चिलचिलाती गर्मी में रातभर एसी चलाकर सोने में मज़ा तो बहुत आता है लेकिन इसी कड़ी में बिजली के बिल की चिंता करना भी लाजमी है। मार्केट में हमें कई लोकप्रिय कंपनियों के एसी देखने को मिलते हैं, लेकिन जाब बात आती है भारत के मौसम के हिसाब से एक अच्छ एसी चुनने की तो तो Best AC Brand की लिस्ट में कैरियर, लॉयड, हायर, पैनासॉनिक, एलजी, डायकन और सैमसंग जैसे ब्रांड्स को शामिल किया जा सकता है।
यहां आपको भारत की गर्मी के लिए सही माने जाने वाले कुछ एसी के बारे में जानकारी मिल जाएगी, जो अपनी शानदार कूलिंग और ऊर्जा कुशलता के लिए पसंद किए जाते हैं। हाई एनर्जी स्टार रेटिंग के साथ आने वाले इन एसी में आपको 3, 4 और 5 स्टार वाले विकल्प मिल जाएंगे, जो एडवांस टेक्नोलॉजी व लेटेस्ट फीचर्स के साथ कमरे को जल्दी व अच्छी तरह ठंडा कर सकते हैं। वहीं, कुछ ब्रांड्स के एसी में आपको वाईफाई कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन मिल जाएगा, जिसकी मदद से एसी को स्मार्टफोन या वॉइस कमांड से भी आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। वहीं, इनमें लगा एयर फिल्टर बैक्टेरिया, वायरस, धूल के कण समेत अन्य प्रदूषकों को हटाकर आपको साफ व सुरक्षित हवा में सास लेने देगा। लंबे एयर थ्रो और स्विंग टेक्नोलॉजी की वजह से पूरा कमरा जल्दी व एकसमान रूप से ठंडा होगा।