सोशल मीडिया के इस जमाने में फोटोग्राफी करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। एक समय था जब फोटोग्राफी सिर्फ पेशा माना जाता था, लेकिन अब कुछ लोगों के लिए यह शौक भी है। अगर आप भी फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपके पास एक अच्छा सा कैमरा भी होगा। अगर नहीं है और आपको अपने लिए एक कैमरे की तलाश है, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किस ब्रांड का कैमरा ज्यादा अच्छा होता है तो यहां आपको जानकारी मिल सकती है। यहां पर कुछ ब्रांडेड कैमरा लिस्ट दी जा रही है, साथ ही उनके फीचर्स के बारे में भी बताया जा रहा है, जिसे पढ़कर आपको अपने लिए सही कैमरा चुनने में मदद मिलेगी। शानदार फीचर वाले इन कैमरा को आप अपनी गैजेट गली का हिस्सा बना सकते हैं।
कौन सा कैमरा ब्रांड माना जाता है सही?
वैसे तो फोटोग्राफी लिए काफी कैमरा ब्रांड मशहूर हैं, जो अपनी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए जानें जाते हैं। लेकिन जब सबसे अच्छे कैमरा की बात आती है तो लोग कुछ चुनिंदा ब्रांड पर ही भरोसा करते हैं। इसमें Sony, पैनासोनिक, निकॉन, कैनन, KODAK, गोप्रो जैसे ब्रांड शामिल हैं। इन ब्रांड्स के पास आपको DSLR औ मिररलेस कैमरा के साथ ही ऐक्शन कैमरा भी ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें सोनी ब्रांड की बात करें तो इस ब्रांड के कैमरा में बेहतरीन ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग क्षमता होती है, जो तेज गति वाली शूटिंग के लिए सही माने जाते हैं। वहीं निकॉन ब्रांड के कैमरे अपने सटीक व्यू फाइंडर के लिए जाने जाते हैं। जबकि कैनन ब्रांड के कैमरा मज़बूत बनावट के लिए जाना जाता है। कोडैक अपनी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और किफायती दाम के लिए आजकल लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अगर आपको एडवेंचर करना पसंद है, तो आप गोप्रो के कैमरा के बारे में विचार कर सकते हैं, क्योंकि यह हल्का होने के साथ ही वाटरप्रूफ भी होता है, जिसकी मदद से आप अंडर वाटर एक्टिविटी कर सकते हैं या फिर चलते फिरते भी किसी विषय को कैप्चर कर सकते हैं।