4 सदस्यों वाले परिवार के लिए कौन-सी Washing Machine रहेंगी उपयुक्त? जाने यहां

छोटी फैमिली के लिए उपयुक्त रहने वाली इन वाशिंग मशीन में पावरफुल मोटर की सुविधा मिल सकती है, जिससे कपड़े बेहतरीन तरीके से धुल सकते हैं। साथ ही, इनमें से कुछ वाशिंग मशीन टॉप लोडेड हैं और कुछ वाशिंग मशीन फ्रंट लोडेड।

चार सदस्यों के लिए कौन-सी washing machine होगी बेहतर?
चार सदस्यों के लिए कौन-सी washing machine होगी बेहतर?

क्या आप अपने घर के लिए वाशिंग मशीन लेने के बारे में सोच रहे हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो ये वाशिंग मशीन आपके घर को स्मार्ट घर बनाने में मदद कर सकती हैं क्योंकि ये सभी वाशिंग मशीन आधुनिक तकनीक की मदद से बनाई गई हैं। साथ ही, ये सभी आपके छोटे परिवार के लिए बेहतर विकल्प हो सकती हैं। यह वाशिंग मशीन आपके काम को आसान बनाने के साथ ही समय की बचत करने में भी मदद कर सकती है। ये वाशिंग मशीन कम बिजली की खपत में आपके घर के सारे गंदे कपड़ों को एक साथ साफ कर सकती हैं। इनमें से कुछ वाशिंग मशीन में AI की भी सुविधा दी गई है, जो वाशिंग मशीन को बेहतर बनाने में सक्षम है। साथ ही इनमें से कुछ वाशिंग मशीन सेमी और कुछ Washing Machine Automatic फीचर के साथ आती हैं, जिन्हें आप अपनी आवश्यकता के अनुसार ले सकते हैं। यहां तक कि कुछ वाशिंग मशीन में 10 से ज्यादा वॉश प्रोग्राम की सुविधा दी जाती है, जिससे आप अपने कपड़ों के अनुसार उपयोग में ले सकते हैं। 

4 सदस्यों के इस्तेमाल के लिए कितनी क्षमता वाली वॉशिंग मशीन होगी उपयुक्त?

घर में कम लोग हैं या यूं कहें कि तीन से चार सदस्य रहते हैं और वाशिंग मशीन लेने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन सवाल तो यह है कि कौन सी वाशिंग मशीन ले जो तीन से चार लोगों के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सके। ऐसे में 6 से 7 किलो के क्षमता के साथ आने वाली वॉशिंग मशीन बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। इनमें आप आराम से अपने पूरे परिवार के कपड़े धो सकते हैं। साथ ही, अगर आप किसी भी ब्रांड की कंपनी की वाशिंग मशीन लेने जाते हैं, तो उसमें आपको बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाएंगे, जो आपके कपड़े धोने के अनुभव को बेहतर कर सकते हैं। इन वाशिंग मशीन में आपको अलग-अलग फीचर्स मिल जाएंगे। इसके अलावा, यह काफी कम बिजली की खपत में बेहतरीन धुलाई देने के लिए भी मशहूर हैं।

Top Ten Products

  • Whirlpool 7.0 Kg 5 Star MAGIC CLEAN Semi-Automatic Top Loading Washing Machine

    व्हर्लपूल ब्रांड की यह वॉशिंग मशीन सेमी ऑटोमैटिक है, जिससे कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि इसका मोटर 1400 आरपीएम की स्पीड से चलता है, जो कम समय में कपड़े को धोने और सुखाने में मदद कर सकता है। इस वाशिंग मशीन को आप घुमावदार बटन की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसमें आपको तीन घुमावदार बटन मिलते हैं: पहला वॉश टाइमर, दूसरा ड्राई टाइमर और तीसरा ड्रेन सिलेक्टर। इन तीनों की मदद से आप अपने कपड़ों की बेहतरीन धुलाई कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस वाशिंग मशीन में आपको इनबिल्ट लाइट फिल्टर की सुविधा मिल जाती है, जो कपड़े धोने के दौरान निकलने वाली गंदगी को पकड़कर अलग जगह स्टोर करता है, जिससे वाशिंग मशीन खराब नहीं होती और लंबे समय तक चल सकती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • वोल्टेज - 2.2E+2 वोल्ट (AC)
    • वॉशर डिस्पेंसर विकल्प - ‎डिटर्जेंट
    • ऊर्जा रेटिंग- 5 स्टार
    • धुलाई चक्रों की संख्या ‎12

