जब लोगों का फोन, टीवी और वॉशिंग मशीन स्मार्ट हो चुके हैं तो एसी कैसे पीछे रह सकता है।आजकल हमें कई बड़े ब्रांड्स के स्प्लिट एसी में वाईफाई कनेक्टिविटी व स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं, जो इनके ऑपरेशन को काफी आसान बनाते हैं। इन एसी की खास बात यह है कि इन्हें रिमोट कंट्रोल के अलावा वॉइस कमांड व स्मार्टफोन ऐप्लिकेशन की मदद से भी कंट्रोल किया जा सकता है।
1.5 टन क्षमता वाले Wifi Smart ACs में स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर होता है जो हीट लोड और कमरे के तापमान के हिसाब से संचालन को सेट करता है। वहीं, कन्वर्टेबल मोड्स की मदद से स्मार्ट एसी को भी आसानी से अलग-अलग क्षमता पर चलाया जा सकता है। ऊर्जा कुशल ऑपरेशन वाले ये एयर कंडीशनर, कमरा ठंडा होने पर ऊर्जा की खपत को कम कर देता है। वहीं जब बात आती है वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ आने वाले बड़े एसी ब्रांड्स की तो इस लिस्ट में पैनासॉनिक, हायर, सैमसंग, ब्लू स्टार और कैरियर जैसे ब्रांड्स को शामिल किया जा सकता है।