सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में एक जाना-माना ब्रांड है, जो कि टेलीविजन, मोबाइलफोन, वाशिंग मशीन और फ्रिज जैसे तमाम प्रोडक्ट मार्केट में पेश करता है। इस ब्रांड के रेफ्रिजरेटर के ऑप्शन यहां पर दिए जा रहे हैं। इनमें सिंगल और डबल डोर दोनों के विकल्प शामिल किए गए हैं। अलग-अलग फैमिली की जरूरतों के अनुसार ये Samsung Fridge आपको अलग-अलग कैपेसिटी में मिल जाते हैं। इन फ्रिज में आपको फास्ट कूलिंग के साथ ही लॉन्ग लास्टिंग फ्रेशनेस मिलती है, जो खाने को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए सही माने जाते हैं।
फीचर्स की बात करें तो एनर्जी एफिशियंट परफॉर्मेंस के लिए सैमसंग रेफ्रिजरेटर में इन्वर्टर कंप्रेसर मिल जाता है। सैमसंग ब्रांड के फ्रिज मजबूत टफेंड ग्लास शेल्व्स के साथ आते हैं। इनमें आपको वेजिटेबल बॉक्स के साथ ही फ्रिज के अंदर रखे खाने को फ्रेश रखने के लिए एंटी बैक्टीरियल गैस्केट भी मिलती है। इसके अलावा सैमसंग के कुछ रेफ्रिजरेटर में अलग-अलग कन्वर्टिबल मोड मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल अपनी जरूरत के अनुसार किया जा सकता है। वहीं कुछ सैमसंग Refrigerator बेस्पोक एआई वाईफाई सक्षम होते हैं, जो AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ऊर्जा की बचत करने के साथ ही बेहतर कूलिंग भी देते हैं।
सैमसंग रेफ्रिजरेटर की प्राइस रेंज
अलग-अलग कैपेसिटी के साथ ही सैमसंग ब्रांड के पास सिंगल डोर, डबल डोर और मल्टी डोर रेफ्रिजरेटर के ऑप्शन मिल जाते हैं। साथ ही इनमें अलग-अलग फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं, जिस वजह से इनकी कीमत भी कम या ज्यादा होती है। सिंगल डोर वाले सैमसंग फ्रिज की कीमत 15 से लेकर 25 हजार, डबल डोर वाले फ्रिज की कीमत 20 से लेकर 40 हजार और मल्टी डोर वाले सैमसंग Refrigerator की Price 40 के आसपास से शुरू होकर 70 हजार या उसके ऊपर भी जा सकती है।