    खूबियां

    • इसमें जंगरोधी बॉडी का इस्तेमाल किया गया है।
    • रैट प्रोटेक्शन की सुवीधा दी गई है।
    • स्पिन शावर की सुवीधा दी गई है।

    कमी

    • कुछ ग्राहकों के अनुसार वाशिंग मशीन से आवाज काफी आती है।
    01
  • VW 7.5 kg 5 Star Pure Wash with Toughened Glass Semi Automatic Top Load Washing Machine

    रस्ट फ्री प्लास्टिक बेस के साथ आने वाली VW ब्रांड की यह वाशिंग मशीन काफी लंबे समय तक चलने के लिए बनाई गई है। यह एक Semi Automatic वाशिंग मशीन है जो कि काफी कम पानी की खपत करते हुए कपड़ों की अच्छी से धुलाई कर सकती है। इस वाशिंग मशीन में तीन वॉश प्रोग्राम दिए गए हैं: जेंटल, नॉर्मल और स्ट्रांग, जिन्हें आप अपने कपड़ों के अनुसार उपयोग में ले सकते हैं। इस वाशिंग मशीन में एक मैजिक फिल्टर की सुविधा मिल जाती है, जो कि कपड़ों को खराब होने से बचाने के साथ ही बेहतरीन धुलाई कर सकता है। इसके अलावा, इसका मोटर 1350 RPM की स्पीड पर चलता है, जो कपड़े धोने में मदद कर सकता है। इसमें आपको प्रोपेल टेक्नोलॉजी भी दी गई है,जो कपड़े को रगड़कर साफ करती है, जिससे वस्त्र सही से साफ हो सकते हैं। बता दें कि यह टॉप लोडेड Washing Machine है, जिसे आप आसानी से प्रयोग में ले सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • क्षमता -7.5 किलोग्राम
    • विशेषता -रोलर जेट पल्सेटर
    • फ़िनिश - ग्लॉसी
    • रंग ‎सफ़ेद
    • कंट्रोल कंसोल ‎पुश बटन या नॉब
    • वोल्टेज ‎230 वोल्ट

    खूबियां

    • यह मध्म परिवार के लिए बेहतर विकल्प है।
    • इसमें लिंट कलेक्टर दिया गया है।
    • कॉलर स्क्रबर की सुवीधा दी गई है।

    कमी

    • अभी तक कोई कमी नहीं है।
    02
  • Samsung 8 Kg, 5 Star,Fully-Automatic Top Load Washing Machine

    सैमसंग ब्रांड की इस वाशिंग मशीन में एआई इकोबबल की सुविधा दी गई है, जिसकी मदद से मशीन में खास तरीके का झाग बनता हैं जो कपड़ों को सही से साफ करने में मदद कर सकते हैं। इस वाशिंग मशीन में आपको 12 वॉशप्रोग्राम मिल जाएंगे जैसे कि सुपर क्लीन, क्लीन वॉश, बेबी केयर आदि, जिन्हें आप अपने कपड़ों के अनुसार उपयोग में ले सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस वाशिंग मशीन में आपको चाइल्ड लॉक की सुविधा मिल जाती है, जिसकी मदद से आप अपने बच्चों को मशीन में छेड़छाड़ करने से सुरक्षित रख सकते हैं। इस Top Load वाशिंग मशीन में डिजिटल Inverter टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है, जिसकी मदद से वाशिंग मशीन के मोटर में घर्षण कम होता है और वह शांत तरीके से चलता रहता है, जिस वजह से वाशिंग मशीन से आवाज भी काफी कम आती है और इसका मोटर 700 RPM की स्पीड पर चलता है, जिस वजह से कपड़े की धुलाई जल्दी हो सकती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • क्षमता- 8 किलोग्राम
    • विशेष सुविधा-स्मार्ट कनेक्टिविटी
    • रंग - ग्रे
    • वोल्टेज ‎230 वोल्ट
    • एनर्जी रेटिंग- 5 स्टार

