Contrast Blouse: सिल्क साड़ियों के लिए देखें नए Designs!

अपनी सिल्क साड़ियों को कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन के साथ बनाएं और भी आकर्षक, रंगों का सही तालमेल आपको दिखा सकता है बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश।

Contrats Blouse Design: सिल्क साड़ियों के साथ करें पेयर
Contrats Blouse Design: सिल्क साड़ियों के साथ करें पेयर

सिल्क साड़ियां तो लगभग हर महिला की अलमारी में मिल जाती हैं। मगर, कई बार उन साड़ियों को बार-बार पहनकर हम बोर हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी सुंदर सिल्क साड़ियां है, मगर उन्हें कई बार पहनकर बोर हो चुकी हैं? तो आप उनके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पहनकर एक नया लुक पा सकती हैं। जी हां, साड़ी के साथ कंट्रास्ट रंग का ब्लाउज देखने में आकर्षक लगता है और आपकी पुरानी साड़ी को नया जैसा भी दिखा सकता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ सुंदर डिजाइन वाले कंट्रास्ट ब्लाउज के विकल्प लेकर आए हैं, जिन्हें आप Silk Saree के साथ पहन सकती हैं। ये Blouse आपको खूबसूरत रंग विकल्प में मिल जाएंगें, जिन्हें आप अपनी साड़ी के अनुसार चुन सकती हैं। अलग-अलग सिल्क साड़ियों के लिए इनमें कई प्रकार के फैब्रिक और डिजाइन के विकल्प भी मौजूद हैं, जिन्हें अपनी स्टाइल वॉल्ट में शामिल करके आप खुद को किसी खास अवसर के लिए तैयार कर सकती हैं। बता दें कि, ये ब्लाउज रेडीमेड स्टाइल में आते हैं, जिस वजह से आपको इन्हें सिलवाने की झंझट भी नहीं करनी पड़ेगी।

सिल्क साड़ियों के साथ मैच करें कंट्रास्ट ब्लाउज

जहां साड़ी के साथ मिलने वाले ब्लाउज में आपको रंग या डिजाइन की चिंता नहीं करनी पड़ती है। वहीं, अपनी सिल्क साड़ी के साथ जब आप कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर करती हैं, तो आपको साड़ी के रंग और उसके डिजाइन का ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में आप कुछ सामान्य रंग की सिल्क साड़ियों के साथ कुछ इस तरह के Contrast Blouse पहन सकती हैं-

  • लाल सिल्क साड़ी: आप इसे हरे, नीले, या सुनहरे रंग के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। ये रंग लाल रंग को उभारते हैं और साड़ी को एक शाही लुक देते हैं।
  • नीली सिल्क साड़ी: इसे नारंगी, गुलाबी, या पीले रंग के ब्लाउज के साथ पहना जा सकता है। ये रंग नीले रंग को कॉम्प्लीमेंट करते हैं और साड़ी को एक चटकदार लुक देते हैं।
  • पीली सिल्क साड़ी: आप इसे बैंगनी, नीले, या लाल रंग के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। ये रंग पीली साड़ी को एक क्लासिक और एलिगेंट बनाने में मदद करते हैं।
  • गुलाबी सिल्क साड़ी: इसे हरे, नीले, या सुनहरे रंग के ब्लाउज के साथ पहना जा सकता है। ये रंग गुलाबी रंग को उभारते हैं और साड़ी को एक फ्रेश और ताजगी भरा एहसास देते हैं।
  • हरी सिल्क साड़ी: आप इसे गुलाबी, नारंगी, या लाल रंग के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। ये रंग हरी साड़ी को एक आकर्षक और स्टाइलिश दिखाते हैं।

Top Five Products

  • Studio Shringaar Women Silky Brocade Saree Blouse

    मुलायम बनारसी ब्रौकेड फैब्रिक से बना यह ब्लाउज सिल्क साड़ी के साथ पहनने पर खूबसूरत लग सकता है। इस ब्लाउज में अंदर कॉटन फैब्रिक का अस्तर लगा हुआ है, जिस वजह से यह त्वचा पर चुभता नहीं है और आरामदायक रहता है। इसमें कोहनी तक की लंबाई में आने वाली आस्तीनें दी गई हैं। यह ब्लाउज क्लासी बोट नेकस्टाइल में आता है, जो साड़ी के साथ पहनने पर मॉर्डन टच दे सकता है। इसका मरून रंग देखने में आकर्षक है और साथ ही इसमें गोल्ड, नारंगी, गुलाबी, रामा ग्रीन, रानी, लाल, वाइन, पिस्ता जैसे रंगों के विकल्प भी मिल सकते हैं। इस ब्लाउज में पीछे की तरफ हुक और काज दिए गए हैं। यह Readymade Blouse सुंदर गोल्डन मोतिफ वर्क के साथ आता है, जो सिल्क साड़ी की खूबसूरती को निखार सकता है। बेहतर फिटिंग के लिए इस ब्लाउज में मार्जिन दिया गया है, ताकी ढ़ीला या कसा होने पर इसे आप अपने साइज के अनुसार फिट कर सकें।

    01
  • Pujia Mills Women's Phanotm Silk Floral Sleeveless Saree Blouse

    आकर्षक फ्लोरल पैटर्न में आने वाला यह ब्लाउज किसी प्लेन या फिर हल्के बॉर्डर वर्क वाली सिल्क साड़ी के साथ पहना जा सकता है। इसका कई रंगों वाला सुंदर डिजिटल प्रिंट आपको एक यंग और आकर्षक लुक दे सकता है। इसमें आरामदायक रेगुलर फिट मिलता है, जो आपकी बॉडी पर ज्यादा चिपकता नही है। वहीं, इस ब्लाउज को फैंटम सिल्क फैब्रिक से बनाया गया है, जो कि चमकदार और आरामदायक रहता है। इस ब्लाउज की लंबाई कमर तक आती है और साथ ही इसका गहरा वी-आकार वाला गला इसे ट्रेंडी बनाता है। यह ब्लाउज आपको कई अन्य रंग और फ्लोरल पैटर्न में मिल सकता है, जिसे आप अपनी साड़ी के अनुसार चुन सकती हैं। इसमें वी-गले के साथ ही स्लीवलेस स्टाइल दिया गया है, जिसे पहनकर आप क्लासी और मॉर्डन दिख सकती हैं। यह एक पैडेड ब्लाउज है और इसमें पीछे की तरफ हुक व काज के साथ ही सुंदर डोरी दी गई है।

    02
  • SIRIL Readymade Saree Blouse for Women

    यह रेडीमेड ब्लाउज सिल्क ब्लेंड मटेरियल से बना है, जो आपकी सिल्क साड़ी के साथ पहनने पर अच्छी तरह मैच हो सकता है। इस ब्लाउज में गहरे हरे के साथ-साथ काला, नेवी ब्लू, रानी, लाल, सफेद, वाइन और पीला रंग का विकल्प भी मिल सकता है। इसमें स्टाइलिश स्लीवलेस डिजाइन मिलता है, मगर इसमें अलग से स्लीव दी गई हैं जिन्हें आप ब्लाउज में सिलवा सकती हैं। यह Silk Blouse खूबसूरत स्वीटहार्ट नेकस्टाइल में आता है, जिसके साथ एक सुंदर चोकर पहना जा सकता है। इस ब्लाउज में डीप बैक डिजाइन मिलता है, जो बोल्ड अवतार के लिए अच्छा हो सकता है। इसमें पीछे की तरफ डोरी लगी हुई है, जिसे आप अपने हिसाब से कसकर या ढीला छोड़कर बांध सकती हैं। वहीं, यह ब्लाउज हुक और काज के साथ आता है। यह एक पैडेड ब्लाउज है और इसका सिल्क ब्लेंड फैब्रिक लंबे समय तक चल सकता है।

    03
  • JISB Women's Raw Silk Readymade Saree Blouse

    अगर आपकी सिल्क साड़ी पर भारी काम किया गया है, तो आप उसे इस तरह के सॉलिड पैटर्न वाले कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। यह ब्लाउज बनारसी ब्रौकेड मटेरियल से बना है, जो काफी चमकदार होने के साथ ही आरामदायक हो सकता है। इसमें 34 से लेकर 50 तक के अलग-अलग साइज विकल्प मिल सकते हैं। वहीं, इस ब्लाउज में इंक ब्लू, हल्का गुलाबी, सफेद, गहरा गुलाबी, हल्का बेज, नेवी, काला, मरून, पीला और लाल रंग के विकल्प मिल सकते हैं। यह एक नॉन-पैडेड ब्लाउज है और इसके अंदर सूती कपड़े का अस्तर लगा हुआ है। इसका आगे और पीछे दोनों तरफ का गला गोल है, जिसमें पीछे हुक और काज भी दिए गए हैं। इस ब्लाउज में कोहनी तक की लंबाई में आने वाली आस्तीनें दी गई हैं। यह ब्लाउज 1 इंच तक के मार्जिन के साथ आता है, ताकी इसे आप अपने हिसाब से फिट भी कर सकें।

