अगर आपकी पलकें कम हैं और आप उन्हें घना दिखाना चाहती हैं तो उसके लिए आप अच्छे मस्कारा का इस्तेमाल कर सकती हैं। अच्छी क्वालिटी का मस्कारा आसानी से लगाया जा सकता है। इसके अलावा इनके साथ आने वाला ब्रश मुलायम और घना होता है, जिसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। एक बढ़िया मस्कारा आपकी पलकों को अच्छा और घना दिखा सकता है। मस्कारा दो तरह का होता है एक नॉर्मल और एक वॉटर प्रूफ। मस्कारा न सिर्फ पलकों को काला करता है बल्कि पलकों को कर्ल करके उन्हें घना बनाने का काम भी करता है। मस्कारे की वजह से आपकी पलके बड़ी और आकर्षक लग सकती हैं। ऐसे में अगर आपको मेकअप से जुड़ी ऐसी और जानकारी चाहिए तो ब्यूटी बास्केट आपकी मदद कर सकता है।
कौन-से ब्रांड का मस्कारा अच्छा हो सकता है?
मार्केट में कई तरह के अलग-अलग ब्रांड के मस्कारे आपको देखने को मिल जाते हैं, जो गहरे काले रंग और अच्छी वॉल्यूम देने के लिए पसंद किये जाते हैं। ऐसे में बात करें मेबेलिन न्यूयॉर्क मस्करे की तो ये पलकों को अच्छे से कवर करने के लिए पसंद किया जाता है। वहीं, लैक्मे आईकॉनिक का मस्कारा लैश कर्लिंग के लिए इस्तेमाल करना पसंद किया जाता है। इसके बाद बात करते हैं, ब्लू हेवन ब्रांड के मस्कारा की जो की मुलायम ब्रश के साथ आता है। कलरबार के मस्कारा लंबे समय तक चलता है, जिसकी वजह से आपको बार-बार इसको लगाने की जरूरत नहीं होती है। इन सब के अलावा भी कई तरह के मस्कारे आते हैं, जिनको महिलाएं अपनी जरूरत, बजट और पसंद के हिसाब से चुनना पसंद करती है।
क्यों साधारण मस्कारा से बेहतर होता है वाटरप्रूफ मस्कारा?
रोजाना आंखों का मेकअप करना हर किसी के बस की बात नहीं होती और आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के भी पास इतना समय नहीं होता है। ऐसे में अगर आप अपनी आंखों को आकर्षक दिखाना चाहती हैं, वो भी कम समय में, तो इसमें मस्कारा आपकी काफी मदद कर सकता है। मस्कारे को आप हल्के मेकअप से लेकर रोजाना पार्टी लुक तक के लिए बढ़िया रहता है। हल्की अगर आप चाहती हैं कि आपका मस्कारा लंबे समय तक टिका रहे और पानी से भी जल्दी ख़राब न हो तो आप वाटरप्रूफ वाले विकल्पों को देख सकती हैं। वाटरप्रूफ मस्कारा अपने लंबे समय तक टिके रहने वाले असर के लिए पसंद किए जाते हैं। साथ ही इन्हें बार-बार लगाने की जरूरत नहीं होती। हल्की फुल्की बारिश या फिर स्विमिंग जैसी समय के लिए ये काफी अच्छा विकल्प हो सकते हैं। ये एक बार सूखने के बाद फैलता नहीं है, जिससे आपका मेकअप खराब नहीं होगा। इसके साथ ही ये पहली कोटिंग में ही पलकों को अच्छा शेप दे सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।