कुर्ता सेट के लिए लिबास ब्रांड काफी मशहूर है। यह महिलाओं के लिए कुर्ता सेट की तमाम वैराएटी पेश करता है, जिसमें आपको हर मौके के लिहाज से एक शानदार पेयर मिल सकता है। अब चाहें ऑफिस में क्या पहनें की टेंशन हो या फिर अपना पार्टी लुक पूरा करना हो, लिबास के पास आपको एक से बढ़कर एक कुर्ता सेट मिल सकता है। लिबास के पास इसके लिए बड़ा कलेक्शन मौजूद है, जिसमें से आपको अपनी पसंद और मौके के लिहाज से कुर्ता सेट चुनने की पूरी आजादी मिल सकती है। Libas अपने अनोखे डिजाइन और अच्छी क्वालिटी वाले फैब्रिक से बने कुर्ती सेट के कारण महिलाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है। इसमें रंग, डिजाइन और पैटर्न के इतने विकल्प मौजूद हैं, कि आपकी स्टाइल स्ट्रीट में हमेशा ऑप्शन्स की लाइन लगी रह सकती है। आज यहां पर आपको कुछ ऐसे ही शानदार लिबास Kurta Set के विकल्प दिए जा रहे हैं, जो आपके अलग-अलग लुक के लिए काम आ सकते हैं। सामान्य दिनों से लेकर किसी खास मौके तक के लिए आपको लिबास के पास एक परफेक्ट कुर्ता सेट का विकल्प आसानी से मिल सकता है।
आखिर क्यों मशहूर हैं लिबास कुर्ता सेट?
लिबास कुर्ता सेट को कई कारणों से महिलाएं पसंद करती हैं और यह मशहूर है। इसके पास डिजाइन, रंग और पैटर्न की बड़ी रेंज मौजूद है, वहीं यह अपनी क्वालिटी के कारण भी महिलाओं का दिल जीत लेता है। कुछ खास खूबियों पर आप भी नजर डाल सकती हैं-
- फैब्रिक क्वालिटी- लिबास के कुर्ता सेट अच्छी क्वालिटी वाले फैब्रिक से बनाए जाते हैं, ताकी ये सालों-साल चल सकें और इनका रंग व कपड़ा जल्दी खराब ना हो। लिबास के पास कॉटन, रेयॉन, सिल्क जैसे अलग-अलग फैब्रिक से बने कुर्ता सेट आसानी से मिल सकते हैं।
- सिलाई और फिटिंग- फैब्रिक के साथ-साथ लिबास अपने कुर्ता सेट को इस तरह से सिलता है, कि उन्हें आरामदायक तरीके से पहना जा सके। हल्के और हवादार होने के साथ इनमें आपको अच्छी फिटिंग भी मिल सकती है, जो आराम और स्टाइल दोनों के लिए बढ़िया रहता है।
- डिजाइन और पैटर्न- लिबास के पास आपको विभिन्न प्रकार की डिजाइन और पैटर्न में कुर्ता सेट मिल सकते हैं। साधारण लुक के लिए प्रिंटेड व प्लेन तो वहीं पार्टी लुक के लिए आपको जरी और स्टोन वर्क वाले सूट लिबास के पास मिल सकते हैं।
- वैराएटी- यह ब्रांड आपके अलग-अलग लुक का ख्याल भी रखता है, क्योंकि इसके पास कुर्ता सेट की कई वैराएटी मौजूद हैं। ऐसे में आप अपने ऑफिस, कैजुअल और पार्टी लुक को पूरा करने के लिए लिबास से एक परफेक्ट कुर्ता सेट चुन सकती हैं।
लिबास कुर्ता सेट को कैसे कर सकती हैं स्टाइल?
लिबास के पास कई अलग-अलग प्रकार वाले कुर्ता सेट मिल जाते हैं, जिन्हें उसी के हिसाब से स्टाइल किया जा सकता है। वहीं इन्हें आप अपनी पसंद या मौके के अनुसार भी स्टाइल कर सकती हैं-
- अनारकली- किसी खास मौके, शादी, पार्टी और त्योहार पर लिबास अनारकली कुर्ता सेट को पहन सकती हैं। इसके लुक को पूरा करने के लिए आप बालों में बन (जूड़ा) बना सकती हैं या फिर उन्हें कर्ल भी कर सकती हैं। वहीं अनारकली के साथ पैरों में हील्स और कानों में झुमके एक बढ़िया लुक दे सकते हैं। इसके अलावा आप मौके के हिसाब से हल्का या फिर बोल्ड मेकअप भी कर सकती हैं।
- स्ट्रेट सूट सेट- स्ट्रेट स्टाइल वाले कुर्ता सेट सामान्य दिनों से लेकर पार्टी या त्योहार पर भी पहने जा सकते हैं। बशर्ते, मौके के हिसाब से इनके डिजाइन और पैटर्न को चुनना चाहिए। स्ट्रेट सूट के साथ खुले बाल, हील्स और हल्की ज्वेलरी काफी अच्छी लग सकती है। वहीं इसके साथ न्यूड या फिर नो-मेकअप मेकअप लुक आपको आकर्षक दिखा सकता है।
- शरारा कुर्ता सेट- शरारा स्टाइल वाले Kurta Set शादी और पार्टी में पहनने के लिए महिलाएं काफी पसंद करती हैं। इनके साथ आप बालों की सुंदर चोटी बना सकती हैं। ज्वेलरी के लिए आप कानों में झुमके और गले में हल्का नेकपीस भी पहन सकती हैं। इसके अलावा आप अपनी पसंद से फ्लैट्स, जूतियां या फिर हील्स भी पहन सकती हैं। मेकअप को आप अपनी पसंद के अनुसार रख सकती हैं।
- ए-लाइन सूट- आजकल ए-लाइन स्टाइल वाले सूट काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। इन्हें आप ऑफिस से लेकर किसी छोटे कार्यक्रम में भी पहन सकती हैं। इसके साथ हल्की ज्वेलरी और फ्लैट्स काफी अच्छा लुक दे सकती हैं। ए-लाइन कुर्ता सेट के साथ हल्का स्ट्रेट खुले बाल या फिर पोनीटेल काफी अच्छी लग सकती है।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।