पार्टी में ज्यादातर महिलाएं जंपसूट, ए-लाइन गाउन, बॉडीकॉन जैसे आउटफिट पहनना पसंद करती हैं, लेकिन जब भी बात आती है इनके साथ आरामदायक Stylish Footwear पहनने की, तो कई महिलाएं परेशान हो जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी परेशान हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां पर कुछ फुटवियर की जानकारी दी गई है, जिन्हें आप अलग-अलग कपड़ों के साथ आसानी से पहन सकती हैं। इनमें से कुछ सैंटल में गद्देदार फुटबेड का इस्तेमाल किया गया है, जो आरामदायक तो रहेंगे ही, साथ ही इनमें आपको अलग-अलग प्रकार के रंग और डिजाइन के विकल्प भी मिल जाएंगे। ये आपके स्टाइल स्ट्रीट का अहम हिस्सा भी बन सकते हैं। इन फुटवियर के साथ आप अपना पार्टी लुक पूरा कर सकती हैं।
पार्टी के लिए सही फुटवियर कैसे चुनें?
- आउटफिट के साथ मैच करें- अगर आप पार्टी में जाने के लिए फुटवियर लेने के बारे में सोच रही हैं, तो आप अपने आउटफिट के साथ मैच करते हुए फुटवियर का चयन कर सकती हैं। जैसे कि अगर आप पार्टी में हल्के रंग के कपड़े पहन रही हैं तो आप डार्क रंग की फुटवियर पहन सकती हैं, इसके अलावा, अगर आप गहरे रंग के आउटफिट पहनती हैं, तो आप इनके साथ आप सिमरी फुटवियर पहन सकती हैं, जो काफी सुंदर दिखेंगी।
- आरामदायक- फुटवियर में ये सबसे जरूरी चीज है। फुटवियर आरामदायक होने चाहिए, ताकि आप पार्टी में मजे से नाच-गाकर आनंद ले सकें। सैंडल लेते वक्त यह जरूर देखें कि ये किस मटेरियल से बनी हैं, इसके अलावा, इनमें गद्देदार फुटबेड हैं या नहीं ये भी देख ले, ताकि आप इन्हें आराम से पहन सकें।
- उचित ऊंचाई- अगर आप अपने लिए फुटवियर लेने के बारे में सोच रही हैं, तो आप अपने हिसाब से ऊंचाई का चुनाव कर सकती हैं, वैसे ब्लॉक हील सैंडल की उचाई 3 इंच हैं। इसके अलावा आप अलग-अलग हील वाली सैंडल को चुन सकती हैं, जिन्हे आप पहनकर पार्टी का मजा ले सकें।
- स्टाइल- अगर आप पार्टी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आप अलग-अलग प्रकार के हील को चुन सकती हैं, जैसे कि ब्लॉक हील्स,पेंसिल हील, प्लेटफॉर्म हील, वेज हील, जिन्हें आप अपने आउटफिट के साथ स्टाइल करके पहन सकती हैं, ये आपके लुक को आकर्षक बना सकती है।