क्या Anupamaa छोड़ रही हैं रूपाली गांगुली? खुद दिया जवाब

पिछले लंबे वक्त से ऐसी खबरें आ रही थीं कि 'अनुपमा' का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली, इस सीरियल को छोड़ रही हैं। अब एक्ट्रेस ने खुद फैंस के साथ सच शेयर किया है।

 
is Ruali Ganguly leaving anupamaA
'अनुपमा' टेलीविजन के पॉपुलर सीरियल्स में से एक है। बेशक, सीरियल की स्टोरी लाइन और कई अजीबो-गरीब ट्विस्ट की वजह से आजकल शो को काफी फजीहत भी झेलनी पड़ रही है। शो जिस फील और मैसेज के साथ शुरू हुआ था, वह आज उसमें कहीं नजर नहीं आता है। लेकिन, यह भी सच है कि टीआरपी की लिस्ट में इस सीरियल ने लंबे समय से अपनी जगह बनाई हुई है। शो से कई किरदार विदा ले चुके हैं और कई नए चेहरों की भी सीरियल में एंट्री हुई है। पिछले लंबे वक्त से ऐसी खबरें आ रही थीं कि 'अनुपमा' का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली भी इस सीरियल को छोड़ रही हैं और उनकी जगह कोई नया चेहरा, अनुपमा का किरदार निभाता नजर आएगा। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने खुद फैंस के साथ सच शेयर किया है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है डिटेल्स।

क्या रूपाली गांगुली छोड़ रही हैं 'अनुपमा'?

रूपाली गांगुली के किरदार 'अनुपमा' को ऑडियन्स का खूब प्यार-दुलार मिला और यही वजह है कि इस किरदार ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई। लंबे वक्त से ऐसी खबरें आ रही थीं कि जल्दी ही रूपाली इस सीरियल से विदा लेने वाली हैं। इस खबर ने फैंस को मायूस कर दिया था। लेकिन, बता दें कि अब रूपाली ने खुद इन खबरों के पीछे की सच्चाई बता दी है। दरअसल, हाल ही में सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और रूपाली गांगुली ने डायरेक्टर्स कट के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए, फैंस के सवालों का जवाब दिया। इन सवालों में यह सवाल भी शामिल था कि क्या रूपाली, इस सीरियल को छोड़ने वाली हैं?

'अनुपमा' सीरियल नहीं छोड़ रही हैं रूपाली

रूपाली गांगुली ने इस सवाल के जवाब में कहा कि वह इस रोल को कभी नहीं छोड़ना चाहती हैं। उन्होंने शो के निर्माता राजन शाही से भी यह बात कही है कि यह शो उनके दिल के बहुत करीब है और वह अंत तक इसका हिस्सा बने रहना चाहती हैं। इससे साफ है कि 'अनुपमा' के फैंस को निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। अनुपमा सीरियल ने हाल ही में 6 महीने का लीप लिया है और लीप के बाद, जहां कुछ पुराने किरदार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, कुछ नए चेहरों की एंट्री भी हुई है।

यह भी पढ़ें- एक वक्त पर टीवी इंडस्ट्री पर राज करती थीं ये जोड़ियां, फैंस आज भी करते हैं प्यार

आपको 'अनुपमा' सीरियल कितना पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Instagram/Rupali Ganguly

यह भी पढ़ें- 'पलकें बिछाकर बच्चे के घर लौटने का इंतजार करने' से लेकर 'बच्चों की गलती पर चुपचाप परदा डालने तक', टीवी सीरियल्स के हिसाब से ये हैं भारतीय मां के फर्ज

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP