ऑफिस जाना हो या किसी फैमिली फंक्शन में शामिल होना हो, कुर्ता सेट एक ऐसा आउटफिट होता है, जिसे आप कहीं भी पहना जा सकता है। खासकर गर्मी के मौसम में ये काफी कूल और स्टाइलिश भी लगता है। बात की जाए कलर और डिजाइन की तो हर कलर और डिजाइन में आपको कुर्ता सेट्स मिल जाते हैं। साथ ही इनमें स्ट्रेट फिट कुर्ता से लेकर अनारकली डिजाइन का भी ऑप्शन मिल जाता है। वहीं बॉटम वियर में कुछ लड़कियों को प्लाजो तो कुछ लड़कियों को कुर्ता सेट के साथ पैंट पहनना पसंद होता है। हालांकि कलर, डिजाइन और पैटर्न के इतने सारे ऑप्शन अगर एक ही ब्रांड के पास मिल जाए तो क्या ही कहने? फिर तो अपनी पन पसंद वाले कुर्ता सेट के लिए अलग-अलग ब्रांड के पास भटकने की जरूरत नहीं होगी। अगर आपको कुर्ता सेट के नए-नए डिजाइन अपनी स्टाइल स्ट्रीट में शामिल करना है, तो आप यहां से Sangria ब्रांड के कुर्ता सेट के ऑप्शन देख सकती हैं। इस ब्रांड के पास आपको कुर्ता सेट के एक या दो नहीं बल्कि ढेरों विकल्प मिल जाएंगे।
मिलेंगे कलर, डिजाइन और पैटर्न के ढेरों ऑप्शन
सूट के प्यारे-प्यारे कलेक्शन अगर आपकी वॉर्डरोब में होंगे तो कहीं भी जाने से पहले ज्यादा सोच-विचार करने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में आप Sangria ब्रांड के पास नए-नए डिजाइन के ऑप्शन देख सकती हैं, जहां आपको मिलेंगे अनारकली कुर्ता सेट, स्ट्रेट कुर्ता सेट, अफगानी कुर्ता सेट, A लाइन कुर्ता सेट, प्रिंटेड कुर्ता समेत न जाने कितने विकल्प। इनमें एम्ब्रायडरी वर्क वाले डिजाइनर सूट कॉटन ब्लेंड, कॉटन और नेट मटेरियल वाली फैब्रिक में भी मिलेंगे। साथ ही इनपर हैवी और लाइट एंब्रॉयडरी वर्क भी देखने को मिल जाएगा जो शादी-ब्याह के किसी फंक्शन से लेकर पूजा-पाठ या फिर डेली पहनने के लिए उपयुक्त रहेंगे। साइज और फिटिंग को लेकर भी आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होगी। अलग-अलग साइज की स्लीव्स के साथ आने वाले इन कुर्ता सेट को किसी भी मौसम में पहना जा सकता है।