क्या आप भी अपनी पार्टी में कुछ धमाकेदार करना चाहते हैं, जिससे आपकी पार्टी यादगार बन सकें? यह तो सच है कि कोई भी पार्टी चाहे वह जन्मदिन का उत्सव हो, शादी की सालगिरह, गेट-टुगेदर या फिर वीकेंड का मस्ती भरा मौका, अगर उसमें म्यूज़िक न हो, तो सब अधूरा-अधूरा सा लगता है। लेकिन म्यूज़िक भी ऐसा होना चाहिए जो सबको नाचने पर मजबूर कर दे। यहीं पर एक बेहतरीन पार्टी स्पीकर की जरूरत पड़ती है। धमाकेदार साउंड क्वालिटी, कराओके फ़ीचर, डीजे लाइटिंग और पोर्टेबिलिटी जैसे फीचर्स से लैस ये स्पीकर्स किसी भी माहौल को जश्न में बदलने की ताकत रखते हैं, जिसकी मदद से ना सिर्फ डांस का मजा लिया जा सकता है बल्कि कई सारे मॉडल्स में माइक भी मिलता है जिससे आप गाना गा सकते है और लुफ्त उठा सकते हैं। आज के समय में भारत में कई ऐसे ब्रांड्स हैं जो दमदार और बजट-फ्रेंडली पार्टी Speakers के साथ आते हैं जिनमें आपको सोनी, जेबीएल, Zebronics आदि के विकल्प देखने को मिल सकते हैं और साथ ही, यह आपके म्यूज़िकल मूड को चार गुना बढ़ा सकते हैं। गैजेट जोन में आपको भारत के कुछ बेहतरीन पार्टी स्पीकर्स के बारे में जानकारी मिलेगी जिसको आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार चुन सकते हैं और यह आपकी अगली पार्टी को सुपरहिट बनाने में भी मददगार साबित हो सकते हैं।
पार्टी स्पीकर्स में क्या स्पेशल फीचर्स होते हैं?
जब बात मस्ती, संगीत और दोस्तों के साथ धमाल की हो, तो एक दमदार पार्टी स्पीकर हर जश्न की जान बन जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजारों में मिलने वाले पार्टी स्पीकर्स में साधारण स्पीकर्स की तुलना में कुछ खास विशेषताएं होती हैं? जानें यहां, पार्टी स्पीकर्स को खास बनाने वाले स्पेशल फीचर्स के बारे में;
- हाई वॉल्यूम और पावरफुल साउंड आउटपुट - पार्टी स्पीकर्स का सबसे बड़ा आकर्षण इनकी उच्च ध्वनि क्षमता होती है। ये बड़े हॉल, लॉन या आउटडोर इवेंट में भी धमाकेदार साउंड दे सकते हैं।
- इनबिल्ट लाइटिंग - कई पार्टी स्पीकर्स में कलरफुल RGB या LED लाइट्स होती हैं जो म्यूज़िक की बीट्स पर झिलमिलाती हैं। ये लाइटिंग इफेक्ट्स पार्टी के माहौल में जान भर सकते हैं।
- कराओके फीचर और माइक सपोर्ट - आजकल ज्यादातर पार्टी स्पीकर्स में कराओके फीचर और वायरलेस माइक्रोफोन की सुविधा मिलती है। इसकी मदद से आप अपनी पसंदीदा धुनों पर गा सकते हैं और दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं।
- लंबी बैटरी लाइफ - पार्टी स्पीकर्स में 8 से 24 घंटे तक का बैटरी बैकअप भी मिल सकता है। पोर्टेबल मॉडल्स में इनबिल्ट रिचार्जेबल बैटरी आती है जिससे आप बिना बिजली के भी पार्टी कर सकते हैं।
- मल्टी-कनेक्टिविटी विकल्प - इसमें आपको कई सारे कनेक्टिविटी के विकल्प मिल सकते हैं जैसे ब्लूटूथ, AUX, यूएसबी, SD Card और HDMI कनेक्शन। इसके अलावा आप मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट आदि से भी इसे आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।
- पोर्टेबिलिटी और व्हील सपोर्ट - कई Party Speakers में हैंडल और व्हील्स होते हैं जिससे इन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान होता है। यह फीचर आउटडोर या पिकनिक पार्टी के लिए उपयोगी हो सकता है।