CID का दूसरा सीजन इस दिन से होगा शुरू, दया अभिजीत और एसीपी प्रद्युम्न लेकर आ रहे हैं नए मिस्ट्री केस

भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय शो सीआईडी का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। शो के पॉपुलर किरदार शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी नए मिस्ट्री केस को सुलझाते हुए दर्शकों के बीच दमदार वापसी कर रहे हैं।
CID new season release date

CID season 2: सोनी टीवी का क्राइम इन्वेस्टिगेशन पर आधारित शो CID, जिसमें शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी हैं, छह साल के लंबे समय के बाद यह शो वापसी कर रहा है। बता दें यह धारावाहिक पहली बार 1998 में प्रसारित हुआ था और 2018 में समाप्त होने से पहले दो दशकों तक चला। 26 अक्टूबर को,मेकर्स ने शो के नए सीजन के लिए पहला प्रोमो जारी किया था। अब ऐसे में नए सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आप सीआईडी फैंस हैं, तो बता दें कि इसका दूसरा सीजन जल्दी ही रिलीज होने वाला है।

प्रोमो में नजर आई सीआईडी सेंकड सीजन की पहली झलक

अक्टूबर में रिलीज हुए प्रोमो में आदित्य श्रीवास्तव के किरदार अभिजीत और दयानंद शेट्टी के किरदार दया से होती है, जो भारी बारिश में एक दूसरे के सामने खड़े होते हैं। एक वॉयसओवर आने वाले सीजन के लिए स्टेज तैयार करता है, जो दर्शाता है कि कभी दोस्त रहे ये दोनों अब कट्टर दुश्मन बन गए हैं। जैसे ही एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी सतनाम) पूर्व सबसे अच्छे दोस्तों के बीच टकराव को रोकने की कोशिश करता है, अभिजीत दया को गोली मार देता है।

सीआईडी सीजन 2 रिलीज की डेट

'सीआईडी सीजन 2'21 दिसंबर को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे नए एपिसोड रिलीज होंगे। एपिसोड के सोनीलिव ऐप पर स्ट्रीम होने की संभावना है। दूसरे सीजन में सीआईडी के जाने-माने चेहरे दोबारा से अपने दर्शकों को नजर आएंगे। बता दें शिवाजी साटम ने एसीपी प्रद्युमन, आदित्य श्रीवास्तव सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत के रूप में नजर आए, जबकि दयानंद शेट्टी ने सीनियर इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाया।

सीआईडी के दूसरे सीजन में नजर आई गैंग की कहानी

CID season 2

सीआईडी के दूसरे सीजन में कुख्यात आई गैंग से जुड़े सवालों के जवाब भी मिल सकते हैं, जो पहले सीज़न के खत्म होने के बाद भी अनुत्तरित रह गए थे। प्रशंसकों को उम्मीद है कि निर्माता नए सीजन में आई गैंग आर्क को जारी रखेंगे।

इसे भी पढ़ें-Shaktimaan Cast Transformation: मुकेश खन्ना से वैष्णवी तक, 19 साल में इतनी बदल चुकी है Shaktimaan की स्टार कास्ट,देखें तस्वीरें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP