ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की कोई कमी नहीं है, यहां आप 80-90 के दशक से लेकर अब तक रिलीज हुई सभी तरह के कंटेंट देख सकते हैं। टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज और फिल्मों से लेकर इस प्लेटफॉर्म पर आप कई सारी चीजें एक समय पर देख सकते हैं। ऐसे बहुत से दर्शक और यूजर्स हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म में कंटेंट देखने को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं। ऐसे में यदि आपने हॉट स्टार का सब्सक्रीप्शन ले रखा है और आप कनफ्यूज हो रहे हैं, कि इस प्लेटफॉर्म पर क्या अच्छा है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए, तो चलिए आज हम आपको टॉप 10 ट्रेंडिंग कंटेंट के बारे में बताएंगे , जिसे आपको हॉटस्टार पर जरूर देखना चाहिए।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के टॉप 10 ट्रेंडिंग
मंजुम्मेल बॉयज
साउथ की फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो आप इस वीकेंड हॉटस्टार पर मौजूद मंजुम्मेल बॉयज को जरूर देखें। यह मलयालम भाषा की सर्वाइकल थ्रिलर फिल्म है, इस मूवी में कुछ दोस्तों की कहानी दिखाई गई है।
क्रैक
विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की इस फिल्म को सिनेमा घरों में लोगों ने कम पसंद किया था। लेकिन ओटीटी पर इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: OTT लवर्स के लिए धमाकेदार होगा मई का ये हफ्ता, बाहुबली की नई कहानी से लेकर कलवान तक रिलीज होंगी ये फिल्में
लुटेरे
स्कैम और स्कूप जैसी हिट सीरीज के बाद डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर लुटेरे रिलीज हुई है। इस शो में सोमालिया के समुद्री लुटेरों की कहानी दिखाई गई है।
सालार
प्रभास की सालार दिसंबर 2023 में रिलीज हुई है, जिसे सिनेमाघरों में तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला ही था साथ ही, अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी पसंद किया जा रहा है।
सायरन
सायरन एक तमिल फिल्म है जिसमें आपको एक्शन, पावर और ड्रामा सभी चीजें एक साथ देखने को मिलेगी। इस फिल्म में जयम रवि, कीर्ति सुरेश, समुथिरकानी और अनुपमा परमेश्वरन जैसे कलाकार लीड रोल में हैं।
प्रेमलु
प्रेमलु मलयालम भाषा की रोमांटिक-कॉमेडी मूवी है, जिसमें जिंदगी की परेशानी से जूझ रहे सचिन संतोष की कहानी दिखाई गई है। जिन्हें रोमांटिक फिल्में पसंद है वो इस फिल्म को देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Zara Hatke Zara Bachke OTT: सिनेमाघरों में रिलीज के 11 महीने बाद इस दिन OTT पर दस्तक देने वाली है सारा और विक्की की फिल्म
12वीं फेल
विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल का जलवा अभी तक खत्म नहीं हुआ है। आईपीएस मनोज शर्माकी जीवन पर आधारित यह फिल्म हॉटस्टार की ट्रेंडिंग मूवी में से एक हैं और 7वें पायदान पर बना हुआ है।
पटना शुक्ला
रवीना टंडन की ये सीरीज एजुकेशन स्कैम पर बेस्ड है। इसमें रवीना टंडन ने एक काबिल वकील का किरदार निभाया है। सीरीज में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए दिखेंगी।
द लेजेंड ऑफ हनुमान
एनीमेशन स्टोरी देखना पसंद है तो हॉटस्टार पर द लेजेंड ऑफ हनुमान जरूर देखें। द लेजेंड ऑफ हनुमान हॉटस्टार की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हैं और यह 2021 में शुरू हुआ था।
आईबी 71
आईबी 71 हॉटस्टार की 10वीं ट्रेंडिंग फिल्म है, जिसमें विद्युत जामवाल ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी भारतीय खुफिया एजेंसी के बारे में है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों