अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुद्ध पानी कितना इंपॉर्टेंट होता है, यह तो सभी जानते होंगे। पर नॉर्मल टैप, टैंकर या बोरवेल के पानी में इतनी अशुद्धता होती है कि इसको पीने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। ऐसे में घर में एक अच्छा सा वाटर प्यूरीफायर लगवा लेने में ही समझदारी होगी।
इस साल 22 मार्च को World Water Day 2025 है और इस उपलक्ष्य में यहां कुछ वाटर प्यूरीफायर की लिस्ट दा रही है, जो आपको हर दिन स्वच्छ और शुद्ध पानी देने में मदद करेंगे। ये Water Purifier For Home पानी को कई स्टेज तक शुद्ध करने में सक्षम होते हैं।
मिलते हैं ये खास फीचर्स
इन वाटर प्यूरीफायर में TDS एडजस्टमेंट, डिजिटल डिस्प्ले, ऑटो कट ऑफ सहित अन्य फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही ये प्यूरीफायर पानी में मौजूद पोषक तत्वों को खत्म किए बिना उनमें मिनरल्स की मात्रा को बढ़ाते हैं। इसके अलावा बड़ी टैंक कैपेसिटी, कार्बन फिल्टर भी आपको इन वाटर प्यूरीफायर में मिल जाएंगे। क्लासिक डिजाइन वाले ये वाटर प्यूरीफायर आपके हाउस ऑफ एप्लाइंसेस के लिए सही विकल्प हो सकते हैं।