    खूबियां

    • इस वाशिंग मशीन सुपर स्पीड की सुवीधा मिल सकती है।
    • स्मार्ट कनेक्टिविटी की सुवीधा दी गई है।
    • एआई एनर्जी मोड की सुविधा दी गई है।

    कमी

    • इस वाशिंग मशीन के क्वालिटी से कुछ यूजर खुश नहीं है।
    03
  • Voltas Beko, A Tata Product 7.5 kg Semi-automatic top load washing machine

    कंपैक्ट डिजाइन में आने वाली वोल्टास बेको ब्रांड की यह वाशिंग मशीन बेहतरीन तरीके से कपड़े की धुलाई कर सकती है और काफी कम जगह में फिट हो सकती है। इस वाशिंग मशीन की क्षमता 7.5 KG है, जो कि तीन से चार सदस्य वाले परिवार के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकती है। यह एक सिंगल टब सेमी Automatic Washer है, और इसका मोटर ‎780 RPM की स्पीड से चलता है, जिससे कपड़े अच्छे से धुल जाते हैं। इस वॉशिंग मशीन में पल्सेटर वॉश की सुवीधा दी गई है, जो कपड़ों को अलग-अलग दिशाओं में घुमाकर सफाई कर सकता है। इसमें आपको पारदर्शी प्लास्टिक का ढक्कन मिलता है, जिससे आप वाशिंग मशीन में होने वाली गतिविधी को देख सकती है।

    स्पेसिफिकेशन

    •  विशेषता - पारदर्शी प्लास्टिक ढक्कन
    • रंग ‎बरगंडी
    • कंट्रोल कंसोल नॉब
    • कंट्रोल कंसोल ‎नॉब
    • एक्सेस लोकेशन ‎टॉप लोड

    खूबियां

    • यह 300 वॉट इनपुट पावर का उपयोग कर सकता है।
    • छोटे परिवार के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
    • इसे आकर्षक और स्टाइलिश डिजाइन में बनाया गया है।

    कमी

    • कई युजर इसके काम से खुश नहीं है।
    04
  • Power Guard 6.5 kg 5 Star Semi-Automatic Top Loading Washing Machine Appliance

    पावर गार्ड ब्रांड की इस वाशिंग मशीन में रोलिंग वेव पल्सेटर तकनीक की सुविधा दी गई है, जिसकी मदद से वाशिंग मशीन में कपड़े की बेहतर धुलाई के साथ-साथ उलझने से रोकने में मदद कर सकती है। यह 6.5 किलो की क्षमता के साथ आती है, जो एक Small Family के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है और इस वाशिंग मशीन में आपको शक्तिशाली मोटर मिल जाएगी, जो की 1350 RPM की स्पीड से घूमते हुए कपड़े धोती है, जिससे कपड़े अच्छे से साफ हो सकते हैं। इसके अलावा, इस वाशिंग मशीन में आपको 3 मैजिक फ़िल्टर भी दिए गए हैं, जो कपड़े से निकलने वाली गंदगी को इकट्ठा करते हैं, जिससे मशीन लंबे समय तक चल सकता है। यह एक सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन है जिसमें आपको वाइब्रेशन रिडक्शन की सुविधा मिल जाती है जिस वजह से वाशिंग मशीन काफी कम हिलता है। इसके अलावा इस वाशिंग मशीन में पशुओं का उपयोग किया गया है जिसकी मदद से वाशिंग मशीन को एक जगह से दूसरे जगह पर लेकर जा सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • विशेषता- ड्रम क्लीन
    • कंट्रोल कंसोल - ‎पुश बटन
    • वोल्टेज ‎230 वोल्ट
    • वाट क्षमता ‎90 वाट
    • सामग्री- ‎एबीएस, प्लास्टिक, तांबा

    खूबियां

    • वाशिंग मशीन रस्ट फ्री प्लास्टिक बेस से बना हुआ है।
    • इसमें हेवी ड्यूटी मोटर का इस्तेमाल किया गया है 
    • इस वाशिंग मशीन को फाइव स्टार रेटिंग दी गई है।

    कमी

    • कुछ यूजर का कहना है कि इस वाशिंग मशीन का फंक्शन सही से काम नहीं कर रहा है।
    05
  • Panasonic 6.5 Kg 5 Star Fully-Automatic Top Load Washing Machine

    पैनासोनिक ब्रांड की इस वाशिंग मशीन में आपको इनबिल्ट हीटर की सुविधा मिल सकती है, जिसकी मदद से वाशिंग मशीन पानी के तापमान को गर्म कर सकता है। इस ब्रांडेड वाशिंग मशीन के मोटर की बात करें तो यह 700 RPM तक चलती है, जो कपड़ों को जल्दी धोने के साथ ही बहुत ही जल्दी सुखाता है, जिससे आपके समय की बचत होती है। इसमें आपको 12 Wash Program मिल सकते हैं, जैसे कि नॉर्मल धुलाई, डेलिकेट धुलाई आदि, जिन्हें आप अपने कपड़ों के अनुसार उपयोग में ले सकते हैं। इसके अलावा, इस वाशिंग मशीन में हाई डेंसिटी के झाग बनते हैं, जो कपड़ों से दाग को निकालकर अंदर तक धुलाई करने में मदद कर सकते हैं। यहां तक कि इस वाशिंग मशीन में पहियों का प्रयोग किया गया है, जिससे इसे घर में आसानी से आप एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • क्षमता - 6.5 किलोग्राम
    • फ़िनिश प्रकार - चमकदार
    • रंग - चारकोल इनॉक्स ग्रे
    • उर्जा दिक्षा- 5 स्टार

    खूबियां

    • इस वाशिंग मशीन का बॉडी रेस्ट प्रूफ है जो जंग लगने से बचाता है। 
    • इस वाशिंग मशीन में एंटीबैक्टीरियल वाटर इनलेट की सुविधा मिलती है। 
    • इसमें त्वरित धुलाई की सुवीधा दी गई है।

    कमी

    • कुछ यूजर वाशिंग मशीन फंक्शन से खुश नहीं है।
    06
  • Haier 6 kg 5 Star Oceanus Wave Drum Washing Machine Fully Automatic Top Load

    ओसियन वेब तकनीक के साथ आने वाली हायर ब्रांड का यह वाशिंग मशीन पानी की लहरें बनाते हुए कपड़े से गंदगी को आराम से बाहर निकालने में मदद कर सकती है और यह काफी जल्दी कपड़ों को धोने में सक्षम हो सकती है। इस वाशिंग मशीन में आपको आठ प्रोग्राम मिल जाएंगे जैसे कि वॉश, सोक आदि, जिसकी मदद से आप कपड़ों को अपने अनुसार धो सकते हैं। यहां तक कि इस Haier वाशिंग मशीन में आपको एक मैजिक फिल्टर मिल जाएगा जो आपके कपड़ों को साफ और हाइजीनिक रखने में मदद कर सकता है। बता दें कि यह एक Top Load Washer है जो कि काफी कम स्पेस में भी बेहतरीन काम देने में सक्षम हो सकती है। इस फुल्ली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन का मोटर 780 आरपीएम की स्पीड पर चलता है जिससे कपड़े काफी जल्दी सूख सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • क्षमता- 6 किलोग्राम
    • विशेष सुविधा- बैलेंस क्लीन पल्सेटर
    • कंट्रोल कंसोल नॉब
    • चक्रों की संख्या -‎8
    • वोल्टेज ‎220 वोल्ट