    04
  • Pujia Mills Women's Phantom Silk Floral Half Sleeve Saree Blouse

    खूबसूरत ज़री सिक्वेन और एंब्राइडरी के काम के साथ आने वाला यह ब्लाउज आपकी सिल्क साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा सकता है। यह एक आधी आस्तीनों वाला ब्लाउज है, जो कि गोल आकार वाले गले के साथ आता है। इसमें 32, 34, 36 और 38 तक के साइज विकल्प मौजूद हैं। वहीं, इस ब्लाउज को आरामदायक फैंटम सिल्क फैब्रिक से बनाया गया है। इसका घना और गोल्डन रंग का सुंदर एंब्राइडरी वर्क इस ब्लाउज को देखने में आकर्षक बनाता है। इसमें गुलाबी के साथ ही काला, गहरा गुलाबी, गाजरी, गोल्डन, हरा, मरून, बैंगनी, रामा, लाल, रॉयल ब्लू और वाइलेट रंगों का विकल्प भी मिल सकता है। यह Saree Blouse सामने की तरफ हुक और काज के साथ आता है। इस ब्लाउज का पीछे के गला गहरे डिजाइन में आता है और इसमें डोरी भी लगी हुई हैं। रेगुलर फिट और वॉवेन वेव फैब्रिक की वजह से यह ब्लाउज शरीर पर अच्छी तरह फिट हो सकता है।

    05

कंट्रास्ट ब्लाउज के लिए एक्सेसरीज कैसे चुनें?

Contrast Blouse: सिल्क साड़ियों के लिए देखें नए Designs!

किसी भी कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ एक्सेसरीज का चयन करते समय आपको साड़ी के रंग और पैटर्न को ध्यान में रखना चाहिए। वहीं, आप ब्लाउज के डिजाइन और पैटर्न पर भी गौर करते हुए अपने लिए सही एक्सेसरीज का चुनाव कर सकती हैं-

  • कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ एक्सेसरीज चुनते वक्त उसे ब्लाउज या फिर साड़ी के रंग से मैच करते हुए लेना चाहिए।
  • अगर ब्लाउज पर भारी कढ़ाई है, तो एक्सेसरीज कम रखें। वहीं, अगर ब्लाउज प्लेन या हल्के वर्क वाला है, तो स्टेटमेंट एक्सेसरीज पहन सकती हैं।
  • इसके अलावा, औपचारिक मौकों पर आप स्टेटमेंट ज्वेलरी और क्लच ले सकती हैं। अनौपचारिक अवसरों के लिए आप साधारण एक्सेसरीज का चुनाव कर सकती हैं।
  • अगर आपका ब्लाउज आस्तीनों वाला है, तो हाथ में चूड़ी या फिर कंगन का सेट पहन सकती हैं। Sleeveless Blouse के साथ स्टेटमेंट कंगन पहनें।
  • ब्लाउज नेकलाइन वाला है, तो उसके साथ स्टेटमेंट हार पहन सकती हैं। वहीं, बिना नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ साधारण हार अच्छा लगता है।
  • आप अपने साड़ी या फिर ब्लाउज के रंग से मेल खाने वाले झुमके पहन सकती हैं। इसके अलावा, कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ स्टेटमेंट क्लच क्लासी लग सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ कौन सी साड़ी सबसे अच्छी लगती है?
    +
    सिल्क साड़ियों के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज सुंदर लगते हैं, खासकर बनारसी और कांजीवरम साड़ियों के साथ इस तरह के ब्लाउज आकर्षक लग सकते हैं।
  • कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन में क्या नया है?
    +
    आजकल, हाई नेक, बैकलेस और पफी स्लीव्स वाले कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन चलन में हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप सिल्क साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
  • क्या मैं प्लेन साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पहन सकती हूं?
    +
    हां, एक प्लेन साड़ी को एक आकर्षक कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनने से वह और भी खूबसूरत दिखती है। इसे आप मॉर्डन और एलिगेंट लुक के लिए आजमा सकती हैं।