KBC का पहला करोड़पति कौन था? शो की सिल्वर जुबली पर फिर हॉट सीट पर नजर आया ये खास कंटेस्टेंट

Harshvardhan Nawathe On Silver Jubilee of KBC: टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर मेकर्स ने इस शो के पहले विनर यानी केबीसी के पहले करोड़पति को बुलाया। साथ ही इंस्टाग्राम पर हर्षवर्धन नवाथे का एक वीडियो भी शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने शो को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-22, 14:15 IST
who was the first winner of kbc amitabh bachchan shares hotseat again with harshvardhan nawathe on silver jubilee of show

Who Was The First Winner of KBC: अमिताभ बच्चन के फेमस टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को पूरे 25 साल हो चुके हैं। आजतक इस शो को दर्शकों का वहीं प्यार मिल रहा है। शो के 25 साल पूरे होने पर चैनल इसे अपनी अचीवमेंट की तौर पर सेलिब्रेट कर रहा है। इस खास मौके पर खुशी को बढ़ाने के लिए चैनल ने एक खास मेहमान को बुलाया। इस मेहमान को देखकर फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया। कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर एक बार फिर से शो के पहले करोड़पति को बुलाया गया। शो के पहले करोड़पति ने पूरे 25 सालों के बाद शो में वापसी की। आइए जानें, कौन है केबीसी का पहला करोड़पति?

हर्षवर्धन नवाथे हैं केबीसी के पहले विनर

हाल ही में सोनी चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में केबीसी के सबसे पहले विनर हर्षवर्धन नवाथे नजर आ रहे हैं। वीडियो में हर्षवर्धन नवाथे शो जीतने के बाद बदली हुई अपनी जिंदगी के बारे में बताते नजर आए। साथ ही उन्होंने इतने लंबे अरसे के बाद शो में अपनी वापसी को लेकर भी खुशी जाहिर की। हर्षवर्धन नवाथे ने बताया कि भले ही उन्हें शो जीते इतने साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी लोग उन्हें केबीसी के विनर के तौर पर ही जानते हैं।

केबीसी से मिली पहचान

हर्षवर्धन ने वीडियो में अपने दिल की बात बताते हुए कहा, "मुझे घर वापसी जैसा फील आ रही है। 25 साल बहुत लंबा वक्त होता है। 25 साल बाद फिर से यहां आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। केबीसी से मुझे पहचान मिली है। पैसा तो मिला ही, साथ ही बहुत सारा प्यार और प्रशंसा भी मिली। कभी नहीं सोचा था कि शो जीतने के इतने साल बाद भी लोग आपको जानेंगे। इतना प्यार मिलेगा।"

नए लोगों को दी ये सलाह

हर्षवर्धन ने अपने एक्सपीरिएंस से आने वाले नए कंटेस्टेंट्स को किताबें पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने आगे बताया कि कैसे उनके जीवन में ज्ञान और शिक्षा के माध्यम से इतना बड़ा बदलाव आया। शो के दौरान उनके विनर मूमेंट्स को एक बार फिर से दिखाया गया। कौन बनेगा करोड़पति के इस खास एपिसोड को 20 जनवरी के दिन टीवी पर दिखाया गया। हर्षवर्धन की एंट्री से शो में चार-चांद लग गए। सभी लोग उन पुराने दिनों को याद करने लगे।

यह भी देखें- कौन बनेगा करोड़पति शो का आप भी बन सकते हैं हिस्सा, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP