मलयालम फिल्म इंडस्ट्री अपनी रियलिस्टिक स्टोरीटेलिंग, कमाल एक्टिंग और सिनेमैटोग्राफी के लिए जानी जाती है। मलयालम फिल्में सस्पेंस-थ्रिलर और एक्शन के साथ रोमांटिक कहानियों के लिए भी खूब पॉपुलर हैं। मलयालम मूवीज में प्यार, इमोशन, स्ट्रगल और डीप कनेक्शन को बेहतरीन तरीके से पेश किया जाता है, जिसकी वजह से ऑडियंस हर किरदार और कहानी से जुड़ा महसूस करती है। अगर आप भी रोमांटिक फिल्मों के शौकीन हैं और पार्टनर के साथ मूवी नाइट पर कुछ हटकर देखना चाहते हैं, तो मलयालम फिल्में अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं।
आज यहां हम ऐसी 8 मलयालम फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके दिल को छू जाएंगी और आपको प्यार की नई गहराइयों का एहसास कराएंगी। आइए जानते हैं, कौन-सी हैं ये फिल्में और क्यों ये आपके मूवी नाइट के लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकती हैं।
ये 8 मलयालम रोमांटिक फिल्में अपनी कहानी से छू लेंगी दिल
हृदयम
रोमांस और ड्रामा से भरपूर मलयालम फिल्म हृदयम साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी अरुण नाम के नौजवान शख्स पर बेस्ड है, जो इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन तो लेता है, लेकिन गलत आदतों का शिकार बन जाता है। लेकिन, फिर उसकी जिंदगी में दर्शना नाम की लड़की की एंट्री होती है। अरुण को दर्शना से प्यार हो जाता है और फिर उनकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव का सिलसिला शुरू हो जाता है। इमोशनल ड्रामा वाली रोमांटिक फिल्म हृदयम को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन तक, ओटीटी पर देखें इन स्टार्स की रोमांटिक फिल्में
मायानदी
यह एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म है, जो साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी माथेन नाम के शख्स पर बेस्ड है, जो एक गैंग के लिए काम करता है। एक पुलिस ऑफिसर की हत्या के बाद माथेन सबकुछ छोड़कर भागने का फैसला करता है। लेकिन, इसी के बाद कहानी में ट्विस्ट आता है और वह सबकुछ छोड़कर जाने से पहले अपनी प्रेमिका अपर्णा से मिलने जाता है। इसके बाद कहानी में क्या ट्विस्ट आता है, यह आप फिल्म देखकर ही पता लगाएं, तो ज्यादा बेहतर है। मायानदी फिल्म को यू-ट्यूब पर देखा जा सकता है।
ओम शांति ओशाना
मलयालम फिल्म ओम शांति ओशाना साल 2014 में रिलीज हुई थी। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की कहानी पूजा मैथ्यू नाम की लड़की पर है, जो केवल प्यार होने पर ही शादी करना चाहती है। लेकिन, लेकिन, फिर उसकी जिंदगी में गिरी नाम का शख्स एंट्री लेता है, जो उसे एक गैंग से बचाता है। इसके बाद पूजा को गिरी से प्यार हो जाता है और वह उसे इंप्रेस करने की कोशिश में जुट जाती है। ड्रामा रोमांटिक फिल्म ओम शांति ओशाना को हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
प्रेमम
रोमांटिक फिल्म प्रेमम साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में साई पल्लवी लीड रोल में नजर आई हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर है, जिसका पहला प्यार अधूरा रह जाता है। लेकिन, फिर उसकी जिंदगी में एक ऐसी लड़की आती है जिसके प्यार का एक्सपीरियंस उसे पूरी तरह से बदल देता है। प्रेमम फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
नंदनम
इस फिल्म की कहानी में रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा का गजब मिक्सचर देखने को मिलता है। नंदनम की कहानी बालमनी नाम की एक लड़की पर है, जो कृष्ण भक्त है और एक घर में नौकरानी का काम करती है। लेकिन, उसे मालकिन के पोते मनु से प्यार हो जाता है। बालमनी और मनु के प्यार के खिलाफ पूरा परिवार होता है। ऐसे में तब बालमनी अपने प्यार को भूलने के लिए भगवान की मदद मांगती है। ड्रामा फिल्म नंदनम को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
सॉल्ट एंड पेपर
यह एक मलयालम रोम-कॉम फिल्म है, जो कभी हंसाती तो कभी प्यार का अहसास कराती है। इस फिल्म की कहानी में दो फूडी लोग आपस में प्यार कर बैठते हैं लेकिन, उनकी लवस्टोरी इतनी आसान नहीं होती। सॉल्ट एंड पेपर फिल्म को यू्-ट्यूब पर देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: श्री 420 से लेकर चोरी चोरी तक, ये हैं राज कपूर की 5 सबसे रोमांटिक फिल्में, पार्टनर के साथ देखकर आएगा मजा
100 डेज ऑफ लव
रोमांटिक मलयालम फिल्म 100 डेज ऑफ लव, साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है, जो अपनी एक्स लवर से नफरत करता है और उसकी बेइज्जती करता है। लेकिन, फिर उसकी जिंदगी में पुरानी क्लासमेट की एंट्री होती है और वह उससे प्यार कर बैठता है। रोमांस और ड्रामा फिल्म प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
चॉकलेट
यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो साल 2007 में रिलीज हुई थी। चॉकलेट फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है, जिसे वुमेन कॉलेज में एडमिशन मिलता है। एडमिशन के बाद उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है लेकिन, उसकी लव स्टोरी में खूब सारे उतार-चढ़ाव आते हैं जो खूब हंसाते और गुदगुदाते हैं। चॉकलेट फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों