CID Fame ACP Pradyuman Struggle Story: टीवी शो सीआईडी ने लगभग 21 सालों तक टीवी की दुनिया पर राज किया है। इस शो को हर उम्र के दर्शकों ने खूब पसंद किया है। शो के साथ-साथ इसके किरदारों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। इंस्पेक्टर दया और अभिजीत को को फैंस का खूब प्यार मिला। एक और किरदार है, जिसने शो को बांधा हुआ था। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस किरदार ने शो में हीरो की भूमिका निभाई थी। हम बात कर रहे हैं एसीपी प्रद्युमन के किरदार की। शिवाजी साटम ने एसीपी प्रद्युमन के रोल से घर-घर में जगह बनाई।
एसीपी प्रद्युमन बनकर सभी का दिल जीतने वाले शिवाजी साटम के लिए ये सफर तय करना इतना आसान नहीं था। टीवी की दुनिया में आने से पहले उन्होंने थिएटर में भी काम किया। यहां उन्हें एक शो में काम करने पर केवल 20 रुपये मिलते थे। बॉलीवुड में उन्होंने अपनी किस्मत आजमाने की सोची, लेकिन उन्हें काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा, लेकिन शिवाजी ने कभी हार नहीं मानी। आइए जानें, एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम की संघर्ष से सफलता की कहानी...
यह भी देखें-CID का दूसरा सीजन इस दिन से होगा शुरू, दया अभिजीत और एसीपी प्रद्युम्न लेकर आ रहे हैं नए मिस्ट्री केस
एक्टिंग से दूर-दूर तक नहीं था नाता
शिवाजी का जन्म महाराष्ट्र के एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके परिवार का दूर-दूर तक फिल्मी दुनिया से कोई लेना-देना नहीं था। उनके पिताजी मिल में मजदूर थे। उनका 15 लोगों का परिवार था, जो एक चॉल में रहा करता था। शिवाजी गणपति उत्सव के दौरान एक बार मंच पर आए। तब उन्हें पता चला कि उनके अंदर एक्टिंग का गुण है। अपने इसी हुनर को लेकर शिवाजी एक्टिंग की दुनिया में आए। इसके बाद, उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया।
महज 20 रुपये में करते थे काम
शिवाजी ने अपने करियर की शुरुआत में मराठी थिएटर में काम किया। यहां एक शो के लिए उन्हें केवल 20 रुपये दिए जाते थे। इसके साथ ही उन्होंने बैंक की नौकरी भी की। परिवार का सहारा बनने के लिए उन्होंने अंग्रेजी सीखी और बच्चों को पढ़ाने का एक्ट्रा काम भी किया। उन्हें हिंदी फिल्म पेस्टनजी से सफलता मिलनी शुरू हुई। इस फिल्म में उन्हें 500 रुपये फीस मिली थी।
सीआईडी से मिली पहचान
1985 में शिवाजी को टीवी शो सीआईडी मिला। निर्माता बीपी सिंह से उनकी मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई। शुरुआत में शिवाजी सीआईडी के साथ दूसरे शोज भी करते थे। ऐसे में जब उनका दूसरा काम कम हुआ, तो उनका पूरा फोकस सीआईडी पर आ गया। वहीं, साल 1998 में सीआईडी को ऑन एयर किया गया।
कितनी फीस लेते हैं शिवाजी
कभी 20 रुपये में काम करने वाले शिवाजी अब करोड़ों में चार्ज करते हैं। 2006 में सीआईडी के एक टेक के लिए एक्टर ने 111 मिनट के एपिसोड की शूटिंग का विश्व रिकॉर्ड बनाया बनाया था। इसे गिनीज और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने आइकॉनिक रोल के लिए शिवाजी साटम प्रति एपिसोड 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों