सिल्क साड़ियां तो लगभग हर महिला की अलमारी में मिल जाती हैं। मगर, कई बार उन साड़ियों को बार-बार पहनकर हम बोर हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी सुंदर सिल्क साड़ियां है, मगर उन्हें कई बार पहनकर बोर हो चुकी हैं? तो आप उनके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पहनकर एक नया लुक पा सकती हैं। जी हां, साड़ी के साथ कंट्रास्ट रंग का ब्लाउज देखने में आकर्षक लगता है और आपकी पुरानी साड़ी को नया जैसा भी दिखा सकता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ सुंदर डिजाइन वाले कंट्रास्ट ब्लाउज के विकल्प लेकर आए हैं, जिन्हें आप Silk Saree के साथ पहन सकती हैं। ये Blouse आपको खूबसूरत रंग विकल्प में मिल जाएंगें, जिन्हें आप अपनी साड़ी के अनुसार चुन सकती हैं। अलग-अलग सिल्क साड़ियों के लिए इनमें कई प्रकार के फैब्रिक और डिजाइन के विकल्प भी मौजूद हैं, जिन्हें अपनी स्टाइल वॉल्ट में शामिल करके आप खुद को किसी खास अवसर के लिए तैयार कर सकती हैं। बता दें कि, ये ब्लाउज रेडीमेड स्टाइल में आते हैं, जिस वजह से आपको इन्हें सिलवाने की झंझट भी नहीं करनी पड़ेगी।
सिल्क साड़ियों के साथ मैच करें कंट्रास्ट ब्लाउज
जहां साड़ी के साथ मिलने वाले ब्लाउज में आपको रंग या डिजाइन की चिंता नहीं करनी पड़ती है। वहीं, अपनी सिल्क साड़ी के साथ जब आप कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर करती हैं, तो आपको साड़ी के रंग और उसके डिजाइन का ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में आप कुछ सामान्य रंग की सिल्क साड़ियों के साथ कुछ इस तरह के Contrast Blouse पहन सकती हैं-
- लाल सिल्क साड़ी: आप इसे हरे, नीले, या सुनहरे रंग के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। ये रंग लाल रंग को उभारते हैं और साड़ी को एक शाही लुक देते हैं।
- नीली सिल्क साड़ी: इसे नारंगी, गुलाबी, या पीले रंग के ब्लाउज के साथ पहना जा सकता है। ये रंग नीले रंग को कॉम्प्लीमेंट करते हैं और साड़ी को एक चटकदार लुक देते हैं।
- पीली सिल्क साड़ी: आप इसे बैंगनी, नीले, या लाल रंग के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। ये रंग पीली साड़ी को एक क्लासिक और एलिगेंट बनाने में मदद करते हैं।
- गुलाबी सिल्क साड़ी: इसे हरे, नीले, या सुनहरे रंग के ब्लाउज के साथ पहना जा सकता है। ये रंग गुलाबी रंग को उभारते हैं और साड़ी को एक फ्रेश और ताजगी भरा एहसास देते हैं।
- हरी सिल्क साड़ी: आप इसे गुलाबी, नारंगी, या लाल रंग के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। ये रंग हरी साड़ी को एक आकर्षक और स्टाइलिश दिखाते हैं।