Amrita Singh on Saif Ali Khan Amrita Divorce: कॉफी विद करण के काउच पर जो भी बैठता है, वो कई सारे खुलासे करता है। हाल ही में सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर की जोड़ी भी कॉफी विद करण में पहुंची। इस दौरान करण जौहर ने दोनों मां बेटों से कई सारे सवाल जवाब किए। अली खान और अमृता के तलाक के सालों बाद शर्मिला ने इस विषय पर भी बात की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
View this post on Instagram
शर्मिला टैगोर अपने बेटे और बहू के तलाक के बारे में बात करते हुए कहती हैं, "ना केवल सैफ, बल्कि हमारे पूरे परिवार को अमृता, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान से अलग होने का गम सहना पड़ा था।" आगे बात करते हुए सैफ कहते हैं कि तलाक लेने की बात मैंने सबसे पहले अपनी मां को बताई थी और उन्होंने इस दौरान मेरी बहुत मदद की।
इसे भी पढ़ेंः सैफ अली खान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें आप भी जान लें
शर्मिला कहती हैं कि जब आप लंबे समय तक एक साथ होते हैं और आपके प्यार होता है, तो फिर अलग होना आसान नहीं होता है। वो कहती हैं, "यह हमारे लिए खुशी का समय नहीं था। इब्राहिम सिर्फ तीन साल का था।" (सारा अली खान का घर)
अक्टूबर 1991 में अमृता और सैफ ने शादी की थी। साल 2004 में वो दोनों अलग हो गए। हालांकि पूरे परिवार ने बच्चों का बहुत ख्याल रखा। आज भी सारा और इब्राहिम अपने पिता के साथ बहुत अच्छा बोंड साझा करते हैं। पूरा परिवार अक्सर मस्ती करता नजर आता है। इन दिनों भी सारा अली खान, सैफ और अमृता के साथ ट्रिप पर गई हुई हैं।
View this post on Instagram
शर्मिला टैगोर सैफ के बचपन की बात करते हुए कहती हैं कि लोगों को लगता है कि बिगड़ा हुआ बच्चा था, पर असल में ऐसा नहीं है। हां, लेकिन सैफ खेलते वक्त अक्सर घर का कांच तोड़ देते थे।
इसे भी पढ़ेंः क्या था सैफ अली खान-अमृता सिंह के बीच तलाक का कारण, सैफ को देने पड़े थे 5 करोड़ रुपए
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।