    खूबियां

    • इसमें स्टील के टब का उपयोग किया गया है।
    • नाज़ुक कपड़ो की धुलाई की सुवीधा दी गई है।
    • यह वाशिंग मशीन पानी के जीरो प्रेशर में भी काम कर सकती है।

    कमी

    • कुछ यूजर का कहना है कि इस वाशिंग मशीन की क्वालिटी से अच्छी नहीं है।
    07
  • Godrej 7 Kg 5 Star, Active Soak Technology Semi-Automatic Top Load Washing Machine

    ग्रे कलर में आने वाली गोदरेज ब्रांड की यह वाशिंग मशीन 7 किलो की क्षमता के साथ आती है, जो की एक छोटे परिवार के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस वाशिंग मशीन में स्ट्रांग फोर्स पल्सरेट दिया गया है, जो की पानी को अलग-अलग दिशाओं में घूमने में मदद करता है, जिससे कपड़े को बेहतरीन तरीके से साफ किया जा सकता है। इस वाशिंग मशीन का मोटर 1440 आरपीएम तक घूमता है, जिस वजह से यह कपड़े को बहुत जल्दी धोने और सुखाने में मदद कर सकता है। इस वाशिंग मशीन में नॅाब की सुवीधा दी गई है, जिसके जरिए वाशिंग मशीन के फंशन को कंट्रोल किया जा सकता है, और इसमें आपको 2 वॉश प्रोग्राम भी मिल सकते हैं, जैसे कि स्ट्रांग वास और नाॅर्मल जिसके मदद से आप कपड़ों की बेहतरीन तरीके से धुलाई करने में मदद कर सकते हैं। साथ ही, इस वाशिंग मशीन का बॉडी हंड्रेड परसेंट तक रस्ट प्रूफ है, जो की जंग और खराब होने से बचा सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • विशेषता - स्टॉर्म फ़ोर्स पल्सेटर
    • ऊर्जा रेटिंग: 5 स्टार
    • वोल्टेज ‎230 वोल्ट
    • सामग्री ‎‎पॉलीप्रोपाइलीन
    • शोर स्तर ‎65 डीबी

    खूबियां

    • इसमें सक्रिय सोख तकनीक का प्रयोग किया गया है।
    • कार्ट्रिज लिंट फ़िल्टर की सुवीधा दी गई है।
    • इसे ‎पुश बटन के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं।

    कमी

    • कुछ यूजर का कहना है कि यह अच्छे तरीके से काम नहीं कर रही है
    08
  • Bosch 7 kg 5 Star Fully-Automatic Front Loading Washing Machine

    बॉश ब्रांड की इस वाशिंग मशीन में आपको चाइल्ड लॉक जैसी सुविधा मिल जाएगी, जिससे आप अपने बच्चों को मशीन में छेड़खानी करने से सुरक्षित रख सकते हैं। इसके अलावा, इसमें आपको इनबिल्ट हीटर की सुविधा भी दी गई है, जिसकी मदद से कपड़ों को गर्म पानी में भी धो सकते हैं। बता दें कि यह एक Front Load वॉशिंग मशीन है, जिसमें आपको 15 वॉश प्रोग्राम की सुविधा मिल जाती है, जिसे आप अपनी आवश्यकता अनुसार प्रयोग में ले सकते हैं। यहां तक इसमें आपको CHF फंक्शन की भी सुविधा मिल सकती है, जो कपड़ा लोड के आधार पर पानी की मात्रा, डिटर्जेंट आदि को निर्धारित कर सकता है जिससे कपड़ा धोना आसान हो सकता है। बता दें कि इस वाशिंग मशीन का मोटर 1200 RPM के स्पीड पर चलता है, जिस वजह से कपड़ा को काफी ज्लदी सुखाने में मदद कर सकता है। 

     स्पेसिफिकेशन

    • क्षमता 7 किलोग्राम
    • विशेष सुविधा - हाइजीन स्टीम
    • ऊर्जा रेटिंग – 5 स्टार
    • कंट्रोल कंसोल ‎रिमोट
    • मानक चक्रों की संख्या ‎15

    खूबियां

    • इस वाशिंग मशीन में आपको सॉफ्टवेयर पेडल की सुविधा मिल जाती है।
    • ‎इनलेट पाइप का उपयोग किया गया है।
    • टच डिस्प्ले की सुवीधा दी गई है।

    कमी

    • कुछ यूजर का कहना है की वाशिंग मशीन काफी ज्यादा हिलती है।
    09
  • Whirlpool 6 Kg 5 Star Royal Fully-Automatic Top Loading Washing Machine

    जीरो प्रेशर फील तकनीक के साथ आने वाली व्हर्लपूल ब्रांड की यह वाशिंग मशीन पानी के कम दबाव के बाद भी टब को भरने में मदद कर सकती है साथ ही बेहतरीन कपड़े की धुलाई कर सकती है। इस वाशिंग मशीन में 8 वॉश प्रोग्राम मिल जाएंगे, जैसे कि नॉर्मल,हैवी, व्हाइट वॉश आदि, जिन्हें आप अपने कपड़े के अनुसार उपयोग में ले सकते हैं। इस वाशिंग मशीन की क्षमता की बात करें तो यह करीब 6 K है, जो एक मध्यम साइज के परिवार के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इसमें आपको चाइल्ड लॉक की भी सुविधा दी गई है। इसमें मैजिक लिंट फिल्टर का प्रयोग किया गया है, जो कपड़े को साफ और स्वच्छ बनाए रखने में मदद कर सकता है। इस वाशिंग मशीन में एक्वा स्टोर की भी सुविधा दी गई है जिसकी मदद से मशीन पिछले धुले हुए पानी को स्टोर करके खास जगह पर रख सकती है, इस पानी की बचत होने में मदद कर सकती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • वोल्टेज 230 वोल्ट
    • ऊर्जा रेटिंग 5 स्टार
    • फ़िनिश प्रकार ‎चमकदार
    • शोर स्तर ‎45 डीबी
    • नियंत्रक प्रकार - ‎फुली ऑटोमेटिक

    खूबियां

    • इस वाशिंग मशीन में एक्सप्रेस वास की सुविधा दी गई है। 
    • वाशिंग मशीन का मोटर 740 आरपीएम तक घूम सकता है। 
    • इस वाशिंग मशीन को पुश बटन से नियंत्रित किया जा सकता है

    कमी

    • कुछ यूजर का कहना है कि यह अच्छे तरीके से काम नहीं कर रही है।
    10

घर के इस्तेमाल के लिए किस प्रकार की वॉशिंग मशीन रहेगी बढ़िया?

कपड़े धोने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प वाशिंग मशीन हो सकता है, जो आपका समय और मेहनत दोनों की बचत करता है। वैसे, अगर आप भी वाशिंग मशीन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन या फिर फुली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन में से किसी एक का चयन कर सकते हैं। बता दें कि दोनों के अपने अलग फायदे हैं। जैसे कि सेमी ऑटोमेटिक मशीन में आपको दो जगह मिल जाती हैं, जिसकी मदद से आप कपड़ों को धोकर सुखा सकते हैं, तो वहीं फुली ऑटोमेटिक मशीन एक ही बार में आपके कपड़े को धोकर और सुखाकर देती है। इन सभी वाशिंग मशीन में कपड़े धोने के लिए अलग-अलग वॉश प्रोग्राम की सुविधा मिल सकती है, जिन्हें आप अपने कपड़े के अनुसार उपयोग में ले सकते हैं। इसके अलावा इनमें से कुछ वाशिंग मशीन में आपको कुछ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी जैसे स्मार्ट कनेक्टिविटी और AI की सुविधा मिल सकती है, जिससे कपड़े की धुलाई बेहतर हो सकती है।

वॉशिंग मशीन को लेते वक्त कौन-सी बातों का रखना चाहिए ध्यान?

अगर आप वाशिंग मशीन लेने के बारे में सोच रहे हो या फिर खरीदने जा रहे हो तो इन बातों पर गौर कर सकते हैं क्योंकि इसकी वजह से आपका समय और पैसा दोनों ही बच सकते हैं। वाशिंग मशीन लेने जा रहे हैं तो सबसे पहले आप यह जरूर जाने की वाशिंग मशीन किस ब्रांड के लेना चाहते हैं। और इसमें कितनी स्टार की रेटिंग दी गई है। इसके अलावा यह जरूर जाने कि मशीन सेमी है या फिर फुली ऑटोमेटिक है, जिससे आपको बाद में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।  इसके अलावा वाशिंग मशीन के वॉश प्रोग्राम की बात करें तो कुछ वाशिंग मशीन में आपको 10, 12 या फिर उससे ज्यादा वॉश प्रोग्राम मिल सकते हैं। जैसे कि सफेद रंग के कपड़े धोने के लिए अलग वॉश प्रोग्राम, जींस धोने के लिए अलग और अन्य कपड़ों के लिए अलग वॉश प्रोग्राम की सुविधा मिल जाएगी, जिन्हें आप अपने कपड़ों के अनुसार उपयोग में ले सकते हैं। इसके साथ ही इन सभी वाशिंग मशीन में आपको बेहतरीन फिल्टर की सुविधा मिल जाती है जो कपड़ो को साफ रखते हुए धुलाई कर सकती है।

कौन-सी कंपनी की वॉशिंग मशीन आएगी बजट रेंज में?

वाशिंग मशीन जब भी लेने जाते हैं तो बजट सबसे पहले सामने आ जाता है ऐसे में अगर आप एक ब्रांडेड वाशिंग मशीन लेना चाहते हैं और आपका बजट भी लिमिट है तो आपको बता दे की मध्य बजट में भी आप एक बेहतरीन वाशिंग मशीन ले सकते हैं। वैसे आपको बता दें की अलग-अलग Brands के Washing Machine में अलग-अलग रेट में मिलेगी, जिन्हें आप अपने पसंद के अनुसार ले सकते हैं। अगर हम गोदरेज के वाशिंग मशीन की बात करें तो इसका सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन करीब 10,000 रूपए तक के आसपास में मिल सकती है। इसके अलावा हायर ब्रांड के फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन करीबन 12 से 13 हजार तक के बीच में मिल सकती है जिसे आप अपनी बजट के अनुसार ले सकते हैं। इसके अलावा बाजार में कई ब्रांड है जैसे कि सैमसंग, पैनासोनिक आदि 15 से 20 हजार तक की रेंज में एक बेहतरीन वाशिंग मशीन प्रदान कर सकते हैं।

और पढ़े:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • छोटे परिवार के लिए कौन से ब्रांड की वाशिंग मशीन बेहतर विकल्प हो सकता है?
    +
    भारत में कई ब्रांड के वाशिंग मशीन हैं जो की अलग-अलग क्षमता के वाशिंग मशीन को बनाते हैं। वैसे आप गोदरेज, सैमसंग, एलजी, व्हर्लपूल जैसे ब्रांड के वाशिंग मशीन के विकल्प देख सकते हैं।
  • कितने किलो के वाशिंग मशीन छोटा परिवार के लिए सक्षम हो सकती है?
    +
    दरअसल, यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने कपड़े वॉशिंग मशीन में धोना चाहते हैं। वैसे अगर आपका परिवार छोटा है, तो 6 से लेकर 7 किलो वाली क्षमता के वाशिंग मशीन बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
  • सैमसंग के वाशिंग मशीन में क्या खासियत है?
    +
    सैमसंग की वाशिंग मशीन अलग-अलग खासियत के साथ आती हैं और आजकल सैमसंग के वाशिंग मशीन AI फीचर से लैस होती हैं जो कपड़े धोने की प्रक्रिया को बेहतर बना सकते हैं।
  • छोटे परिवार के लिए वाशिंग मशीन कितने रेंज तक मिल सकती हैं ?
    +
    अगर आपका परिवार छोटा है और कम क्षमता वाली वाशिंग मशीन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग 10,000 से 15,000 रूपए तक के बीच में हो सकती है।

You May Also Like