रोज ऑफिस पहनकर क्या जाएं, यह सवाल तो लगभग हर महिला के मन में आता ही है। एक बार को कपड़े समझ आ जाएं तो फुटवियर को लेकर दिक्कत होने लगती है। ऑफिस पहनकर जाने के लिए हील एक लोकप्रिय विकल्प है, लेकिन हर महिला को स्टाइलिश डिजाइन वाली हील के साथ आराम की भी तलाश होती है। ऐसे में यहां हम आपको को कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाली Heels For Women के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप रोजाना ऑफिस पहनकर जा सकती हैं। मार्केट में आजकल कई तरह की डिजाइन और रंगों में आने वाली हील्स देखने को मिलती हैं। इसी कड़ी में यहां पर आपको ऑफिस पहनकर जाने के लिहाज से कुछ अच्छी हील्स के विकल्प भी देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बना सकती हैं। तो अब ऑफिस जाते समय अलग-अलग कपड़ों के साथ पहनने के लिए आपको अच्छी चप्पल को लेकर परेशान नहीं होना होगा, क्योंकि ये हील्स आपके पैरों को आराम देते हुए आपके स्टाइल में चार-चांद लगा सकती हैं।
किस तरह की हील डिजाइन्स ऑफिस पहनकर जाने के लिए होंगी सही?
मार्केट में आपने कई तरह की हील्स तो देखी ही होगी, लेकिन उनमें से एक आरामदायक विकल्प चुनना थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है। अगर बात की जाए आरामदायक हील्स की तो इस सूची में प्लैटफॉर्म, ब्लॉक, Wedges और किटन हील्स को शामिल किया जा सकता है; जो ऑफिस पहनकर जाने के लिए भी काफी अच्छी पसंद हो सकती हैं। Platform हील्स वजन को अच्छी तरह से बांटते हुए आपको सही संतुलन व स्थिरता देती हैं। अगर बात करें ब्लॉक Heels की तो इनमें आपको एक बड़ी और चौड़ी सतह देखने को मिलेगी, जिस वजह से शरीर का वजन एक जैसा बंटता है; इस कारण पैरों और टकनों पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता। महिलाओं के लिए सबसे अच्छे ऑफिस हील्स माने जाने वाली Wedges की डिजाइन और बनावट काफी मजबूत होती है। ये पैरों पर पड़ने वाले ज़ोर को कम करते हुए आपको अच्छी स्थिरता दे सकती हैं। इसके अलावा Kitten Heels ज्यादा ऊंची नहीं होतीं और पूरा दिन पहनकर रहने के लिए काफा आरामदायक मानी जाती हैं। इन सभी तरह की हील्स में आपको अलग-अलग रंग, स्टाइल और डिजाइन के विकल्प मिल जाएंगे; जिन्हें पसंद के हिसाब से चुना जा सकता है।
ऑफिस के लिए हील्स चुनते समय ध्यान रखने योग्य बातें
ऑफिस के लिए स्टाइलिश और प्रोफेशनल हील्स चुनने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है, जिससे आपके आराम व स्टाइल दोनों में ही कमी न आए:
- ऊंचाई- हर महिला को रोजाना हील पहनने की आदत नहीं होती और बहुत ज्यादा ऊंची होने से पैरों में परेशानी हो सकती है ऐसे में लंबे समय तक पहनने के लिए आरामदायक वर्क हील्स चुनते समय सही ऊंची का चयन करना काफी जरूरी है। ऑफिस में पहनने के लिए 2-3 इंच की हील्स सही पसंद हो सकती है।
- आराम- हील चुनते समय पैरों के आराम का ध्यान रखना भी काफी जरूरी है। ऐसे में ऑफिस पहनकर जाने के लिए हील का आरामदायक होना काफी जरूरी है। जिसके लिए हील लेते समय अपने पैर की साइज और फिटिंग का ध्यान रखना काफी जरूरी है।
- रंग- ऑफिस के लिए आरामदायक के साथ-साथ सही रंग वाली हील का चयन करने की कोशिश करें। आप काले, भूरे, बेज, न्यूड, गहरे नीले या क्रीम जैसे रंगों की हील्स पहन सकती हैं; जो लगभग हर रंग के कपड़े के साथ आसानी से मैच हो जाती हैं।
- ब्रांड- अच्छे ब्रांड की हील आरामदायक और सुंदर तो होती है ही, साथ में मजबूत व टिकाऊ भी होती हैं। बड़े ब्रांड्स की हाई क्वालिटी हील्स लंबे समय तक खराब नहीं होतीं और इनका सोल भी काफी अच्छा होता है, जिस वजह से फिसलने का डर नहीं होता।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आप अपने लिए एक ऐसी हील चुन सकती हैं जो सिर्फ ऑफिस ही नहीं कई अन्य अवसरों पर भी पहनी जा सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।