डिजिटल युग में मोबाइल फोन की तरह लैपटॉप भी सबकी जरूरत बन गया है, जिसके बिना तमाम काम अधूरे रह जाते हैं। हालांकि इस महंगाई के जमाने में सब कुछ इतना महंगा मिलने लगा है कि अपने लिए एक लैपटॉप ले पाना हर किसी के बस की बात नहीं रह गई है। खासतौर पर जब पढ़ाई, मनोरंजन, बच्चों के सीखने या फिर सामान्य काम के लिए लैपटॉप लेना होता है तो हम उस पर ज्यादा इन्वेस्ट करने से भी बचते हैं। ऐसे में अगर आपको लैपटॉप की जरूरत है और इसके लिए आपका बजट काफी कम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां पर हम आपके लिए ऐसे लैपटॉप की लिस्ट निकाल कर लाए हैं, जो 20,000 के अंदर मिल रहे हैं। ये सस्ते लैपटॉप आपकी कई जरूरतों को पूरा करते हैं, चाहे वह सामान्य ऑफिस काम हो या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट पूरा करना हो गैजेट गली का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके ये लैपटॉप आपकी सभी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
20 हजार के अंदर मिलने वाले कुछ मशहूर लैपटॉप विकल्प
जब सस्ते लैपटॉप को लेने की बारी आती है तो आपको कुछ मशहूर ब्रांड के साथ समझौता करना पड़ सकता है। हालांकि मशहूर ब्रांड ना सही लेकिन 20k के अंदर लैपटॉप पेश करने वाले काफी सारे भरोसेमंद ब्रांड आपको जरूर मिल जाएंगे, जिनके लैपटॉप हर तरह की बेसिक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होते हैं। यहां पर आपको लेनोवो, चुवी, जिओ बुक, प्राइम बुक और ULTIMUS जैसे ब्रांड के लैपटॉप के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। ये सभी लैपटॉप 20 हजार रुपए से भी कम कीमत में मिल रहे हैं। इनमें परफॉर्मेंस, फीचर्स और किफायती कीमत का सही संतुलन है। साथ ही ये वजन में भी काफी हल्के हैं, जो अपने साथ कहीं भी आसानी से कैरी किए जा सकते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह लेख लिखने तक इन लैपटॉप की कीमत 20 हजार से कम थी। बाद में इनकी कीमतें कम ज्यादा होने पर हम उत्तरदायी नहीं है। इन लैपटॉप का चयन करने से पहले हम इसका सही दाम अमेजन पर चेक करने की सलाह आपको देते हैं।