कितना भी स्मार्ट वॉच पहन लो क्लासिक डिजाइन वाली एनलॉग घड़ियों की बात ही अलग होती है। लुक चाहे फॉर्मल हो या कैजुअल, किसी पार्टी में जाना हो या आउटिंग पर और चाहे साड़ी पहनी हो या गाउन, एक अच्छी घड़ी आपके पूरे स्टाइल में जान डाल सकती है। वैसे तो मार्केट में कई बड़े ब्रांड्स की घड़ियां देखने को मिलती है, लेकिन जब बात आती है यूनीक डिजाइन वाली विमेन्स वॉचेज की तो केसिओ एक काफी लोकप्रिय नाम बन चुका है। Casio के पास आपको विंटेज और क्लासिक दोनों तरह के डिजाइन में आने वाली घड़ियों के ऑप्शन्स मिल जाएंगे, जिनमें डिजिटल व एनलॉग डिस्पले वाले पीसेज मिलते हैं।
केसिओ विमेन्स वॉचेज में आपको राउंड व स्कवेयर दोनों तरह के आकार वाले डायल्स मिल जाएंगे। वहीं, मेटैलिक व लेदर स्ट्रैप के साथ आने वाली केसिओ वॉचेज वॉटर रेजिजटेंट क्वालिटी वाली होती हैं और एक हद तक इनपर पानी का असर नहीं होगा। ब्लैक, ब्राउन सिल्वर और गोल्डेन जैसे क्लासिक रंगों के अलावा इन घड़ियों में आपको रोज गोल्ड जैसे ट्रेंडी कलर का भी विकल्प मिल जाएगा। प्राइस रेंज की बात की जाए तो महिलाओं की केसिओ वॉचेज का दाम करीब ₹1,600 से शुरू होता है जो ₹10,000+ तक जा सकता है।
कैसे कर सकते हैं केसिओ वॉचेज को स्टाइल?
जब बात आती है स्टाइलिंग की तो केसिओ वॉचेज को महिलाएं हर तरह तरह के आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं। विंटेज डिजाइन वाली केसिओ वॉचेज गोल्डेन, सिल्वर और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में आती हैं जो फॉर्मल, कैजुअल और एथिनिक तीनों तरह के आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं। वहीं, Analog स्टाइल वाली केसिओ वॉचेज ऑफिस या किसी बिजनेस मीटिंग्स में पहनकर जाने के लिए अच्छी चॉइस रह सकती हैं। वहीं, केसिओ के Collection में आपको फंकी डिजाइन वाली घड़ियां भी मिलेंगी जो पार्टी या किसी कैजुअल ईवेंट पर पहनकर जाने के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकती हैं।