चेहरे की देखभाल के लिए अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स का चुनाव करना चाहिए, खासकर बढ़ते प्रदूषण और गर्मी में, जिससे त्वचा स्वस्थ रहे। गर्मी और प्रदूषण के कारण काले धब्बे, फाइन लाइन्स, और झुर्रियां होना आम है। इन सभी समस्याओं के लिए किसी अच्छे ब्रांड का विटामिन-सी फेस सीरम अच्छा साबित हो सकता है। यह सीरम चेहरे से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में काफी मददगार हो सकता है। साथ ही इनको लगाना भी काफी आसान रहता है, जिसकी वजह से आप इनको रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं और फर्क देख सकती हैं। ऐसे ही और भी स्किन को सुधाने के लिए टिप्स चाहिए तो आप ब्यूटी बास्केट की मदद ले सकती हैं।
विटामिन-सी सीरम को अपने रूटीन में कैसे शामिल करें?
विटामिन-सी सीरम का इस्तेमाल आप वैसे तो रोजाना ही कर सकती हैं, जिसकी वजह से आपकी त्वचा काफी निखर सकती है। Vitamin C सीरम का इस्तेमाल करने से पहले, अपने चेहरे को धोकर साफ करें और फिर सीरम को हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में लगाएं। आप सीरम को सुबह, दिन या रात कभी भी लगा सकती हैं। आप चाहें तो सीरम को दिन में 2 बार भी लगा सकती हैं, जिससे अच्छा रिजल्ट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही अगर आपको मेकअप करना है, तो आप सबसे पहले धुले हुए चेहरे पर सीरम को लगा सकती हैं और उसके बाद मेकअप कर सकती हैं। यह त्वचा को स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है और सनस्क्रीन के साथ इस्तेमाल करने पर सूर्य के हानिकारक प्रभावों से भी बचा सकता है।
विटामिन-सी फेस सीरम के फायदे?
बाजार में कई फेस सीरम उपलब्ध हैं, जो विभिन्न त्वचा की देखभाल की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। ऐसे में फेस सीरम की मदद से आप त्वचा की देखभाल कम मेहनत में कर सकती हैं। विटामिन-सी फेस सीरम की मदद से त्वचा पर झुर्रियों और हाइपरपिग्मेंटेशन जैसी दिक्क्त से कम हो सकती है। वहीं, सन डैमेज से भी कुछ फेस सीरम रोक सकता है। इसके साथ ही विटामिन C सीरम प्रदूषण से भी आपकी त्वचा को सुरक्षित रख सकता है। फेस सीरम के रोजाना इस्तेमाल से आपको नरम, चिकनी और चमकदार त्वचा मिल सकती है और चेहरे के दाग धब्बे भी कम हो सकते हैं। अच्छी क्वालिटी का Face Serum स्किन पर जल्दी अवशोषित हो जाते हैं, जिसकी वजह से यह त्वचा पर चिपचिपापन नहीं देगा। अधिकतर फेस सीरम हल्के टेक्सचर में आते हैं और साथ ही कुछ सीरम को लगाने के अच्छी खुशबू भी पाई जा सकती है।
इन्हें भी पढ़ें:-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।