क्या आप वही पुराने स्टाइल वाली कुर्ती पहनकर बोर हो चुकी हैं? क्या आपको गर्मी के हिसाब से एक आकर्षक मगर आरामदायक लुक चाहिए? क्या आप अपने लिए एक स्टाइलिश आउटफिट तलाश रही हैं? तो स्लीवलेस डिजाइन वाली Short Kurtis काफी अच्छा विकल्प हो सकती हैं। इनमें आपको तरह-तरह के फैब्रिक के साथ आकर्षक रंगों व प्रिंट के विकल्प मिल जाएंगे। वहीं, इनकी Sleeves भी तरह-तरह की शैली वाली रहेंगी, जिन्हें आप अपनी पसंद व अवसर के हिसाब से चुन सकती हैं। इसी कड़ी में हम आपको अलग-अलग डिजाइन और शैली वाली शॉर्ट कुर्ती के बारे में तो बताएंगे, साथ-साथ उनके साथ पहनने के लिए तरह-तरह के बॉटम वियर की जानकारी भी देंगे। ये कुर्तियां आपकी स्टाइल स्ट्रीट का अहम हिस्सा बनते हुए आपको ऑफिस, कॉलेज, किसी त्योहार या पूजा में प्यारा लुक दे सकती हैं।
स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ती के नए डिज़ाइन
अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा कि स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ती के कौन-से डिजाइन आकर्षक लग सकते हैं तो हम आपकी मदद करेंगे। सबसे पहले तो इनमें आपको सामान्य शैली वाली स्लीव्स मिल जाएंगी, जो थोड़ी चौड़ी रहती हैं और इनके साथ आपके कंधे काफी हद तक ढके भी रहेंगे। इसके अलावा कुछ Sleeveless Kurti में आपको काफी पतली बाजू मिलेंगी, जिनमें कुछ-कुछ तो पतले धागे की तरह रहती हैं। आधुनिक लुक के लिए इस तरह की कुर्तियों को काफी पसंद किया जाता है। आजकल शॉर्ट कुर्ती में डोरी जैसी स्लीव्स भी मिलती हैं। पतली डिजाइन वाली ये बाजू अलग-अलग शैलियों में आती हैं और इनमें आपको ऊपर की तरफ बांधने वाले विकल्प भी मिल जाएंगे। इसके अलावा आजकल हॉल्टर नेक वाली कुर्तियां भी काफी लोकप्रिय हो रही हैं, जो गले के पीछे की तरफ बांधी जाती हैं और इनके साथ आपके शरीर का आकार उभर कर आता है। इन सभी तरह की कुर्तियों में आपको कॉटन, सिल्क, लेनिन, जॉर्जेट, ऑर्गैंजा और रेयॉन जैसे मटेरियल के विकल्प में मिल जाएंगे।