CID से खत्म हुआ एसीपी प्रद्युमन का किरदार! अब नहीं सुनने को मिलेगा 'कुछ तो गड़बड़ है दया'... दूसरे सीजन के इस सीन में देखने को मिलेगा बड़ा ट्विस्ट

हिट क्राइम थ्रिलर टीवी शो CID का दूसरा सीजन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आ चुका है। इस शो के वापस आते ही इसमें आने वाले ट्विस्ट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। छह साल के लंबे समय के बाद वापसी कर रहे इस शो से प्रद्युमन का किरदार खत्म होने वाले है।
hit crime thriller TV show CID

CID ACP Pradyuman:बच्चों और बड़ों का पसंदीदा शो CID छह साल के बाद दोबारा से वापसी कर चुका है। 21 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्टार्ट होने वाले इस शो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया, जिसमें एसीपी प्रद्युम्न को लेकर खुलासा किया गया है। बता दें कि अब आपको सीआईडी में कुछ तो गड़बड़ है दया सुनने को नहीं मिलेगा। जी हां, शो के दूसरे सीजन में CID के पसंदीदा किरदारों में से ACP प्रद्युमन की कैरेक्टर खत्म होने वाला है। अगर आप इस शो को पसंद करते हैं, तो यह खबर आपको झटका पहुंचा दे सकती हैं। चलिए बताते हैं कि इस एपिसोड के बाद नहीं नजर आएगा एसीपी प्रद्युमन का कैरेक्टर-

सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन की होगी मौत?

cid acp pradyuman character update

एक एपिसोड में, तिग्मांशु धूलिया द्वारा अभिनीत बारबोसा, सीआईडी टीम पर बम हमले का प्लानिंग करेगा। जबकि अन्य सीआईडी सदस्य बच जाएंगे, एसीपी प्रद्युम्न की मृत्यु हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, "टीम ने हाल ही में एपिसोड की शूटिंग की है, जो कुछ दिनों में प्रसारित होगा। अभी तक, इस सीन या एपिसोड को लेकर कुछ ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है क्योंकि निर्माता चाहते हैं कि दर्शकों के लिए एक बड़ा झटका हो।"

कहां देख सकते हैं CID का दूसरा सीजन

हिट क्राइम थ्रिलर टीवी शो CID का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है। दर्शकों ने 21 फरवरी से सीजन 2 के पहले 18 एपिसोड देखना शुरू कर दिया है और 22 फरवरी से हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे नए एपिसोड देखने शुरू हो गए हैं। CID का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट पर टेलीविजन पर और सोनी लिव पर स्ट्रीम होना जारी है।

CID का पहला सीजन कब बंद हुआ था?

ACP Pradyuman dies update

20 साल के लंबे सफर के बाद CID का सुपरहिट सीजन 1 अक्टूबर साल 2018 में बंद किया गया था। शो में काम करने वाले कलाकार अपने शानदार अभिनय की बदौलत घर-घर में अपनी पहचान बनाई। बता दें कि CID का पहला प्रीमियर 1998 में टीवी पर हुआ था। उन्होंने 1500 एपिसोड पूरे किए थे।

इसे भी पढ़ें-CID का दूसरा सीजन इस दिन से होगा शुरू, दया अभिजीत और एसीपी प्रद्युम्न लेकर आ रहे हैं नए मिस्ट्री केस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Instagram


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • CID का दूसरा सीजन कहां देख सकते हैं?

    हिट क्राइम थ्रिलर टीवी शो CID का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।