क्या आप जानती हैं कि आजकल किस तरह की डिजाइन वाला टॉप महिलाओं को पसंद आ रहा है? क्या आप जानती हैं कि एक ऐसा टॉप है जो औपचारिक से लेकर अनऔपचारिक हर अवसरों पर पहना जा सकता है? क्या आपको पता है कि एक ऐसा टॉप भी है, जिसे अलग-अलग तरह के बॉटम्स के साथ पहना जा सकता है? अरे सोचिए मत, हम बात करे रहें Cowl Neck Top की जिसे युवतियां काफी पसंद कर रही हैं। काउल नेक टॉप में ड्रेप्ड शैली वाली नेकलाइन होती है, जो गर्दन और सामने की तरफ एक ढीली मगर स्टाइलिश डिजाइन बनाती है। इस तरह के टॉप आपकी बॉडी को काफी अच्छा आकार देते हुए काफी आकर्षक लगते हैं। इस कड़ी में हम आपको अलग-अलग काउल नेक टॉप के प्रकार के साथ उनके 5 विकल्पों के बारे में बताएंगे। इन टॉप को आप अपनी स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बनकर अलग-अलग अवसरों पर इन्हें पहन सकती हैं। इसी के साथ यहां आपको इन्हें पहनने के तरीकों की भी जानकारी मिल जाएगी। तो देर किस बात की, जल्दी से जानिए ट्रेंडी काउल नेक डिजाइन टॉप के बारे में।
ट्रेंडी काउल नेक टॉप्स के प्रकार
काउल नेक टॉप आपको अलग-अलग शैलियों में मिल सकते हैं, जो साधारण और भारी से लेकर कैजुअल और थोड़ी औपचारिक डिजाइन में आपको मिल जाएंगे:
- स्टाइल के हिसाब से- अगर हम काउल नेक टॉप को स्टाइल के हिसाब से बांटे तो इनमें आपको साधारण, लिपटी हुई, तिरछी, कीहोल और बांधी हुई स्टाइल मिल जाएगी। इन्हें अलग-अलग अवसरों पर पहना जा सकता है। फिर चाहे स्कर्ट हो, पैंट हो या जींस हो; ये टॉप अलग-अलग बॉटम वियर के साथ अच्छे लगेंगे।
- कपड़े के हिसाब से- अगर काउल नेक टॉप को कपड़े के हिसाब से बांटा जाएं तो ये आपको सिल्क, साटन, कॉटन, वेल्वेट और लायक्रा जैसे विकल्पों में मिल जाएंगे। कॉटन, लायक्रा और Satin Tops ऑफिस के लिए सही पसंद हो सकते हैं। वहीं, ये पार्टी या किसी खास अवसर के लिए सही पसंद हो सकते हैं। इनमें आपको हल्के से लेकर गहरे हर तरह के रंग भी मिल जाएंगे।
- आस्तीन और डिजाइन के हिसाब से- काउल नेक में आपको साधारण से लेकर थोड़ी भारी हर तरह की डिजाइन मिल सकती है। वहीं, अगर बात की जाए इनकी आस्तीनों की तो ये स्लीवलेस, कैमिसोल, फुल स्लीव्स और हाफ स्लीव्स में आपको मिल जाएंगे।