपयुक्त रहते हैं। अब बात अगर टोट बैग की करें तो ये आपको कूल लुक देने का काम करते हैं। इन्हें ट्रैवलिंग से लेकर अपने आउटफिट को और भी स्टाइलिश दिखाने के लिए कैरी कर सकती हैं। अलग-अलग प्रिंट में आने वाले टोट Bags में आसानी से ज्यादा सामान रखा जा सकता है। सिर्फ प्रिंट ही नहीं इनमें आपको कई प्रकार का फैब्रिक भी देखने को मिल जाएगा। अब बात करें स्लिंग बैग की तो ये पार्टी, किसी आउटिंग, डेट या किसी फंक्शन में लेकर जाने के लिए उपयुक्त रहते हैं। इनका साइज छोटा होता है और इनमें जरूरत का सामान रख सकते हैं। सॉलिड से लेकर प्रिंटेंड हर तरह की वैरायटी में आसानी से मिलने वाले Sling Handbags में अलग-अलग तरह की चैन मिल जाती हैं। वहीं ये बैग आपके लगभग हर तरह के आउटफिट के साथ पेयर हो जाते हैं। कल्च बैग की बात करें तो इनका साइज काफी छोटा होता है और इन्हें पार्टी लुक को और भी बेहतर करने के लिहाज से ही डिजाइन किया जाता है।