Classy Handbags के साथ बढ़ाएं अपना फैशन स्टेटमेंट! देखें टॉप विकल्प

चाहें वेकेशन हो या फिर पार्टी और ऑफिस क्लासी हैंडबैग्स के साथ आपका हर मौका बन सकता है खास, आकर्षक पैटर्न और डिजाइन के साथ आपके फैशन में भी लग सकते हैं चार-चांद।

Classy Handbags आपके स्टाइल को करेंगे इनहैंस
Classy Handbags आपके स्टाइल को करेंगे इनहैंस

जूते-चप्पल और कपड़ों के साथ ही महिलाओं के फैशन को बेहतर करने में बैग भी अहम किरदार निभाता है। मौके और आउटफिट के अनुसार एक सही बैग किसी के भी स्टाइल को निखार सकता है। इसी वजह से, हम आपके लिए कुछ ऐसे क्लासी हैंडबैग्स के विकल्प लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी वेकेशन, ऑफिस से लेकर के पार्टी तक में इस्तेमाल कर सकती हैं। आपकी पसंद और जरूरत को ध्यान में रखते हुए यहां पर अलग-अलग क्षमता, आकार, रंग और पैटर्न वाले विकल्प शामिल किए गए हैं। इनकी कुछ खासियतों पर गौर करें, तो ये Hand Bags मशहूर ब्रांड के हैं, जिन्हें उनकी मजबूती के कारण भी लोग पसंद करते हैं। आपको इनमें सैशल, स्लिंग और टोट स्टाइल जैसे अलग-अलग प्रकार के बैग मिल जाएंगें। इतना ही नहीं, इनके सुंदर डिजाइन और पैटर्न भी आपकी स्टाइल वॉल्ट को बेहतर कर सकते हैं। आप क्लासी हैंडबैग्स को अपने आउटफिट से मैच करके भी ले सकती हैं। वहीं, इनका चुनाव अवसर का ध्यान रखते हुए भी किया जा सकता है। यहां शामिल किए गए सभी हैंडबैग्स ज़िपर क्लोजर के साथ आते हैं, जिस वजह से इनमें रखा सामान सुरक्षित रह सकता है और उसके बाहर गिरने का खतरा कम रहता है।

Top Five Products

  • GUESS Cognac Solid Silvye Luxury Satchel Bags

    यह हैंडबैग सैशल स्टाइल में आता है, जिसे आप एक मॉर्डन लुक के लिए कैरी कर सकती हैं। इस बैग को PU मटेरियल से बनाया गया है, जो मजबूत और टिकाऊ साबित हो सकता है। इसके अंदर PU कपड़े का ही अस्तर लगा हुआ है। वहीं, यह Guess Handbag वेस्टर्न स्टाइल में आता है, जो कि अनौपचारिक अवसरों के लिए अच्छा रहेगा। इसमें सामान को सुरक्षित रखने और बाहर निकलने से बचाने के लिए ज़िपर क्लोजर भी दिया गया है। इस हैंडबैग में आपको कुल 4 जेब मिलती हैं, जिनमें आप सामान को व्यवस्थित तरीके से रख सकती हैं। यह सैशल बैग सॉलिड पैटर्न में आता है, जो इसे देखने में आकर्षक बनाता है। इस हैंडबैग में एक हैंडल के साथ ही आपको एक लंबा स्ट्रैप मिलता है, जिसे आप अपने हिसाब से छोटा-बड़ा करके कंधे पर टांग सकती हैं।

    01
  • Hidesign Womens Leather Shoulder Bag

    गहरे लाल रंग में आने वाले इस हैंडबैग को आप वेकेशन से लेकर रोजमर्रा में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह हैंडबैग आपको कुछ अन्य रंग जैसे कि- ब्राउन लोबस्टर, ब्लू, लाल और नीला का विकल्प भी मिल सकता है। इस हैंडबैग को लेदर मटेरियल से बनाया गया है, जिस कारण से यह मजबूत होने के साथ ही लंबे समय तक चल सकता है। इसमें एक बड़ी पॉकेट दी गई है, जिसमें आप अपनी जरूरत का सामान रख सकती हैं। ज़िपर क्लोजर वाले इस Hidesign Bag में सामान बाहर निकलने का खतरा नहीं रहता है। इस बैग के ऊपर सुंदर टेक्सचर्ड पैटर्न मिलता है। इसमें एक एडजस्टेबल स्ट्रैप दिया गया है, जिसे आप अपने अनुसार छोटा या बड़ा कर सकती हैं। वहीं, यह बैग ब्रांड के आकर्षक हैंगिंग टैग के साथ आता है। इस बैग में सामने की तरफ ब्रांड का लोगो भी लगा हुआ है।

    02
  • Accessorize London Women's Handheld Satchel Bag

    इस हैंडबैग को नकली लेदर से बनाया गया है और इसके अंदर पॉलिस्टर मटेरियल का अस्तर लगा हुआ है, जो इसे टिकाऊ और मजबूत बनाता है। इसमें मिलने वाली नेवी ब्लू रंग इसे देखने में आकर्षक बनाता है। वहीं, यह मिनी सैशल हैंडबैग अलग हो जाने वाले स्ट्रैप के साथ आता है, जिसे छोटा-बड़ा भी किया जा सकता है। इस बैग में एक हैंडल भी दिया गया है, जिसकी मदद से इसे हाथ में पकड़ा जा सकता है। यह Mini Handbag वेस्टर्न स्टाइल में आता है, जिसे आप वेकेशन, अनौपचारिक मौकों या फिर रोजमर्रा के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको इसमें कुल 3 पॉकेट मिलती हैं, जिनमें आप सामान को अलग-अलग करके आराम से रख सकती हैं। इसका भूरा, सफेद और नीला रंग का कॉम्बीनेशन काफी सुंदर है। सामान को बैग में सुरक्षित रखने के लिए इसमें चेन भी लगी हुई है।

    03
  • Mochi Womens Synthetic Beige Satchel Bags

    यह मोची ब्रांड का हैंडबैग है, जो हल्के स्लेटी रंग में आता है। इस हैंडबैग में आपको कुल 3 जेब मिलती हैं, जिनमें आप अपनी जरूरत का सामान व्यवस्थित तरीके से रख सकती है। वहीं, इसका ज़िपर क्लोजर सामान को अंदर सुरक्षित रखता है। यह एक Sling Bag है, जिसे आप अलग-अलग मौकों पर अपने आउटफिट से मैच करके इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका फ्लैप ओवर वाला स्टाइल इसे देखने में यूनिक और आकर्षक बनाता है। इस हैंडबैग को मजबूत और मुलायम PU आउटर मटेरियल से बनाया गया है और बेहतर सपोर्ट के लिए इसमें अस्तर भी लगा हुआ है। यह मोची हैंडबैग हैंडल के साथ आता है और साथ ही इसमें एडजस्टेबल स्ट्रैप भी दिया गया है, जिस वजह से इसे हाथ में पकड़ने के साथ ही कंधे पर भी टांगा जा सकता है। इस बैग को पानी और अधिक गर्माहट से दूर रखने की सलाह दी जाती है।

    04
  • Miraggio Dakota Solid Structured Tote Bag For Women

    इस मिराजिओ हैंडबैग में आपको आइवरी के साथ ही काला और टैन रंग का विकल्प भी मिल सकता है। टोट स्टाइल वाला यह हैंडबैग आप ऑफिस, कॉलेज या फिर किसी औपचारिक अवसर के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इस बैग का अस्तर और बाहरी मटेरियल दोनों ही नकली लेदर से बने हैं, जिस वजह से इसे आप लंबे समय तक आराम से इस्तेमाल कर सकती हैं। यह Miraggio Bag कुल 3 पॉकेट्स के साथ आता है, जिसमें डायरी, टैबलेट और यहां तक कि 16 इंच तक का लैपटॉप भी रखा जा सकता है। इसका क्लासी और वेस्टर्न स्टाइल इसे फैशनेबल लुक के लिए भी अच्छा बनाता है। इस बैग में जंजीर और लेदर से बने हैंडल दिए गए हैं। वहीं, इसमें अलग से सामने की तरफ एक भूरे रंग का टैग भी लगा हुआ है। इस हैंडबैग में ज़िपर क्लोजर दिया गया है।

    05

आजकल किस प्रकार के हैंडबैग्स ट्रेंड में हैं?

ऊपर दिए गए विकल्पों के अलावा अगर आपको कुछ ट्रेंडी लेना है, तो आप कुछ खास किस्म के हैंडबैग्स को भी स्टाइल कर सकती हैं। जी हां, आजकल कई प्रकार के हैंडबैग्स चलन में हैं, जो आपके फैशन को और भी शानदार बना सकते हैं। आजकल, स्लिंग बैग, मिनी बैग, और चमकीले रंगों वाले हैंडबैग ट्रेंड में हैं। ये आपको आधुनिक और मॉर्डन दिखाते हैं, जिन्हें आप पार्टी या किसी खास अवसर पर अपने आउटफिट से मैच करके ले जा सकती हैं। इसके अलावा, साड़ी के साथ पोटली बैग और बनारसी, बंधनी प्रिंट या मोतियों की कढ़ाई वाले बैग भी लोकप्रिय हैं। इस तरह के हैंडबैग्स त्योहारों और पारंपरिक मौकों पर कैरी करने के लिए अच्छे रहते हैं। अधिक औपचारिक मौकों के लिए, Tote Bag और बुने हुए डिजाइन वाले बैग भी चलन में हैं। आप इन बैग को अपने साथ ऑफिस, कॉलेज या फिर किसी फॉर्मल इवेंट पर साथ लेकर जा सकती हैं। हालांकी इनमें से कुछ बैग जैसे कि स्लिंग और टोट ऐसे हैं, जो कि आपके दैनिक इस्तेमाल के लिए भी अच्छे रहते हैं। जहां एक तरफ स्लिंग छोटे आकार का होता है, तो वहीं टोट में एकसाथ काफी सामान रखा जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • महिलाओं के लिए सबसे अच्छी क्लासी हैंडबैग सामग्री क्या है?
    +
    चमड़ा और उच्च गुणवत्ता वाले सिंथेटिक सामग्री टिकाऊ और क्लासी विकल्प हैं। इनसे बने क्लासी हैंडबैग आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • क्लासी हैंडबैग खरीदते समय किन विशेषताओं पर ध्यान देना चाहिए?
    +
    क्लासी हैंडबैग का चुनाव करते वक्त आपको उसके डिजाइन, सिलाई, हार्डवेयर गुणवत्ता और ब्रांड प्रतिष्ठा पर ध्यान देना चाहिए।
  • क्लासी हैंडबैग को कैसे स्टाइल करें?
    +
    इसे अपने आउटफिट के रंग और अवसर के अनुसार चुनें। एक क्लासिक लुक के लिए, इसे समान रंग के जूते और एक्सेसरीज के साथ पेयर किया जा सकता है।