चाहे जितना भी महंगे मोबाइल फोन से फोटो खींच लो लेकिन कैमरा से खींची तस्वीरों की बात ही अलग होती है। ऐसे में अगर आप भी फोटोग्राफी के शौकीन हैं और एक बढ़िया सा डीएसएलआर कैमरा लेना चाहते हैं, तो यहां आपको कुछ ब्रांडेड डीएसएलआर कैमरा की लिस्ट मिल जाएगी, जो फोटोग्राफी के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं। इनमें आपको कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। ये डीएसएलआर कैमरा आपकी फोटोग्राफी स्किल को इंप्रुव करेंगे और आप एक प्रोफेशनल की तरह फोटो क्लिक कर सकते हैं। ये ब्रांडेड कैमरा प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इन कैमरा में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जिन्हें समझना और ऑपरेट करना भी काफी ज्यादा आसान है। यही वजह है कि ये कैमरा बिगनर्स से लेकर प्रोफेशनल तक को खूब पसंद आते हैं। इन कैमरा को आप भी अपनी गैजेट गली का हिस्सा बना सकते हैं।
क्यों खास माने जाते हैं डीएसएलआर कैमरा?
डीएसएलआर यानी डिजिटल सिंगल-लेंस रिफ्लेक्स कैमरा एक प्रकार का डिजिटल कैमरा है, जो फोटोग्राफी के लिए काफी लोकप्रिय है। ये खास तौर पर फोटोग्राफी शौकीनों और प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। ये कैमरा जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी के साथ फोटो खींचते हैं। खास बात यह है कि डीएसएलआर कैमरा में इंटरचेंजेबल लेंस होते हैं, जो आपको विभिन्न प्रकार की फोटोग्राफी के लिए उपयुक्त लेंस चुनने की अनुमति देते हैं।डीएसएलआर कैमरा में फास्ट ऑटोफोकस होता है, जो आपको तेजी से और सटीक रूप से फोकस करने की सुविधा देता है। यानी इसकी मदद से आप चलती फिरते भी किसी चीज को स्पष्ट रूप से कैप्चर कर सकते हैं। इस तरह के कैमरा में मैनुअल नियंत्रण होते हैं, जिसकी मदद से आप हर तरह की सेटिंग को मैनुअली बदल सकते हैं या फिर अपने हिसाब से ISO, शटर स्पीड और एपर्चर आदि सेट कर सकते हैं। इन कैमरा की मदद से आप अच्छी क्वालिटी में फोटो क्लिक करने के साथ ही हाई क्वालिटी में वीडियो भी बना सकते हैं। नेचर फोटोग्राफी, प्रोफेशनल फोटोग्राफी, वेडिंग और इवेंट फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए ये कैमरा एकदम सही माने जाते हैं।