क्या रूपाली गांगुली छोड़ रही हैं 'अनुपमा'?
View this post on Instagram
रूपाली गांगुली के किरदार 'अनुपमा' को ऑडियन्स का खूब प्यार-दुलार मिला और यही वजह है कि इस किरदार ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई। लंबे वक्त से ऐसी खबरें आ रही थीं कि जल्दी ही रूपाली इस सीरियल से विदा लेने वाली हैं। इस खबर ने फैंस को मायूस कर दिया था। लेकिन, बता दें कि अब रूपाली ने खुद इन खबरों के पीछे की सच्चाई बता दी है। दरअसल, हाल ही में सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और रूपाली गांगुली ने डायरेक्टर्स कट के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए, फैंस के सवालों का जवाब दिया। इन सवालों में यह सवाल भी शामिल था कि क्या रूपाली, इस सीरियल को छोड़ने वाली हैं?
'अनुपमा' सीरियल नहीं छोड़ रही हैं रूपाली
View this post on Instagram
रूपाली गांगुली ने इस सवाल के जवाब में कहा कि वह इस रोल को कभी नहीं छोड़ना चाहती हैं। उन्होंने शो के निर्माता राजन शाही से भी यह बात कही है कि यह शो उनके दिल के बहुत करीब है और वह अंत तक इसका हिस्सा बने रहना चाहती हैं। इससे साफ है कि 'अनुपमा' के फैंस को निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। अनुपमा सीरियल ने हाल ही में 6 महीने का लीप लिया है और लीप के बाद, जहां कुछ पुराने किरदार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, कुछ नए चेहरों की एंट्री भी हुई है।
यह भी पढ़ें- एक वक्त पर टीवी इंडस्ट्री पर राज करती थीं ये जोड़ियां, फैंस आज भी करते हैं प्यार
आपको 'अनुपमा' सीरियल कितना पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Instagram/Rupali Ganguly
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों