Kapil Sharma Atlee Controversy Details: कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शो हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। फिल्म प्रमोशन हो या कोई और बात, बड़े-बड़े सेलेब्स इस शो का हिस्सा बनते हैं। कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर और कृष्णा समेत शो के सभी कॉमेडियन ऑडियन्स को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में फिल्म बेबी जॉन की स्टार कास्ट शो में फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंची थी। फिल्म की स्टार कास्ट वरुण धवन कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के साथ डायरेक्टर भी इस शो का हिस्सा बने थे। यह शो मस्ती और धमाल से भरपूर था। लेकिन, इसके बाद से कपिल शर्मा को लगातार इस बात के लिए ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होंने डायरेक्टर एटली के लुक्स का मजाक बनाया। आखिर यह बात कहां से उठी, क्यों यह सोशल मीडिया पर इतनी सुर्खियां बटोर रही है और अब कपिल ने इस पर क्या जवाब दिया है, चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला।
एटली का मजाक उड़ाने पर ट्रोल हुए कपिल शर्मा!
कपिल शर्मा के शो की एक क्लिप सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। इसे अलग-अलग यूजर्स अलग-अलग एडिट के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। जहां इस वीडियो के वायरल होने के बाद, लोग कपिल को ट्रोल कर रहे हैं वहीं, एटली की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इस वीडियो में कपिल, एटली से सवाल करते हैं, 'एटली सर, आप वाकई बहुत यंग हैं.....आप इतने बड़े प्रोड्यूसर, डायरेक्टर बन गए हैं....लेकिन, क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी स्टार से मिलने गए हों फर्स्ट टाइम और उन्हें लगा ही न हो कि आप एटली हैं? और उन्होंने कहा हो, 'Where is Atlee?'Kapil Sharma subtly insults Atlee's looks?
— Surajit (@surajit_ghosh2) December 15, 2024
Atlee responds like a boss: Don't judge by appearance, judge by the heart.#Atlee #KapilSharma pic.twitter.com/oSzU0pRDS4
इसके जवाब में एटली ने जो कहा उसने लोगों का दिल जीत लिया। एटली ने कहा, ' मैं एक तरह से आपका सवाल समझ गया हूं... मैं इसका जवाब देने की कोशिश करूंगा.....मैं असल में एआर मुरुगदास सर का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मेरी पहली फिल्म को प्रोड्यूस किया था... उन्होंने मुझसे स्क्रिप्ट मांगी थी लेकिन उन्होंने यह नहीं देखा कि मैं कैसा दिखता हूं या क्या मैं इस लायक हूं या नहीं, उन्हें बस मेरा कहानी सुनाने का तरीका अच्छा लगा...लोगों को भी असल में किसी को उसके लुक्स से नहीं, बल्कि काम से जज करना चाहिए। इस क्लिप के वायरल होने के बाद, लोग कपिल को यह कहकर ट्रोल कर रहे हैं कि उन्होंने एटली के लुक्स का मजाक बनाया, उनकी बेइज्जती की और कॉमेडी के नाम पर ऐसा करना सही नहीं है।
यह भी पढ़ें-Baby John Taster Cut: वरुण धवन की 'बेबी जॉन' का टेस्टर हुआ आउट, क्रिसमस पर सिनेमाघरों में देगी दस्तक
कपिल शर्मा ने दिया जवाब
कपिल शर्मा शो से एटली और कपिल की इस बातचीत के कई क्लिप्स इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं। ऐसा ही एक क्लिप एक यूजर ने जब एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, तो उस पर रिप्लाई करते हुए कपिल ने लिखा, डियर सर, क्या मुझे आप प्लीज यह बता सकते हैं कि इस वीडियो में मैंने कब और कहां उनके लुक्स के बारे में बात की है...प्लीज सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाएं...दोस्तों, खुद देखिए और फैसला लीजिए, किसी भी ट्वीट को भेड़चाल की तरह फॉलो न करें।यह भी पढ़ें- वरुण धवन ने खींची कपिल शर्मा की टांग, सुनील ग्रोवर संग झगड़े का किया जिक्र, बोले 'दोनों हमेशा लड़ते क्यों हो?'
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram/Netflix, Kapil Sharma
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों