Iconic Police Characters Of Bollywood: इंडियन सिनेमा ने हमेशा से ही पुलिस के किरदार ने फिल्मों में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 60 के दशक के अंत से लेकर 70 के दशक की शुरुआत तक हमेशा से ही पुलिस के किरदार को बैकग्राउंड या सपोर्टिंग रोल में ही रखा जाता है। हालांकि, बदलते वक्त के साथ कुछ आइकॉनिक पुलिस रोल्स भी सामने आए, जिन्होंने पुलिस की छवि को पूरी तरह बदल दिया।
अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक कई बड़े स्टार्स ने फिल्मों में पुलिस वालों के रोल किए हैं। कई रोल तो आज आइकॉनिक बन चुके हैं। जल्दी ही शाहिद कपूर भी अपनी अपकमिंग फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन के साथ पुलिस के किरदार में दिखने वाले हैं। आइए आज आपको बताते हैं इंडियन सिनेमा के आइकॉनिक पुलिस रोल्स के बारे में...
यह भी देखें- पुलिस की वर्दी पर बाजुओं के पास आखिर क्यों लगी होती है रस्सी? जान लें इसका मतलब
अमिताभ बच्चन ने 70 के दशक में फिल्म जंजीर में जिद्दी पुलिस वाले विजय खन्ना का किरदार निभाया था। यहीं से ‘एंग्री यंग मैन’ के कॉन्सेप्ट को हवा मिली। विजय के इस किरदार ने पर्दे पर पुलिस की छवि को एक नया मोड़ दिया। आज भी अमिताभ के इस रोल को याद किया जाता है। विजय खन्ना ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी।
इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे को भला कौन भूल सकता है। सलमान खान के इस रोल को आज भी लोग उनके बेपरवाह, प्रेमी, स्वैग वाले अंदाज के लिए जानते हैं। उन्हें रॉबिनहुड पांडे भी कहा जाता है। सलमान ने अपने इस सिग्नेचर स्टाइल के साथ लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई। इसी तरह से चुलबुल पांडे का किरदार यादगार बन गया।
भारतीय सिनेमा में पुलिस जॉनर में बदलाव लाने का असली क्रेडिट अजय देवगन के बाजीराव सिंघम के किरदार को जाता है। अजय ने अपने इस रोल से एक बेहद ईमानदार पुलिस वाले की छवि बनाई। उनका ये किरदार प्रभावशाली पुलिस किरदारों में से एक था।
अक्षय कुमार ने फिल्म राउडी राठौर में विक्रम राठौर का किरदार निभाया था। उनके इस रोल ने पुलिस जॉनर में जान फूंक दी थी। उनकी शानदार पर्सनैलिटी, उनकी प्राउड मूंछों के साथ ईमानदारी उनके इस किरदार को और लोगों से अलग बनाती है।
अपनी अपकमिंग फिल्म देवा में शाहिद पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे। उनका ये रोल पुलिस यूनिवर्स में बड़ा बदलाव ला सकती है। शाहिद कपूर का देवा में पुलिस वाले का रोल देखने के लिए फैंस बेताब हैं।
यह भी देखें- पुलिस की वर्दी पर लगे सितारों को देख पता लग जाती है उनकी पोस्ट, यहां जानें इसे समझने का आसान तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।