महीने की शुरुआत के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पह हीरामंडी रिलीज हुई है। रिलीज होने के बाद से लेकर अब तक इसका दबदबा प्लेटफॉर्म पर बना हुआ है। बता दें कि हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम,कोरियन, इंग्लिश समेत तमाम तरह के कंटेट रिलीज किए जाते हैं। दो हफ्ते बीतने के बाद मई के तीसरे सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन से भरपूर कंटेंट भी रिलीज होने के लिए तैयार है। वर्किंग लोगों के लिए वीकेंड सिर्फ सोने, घूमने और मूवी या सीरीज देखने के लिए सबसे सही समय होता है। ऐसे में यदि आप भी इस वीकेंड घर पर चील करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इन सीरीज और मूवी को देख सकते हैं।
ओटीटी पर रिलीज होंगी ये सीरीज और फिल्में
एशले मेडिसन
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली यह सीरीज शादी के बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर इंटरेस्ट रखने वाले लोगों के लिए बनी एक डेटिंग साइट के डाटा हैक होने के ऊपर है, जिसमें लाखों लोगों की पर्सनल इन्फॉर्मेशन और डाटा लीक हो जाती है। इस सीरीज को आप 15 मई से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड
एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म बाहुबली को अब एनिमेशन सीरीज में भी देख सकते हैं। प्रभास और राणा दग्गुबाती की माहिष्मती सिंहासन के लिए लड़ाई को एनिमेटेड फॉर्म में 17 मई को हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Chandu Champion First Look Out: कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का पोस्टर हुआ रिलीज, एक्टर का लुक देखकर फैंस हुए हैरान
जरा हटके जरा बचके
जरा हटके जरा बचके पिछले साल जून में रिलीज हुई थी। 11 महीने के इंतजार के बाद अब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। विक्की कौशल और सारा अली खानके नोक झोंक से भरपूर इस फिल्म को आप 17 मई से जियो सिनेमा पर देख सकेंगे।
क्रैश
यदि आपको एक्शन, थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर फिल्में देखना पसंद है, तो ओटीटी पर एक जबरदस्त सीरीज रिलीज होने वाली है। 13 मई को हॉटस्टार पर क्रैश रिलीज किया गया है, इस शो में एक के बाद एक होने वाले हादसों की गुत्थी को सुलझाने की कहानी पर बनी हुई है।
कलावन
कलावान एक साउथ इंडियन सीरीज है, जो थ्रिल और ड्रामा से भरपूर है। इस सीरीज में एक चोर के पढ़ाई के जुनून को दिखाया गया है। कलावन हॉटस्टार पर 14 मई को रिलीज हो चुकी है, जिसे आप घर बैठे कभी भी देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Panchayat 3 Trailer: देख रहा है बिनोद...फुलेरा गांव में मचा घमासान, देखिए पंचायत 3 का खास ट्रेलर
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों