करण जौहर का धमाकों और धोखे से भरपूर शो The Traitors इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। प्राइम वीडियो के इस शो के कुछ एपिसोड्स आ चुके हैं और इसे ऑडियन्स काफी पसंद कर रही है। The Traitors के इस सीजन में करण कुंद्रा, जन्नत जुबैर, उर्फी जावेद, अपूर्वा मुखीजा, अंशुला कपूर और जैस्मीन भसीन जैसे सेलेब्स नजर आ रहे हैं। यह शो 12 जून 2025 से शुरू हुआ था और अब तक शो से कुछ सेलेब्स बाहर भी हो चुके हैं, जिनमें करण कुंद्रा और राज कुंद्रा शामिल हैं। यह डच सीरीज 'डी वेराडर्स' का हिन्दी वर्जन है। इसे प्राइम वीडियो पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसलिए पहले सीजन के फिनाले से पहले ही इसके दूसरे सीजन का अनाउंसमेंट हो गया है। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।
View this post on Instagram
The Traitors के दूसरे सीजन का अनाउंसमेंट हो चुका है। प्राइम वीडियो के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है कि इसके दूसरे सीजन की मेकिंग चल रही है। फैंस इस खबर को सुनकर काफी एक्साइटेड हैं। अभी प्राइम वीडियो की तरफ से इसके दूसरे सीजन की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि फर्स्ट सीजन के खत्म होते ही दूसरे सीजन का प्रोमो आउट हो सकता है। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और बता रहे हैं कि वे किन सेलेब्स को इस सीजन में देखना चाहेंगे। फैंस ने हिना खान, जेनिफर विंगेट, अदा खान, कशिश कपूर, करण टैकर, मुनव्वर फारूकी, तेजस्वी प्रकाश और हर्षद चोपड़ा को नए सीजन में शामिल करने की रिक्वेस्ट की है।
View this post on Instagram
'द ट्रेटर्स' का कॉन्सेप्ट ब्रिटिश शो से लिया गया है। इसमें 20 प्रतियोगी एक साथ एक घर में रहते हैं और कई एक्टिविटीज में भाग लेते हैं। उनमें से कुछ को ट्रेटर यानी गद्दार चुना जाता है। इन्हें अपनी पहचान सीक्रेट रखनी होती है और चुपचाप वफादारों को घर से बाहर करना होता है। वहीं, वफादार यानी इनोसेंट कंटेस्टेंट्स को इन्हें पहचानकर खेल से बाहर करना होता है।
आपको The Traitors का पहला सीजन कैसा लग रहा है और इसके सेकेंड सीजन को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं, हमे कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।