बारिश के मौसम में ज़्यादातर महिलाएं ऐसे फुटवियर की तलाश करती हैं, जिन्हें वे एथनिक से लेकर जींस तक के साथ पहन सकें, साथ ही आरामदायक भी हों और फिसलने से भी रोकें। ऐसे में अगर आप भी कुछ इस प्रकार के Footwears की तलाश कर रही हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। दरअसल, यहां पर 5 फुटवियर की जानकारी दी गई है, जिन्हें आप बारिश के मौसम में अलग-अलग कपड़े के साथ आसानी से पहन सकती हैं। ये फुटवियर बारिश में आरामदायक तो रहेंगी ही, साथ ही इनमें आपको अलग-अलग प्रकार के रंग और डिजाइन के विकल्प मिल जाएंगे, जो आपके स्टाइल स्ट्रीट का अहम हिस्सा भी बन सकते हैं। इन फुटवियर के साथ आप अपना लुक पूरा कर सकती हैं।
मानसून के लिए फुटवियर चुनते समय ध्यान रखने योग्य बातें
- वाटर रेसिस्टेंट- अगर आप मानसून के दौरान पहनने के लिए फुटवियर लेने के बारे में सोच रही हैं, तो आप Water Resistant चप्पल ले सकती हैं। ये पानी के संपर्क में आने से जल्दी खराब नहीं होतीं, साथ ही इन्हें लंबे समय तक पहन सकती हैं।
- स्लिप रेसिस्टेंट- Monsoon में सबसे ज्यादा समस्या फिसलने की होती है। ऐसे में आप एक ऐसे फुटवियर का चयन कर सकती हैं, जो फिसलने से रोकने में मदद करे, जिसे आप आसानी से पहनकर चल सकेगीं।
- आरामदायक- यह सबसे जरूरी है कि आपका फुटवियर आरामदायक होना चाहिए, ताकि आपके पैर पूरे दिन आराम से रहें। आप यह जरूर देखें कि आप जो चप्पल ले रही हैं, उसमें गद्देदार फुटबेड का इस्तेमाल किया गया है या नहीं। गद्देदार फुटबेड एड़ी को चलते वक़्त आराम देता है।
- मटेरियल- बता दें कि मजबूत मटेरियल से बने फुटवियर टिकाऊ होते हैं। दरअसल, रबर, पीवीसी या वाटरप्रूफ मटेरियल से बने चप्पल लंबे समय तक चलते हैं। इनमें आपको कई प्रकार के रंग और डिजाइन मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। साथ ही इन मटेरियल से बने फुटवियर हल्के होते हैं, जिस वजह से बारिश के मौसम में आसानी से सूख जाते हैं।
मानसून में ऑफिस जाने के लिए कौन से फुटवियर बेहतर हैं?
- क्रॉक्स- बारिश के मौसम में अगर आप ऑफिस जाने के लिए आरामदायक और स्टाइलिश फुटवियर लेना चाहती हैं, तो Crocs बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इन्हें खासकर वाटर रेसिस्टेंट मटेरियल से बनाया जाता है, जिस वजह से यह जल्दी खराब नहीं होते और लंबे समय तक चल सकते हैं। इन्हें आप जींस के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं।
- रेनी बूट- इस प्रकार के फुटवियर मानसून में आपके पैरों को पूरी तरह से कवर करके सुरक्षित रखते हैं। साथ ही, आपको फिसलने से भी रोकते हैं। इन्हें आप ऑफिस के साथ ट्रैवल करने के लिए भी इस्तेमाल में ले सकती हैं।
- स्लिप ऑन सैंडल- अगर आप बारिश के मौसम में ऑफिस जाने के लिए स्टाइलिश चप्पल लेने के बारे में सोच रही हैं, तो आप स्लिप ऑन सैंडल ले सकती हैं। ये क्लासी लुक देने के साथ ही इन्हें आप हर प्रकार के कपड़ों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये फुटवियर पानी में भी सूखे रहते हैं और स्लिप भी नहीं करते, जिससे आप इसे आसानी से पहन सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।