herzindagi
kbc  showcasing inspiring stories main

KBC 11: 'कौन बनेगा करोड़पति' से इस साल आ रही हैं महिलाओं की अद्भुत कहानियां

आइए आज हम 'कौन बनेगा करोड़पति' ऐसी ही महिलाओं के बारे में जानते है जो आपको भी इंस्‍पायर कर देगी।
Editorial
Updated:- 2019-08-23, 14:39 IST

टीवी का सबसे फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' शुरू हो चुका है। और लोगों का मनोरंजन करने, उनका ज्ञान बढ़ाने और सवाल पूछकर भारी-भरकम इनामी राशि देने के लिए अमिताभ बच्‍चन अपने अनूठे अंदाज से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस गेम शो में शामिल होने के लिए देशभर से करोड़ों की संख्‍या में लोग अप्‍लाई करते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को ही अमिताभ बच्‍चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का  मिलता है। इस साल शो के दौरान हमें महिलाओं की अद्भुत कहानियां देखने को मिलेगी। जी हां इस शो के दौरान ऐसे मेहमान भी आते हैं, जिन्‍होंने अपने काम से लोगों को इंस्‍पायर किया है। ऐसी ही लिस्‍ट में कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर उन्नाव की नूपुर हॉट सीट पर अमिताभ के सामने बैठी। और इस हफ्ते जो मेहमान आने वाली हैं, वो देश भर में अपने नेक कामों के लिए पहचानी जाती हैं। अमिताभ बच्चन ने उनका सम्मान करते हुए शो पर पैर छूकर उनका स्‍वागत किया। आइए आज हम इंस्‍पायर करने वाली ऐसी ही महिलाओं के बारे में विस्‍तार से जानते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Kaun Banega Crorepati Season 11: अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट सरोज सिसोदिया की किस बात के लिए तारीफ की, जानिए

 

 

 

View this post on Instagram

The mother to 1200 orphans, Sindutai Sapakal, graces #KBC with her presence as our first Karamveer. Don't miss tonight's Karamveer Special on KBC at 9 PM @amitabhbachchan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) onAug 22, 2019 at 9:38pm PDT

सिंधुताई की कहानी 

kbc  showcasing inspiring stories inside

इस हफ्ते जो मेहमान आने वाला है वह महाराष्ट्र की वरिष्ठ समाजसेवी सिंधुताई सपकाल है। सिंधुताई केबीसी के पहले 'कर्मवीर स्पेशल एपिसोड' में शामिल होंगी। केबीसी 11 एपिसोड को लेकर सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर है। इस वीडियो में केबीसी में सिंधुताई की एंट्री की एक झलक शेयर की है। वीडियो में सिंधुताई का अमिताभ बच्चन पैर छूकर स्वागत करते नजर आ रहे हैं। सिंधुताई शो में सवालों का जवाब देने के साथ-साथ, अपनी लाइफ की पूरी कहानी भी बताएंगी।

kbc  showcasing inspiring stories INSIDE

सिंधुताई पूरे भारत भर में 1200 बच्चों को गोद ले चुकी हैं। सिंधुताई को 'अनाथों की मां' और 'महाराष्ट्र की मदर टेरेसा' माना जाता है। वह अपने 1200 बच्चों का पूरी तरह ध्यान रखती हैं। सिंधुताई कहती हैं कि 'जिसकी कोई मां नहीं है उनकी मैं मां हूं'। महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक सामान्य परिवार से आने वाली सिंधुताई सपकाल को आज देशभर में लोग जानते हैं। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समेत करीब 500 अवॉर्ड ले चुकीं हैं। इसके अलावा सिंधुताई की लाइफ पर फिल्में भी बन चुकी हैं। वीडियो में उन्‍होंने यह भी बताया कि उन्होंने जिंदगी में इतना काला देखा है कि वह अब अपनी लाइफ को गुलाबी रखना चाहती हैं। इसके अलावा हॉट सीट पर अमिताभ के सामने नूपुर भी बैठी थी।

 

नूपुर की कहानी

kbc  showcasing inspiring stories inside

दिव्यांग होने के बाद भी नूपुर के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। वह जज्बे के साथ अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाती रहीं और अमिताभ हर जवाब पर ताली बजा कर जवाब देती रहीं। नूपुर उन्नाव के बीघापुर क्षेत्र के कपूरपुर गांव की रहने वाली हैं। जन्म के 5 महीने बाद ही जब उनके पेरेंट्स को उसकी विकलांगता का पता चला तो इलाज कराने के लिए उन्‍होंने काफी दौड़-भाग की। लेकिन बहुत इलाज के बावजूद भी वह ठीक नहीं हो पाई। केबीसी में आने के लिए उन्‍होंने बहुत कोशिश की थीं। हॉट सीट पर अमिताभ के सामने बैठकर नूपुर ने बताया कि कैसे झांसी की रानी की तरह उनका जीवन संघर्षों से भरा है। इसलिए महिलाओं को ऐसा काम करना चाहिए जो लोगों के लिए मिसाल बने। अपने पैरों पर खड़ी होकर महिलाएं बड़ा मुकाम हासिल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: केबीसी सीजन 10 की पहली करोड़पति बिनीता जैन हैं रियल लाइफ विनर

 

kbc  showcasing inspiring stories inside

अपनी कहानी बताते हुए नूपुर की आंखे नम हो गई। नूपुर ने यह भी बताया कि पैदा होने के बाद नर्स ने उसे डस्टबिन में फेंक दिया था। रिश्तेदार के पैसा देने के बाद नर्स ने उसे डस्टबिन से निकालकर साफ किया। सही इलाज न मिलने के कारण आज उसका यह हाल है। नूपुर ग्रेजुएट होने के बाद इंटरमीडिएट तक के बच्चों को ट्यूशन देती थी। नूपुर का कहना है कि कुछ भी हो पर कभी किसी का सहारा नहीं बनना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।