लंबे वक्त के बाद थिएटर में हॉरर फिल्म ने दस्तक दी है। शरवरी वाघ की मुंज्या सिनेमाघरों में दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। फिल्म 7 जून को रिलीज हुई है और हॉरर फिल्में देखने वालों के लिए कॉमेडी विथ हॉरर के साथ बढ़िया कहानी मिल सकती है। फिलहाल अभी बहुत से दर्शक ऐसे हैं, जिन्होंने इस हॉरर फिल्म का मजा ले लिया है, लेकिन यदि आपको मुंज्या के अलावा और भी डरावनी फिल्में देखना है, तो ओटीटी पर कई सारी डरावनी फिल्में हैं, चलिए इसके बारे में जानते हैं।
माया एक पॉपुलर तमिल हॉरर फिल्म है, फिल्म में आरी अर्जुन और नयनताराने लीड रोल प्ले किया है। माया की कहानी मायावनम नाम के एक गांव की है, इस गांव के पास में एक जंगल है, जिसे लेकर गांव वालों का कहना है कि वहां आत्माओं का वास है। फिल्म में असली ट्विस्ट तो तब आता है, जब वसंत (आरी) उस जंगल में जाने की कोशिश करता है। वसंत उस जंगल को लेकर लंबे समय से रिसर्च कर रहा होता है।
पिसासु की कहानी सिद्धार्थ नाम के एक लड़के की है, जो रास्ते में घायल पड़ी एक लड़की को बचाने में लग जाता है। दरअसल उस लड़की की जान पहले ही जा चुकी होती है, जिसे सिद्धार्थ बचाने की कोशिश कर रहा होता है। मौत के बाद लड़की की आत्मा सिद्धार्थ को परेशान करने लगती है। लड़की की आत्मा असली दोषी को पकड़ने के लिए सिद्धार्थ का सहारा लेती है।
इसे भी पढ़ें: Kota Factory Season 3 Trailer: कोटा के बेस्ट टीचर 'जीतू भैया' की हुई वापसी, स्टुडेंट्स को दिया 'तैयारी ही जीत है' का मूलमंत्र
अवल की बात करें तो यह अब तक तीन भाषाओं में बन चुकी है, फिल्म तमिल में अवल, तेलुगु में ग्रुहम और हिंदी में द हास ऑफ नेक्स्ट डोर के नाम से है। इस फिल्म में शादीशुदा कपल की कहानी को दिखाया गया है, जो रोसिनी घाटी की खूबसूरत पहाड़ों पर रहते हैं। इनकी हंसती खेलती जिंदगी में तूफान तो तब आता है, जब इनके पड़ोस में दो मां-बेटी रहने आती हें।
कंचना अब तक कई पार्ट्स में रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म को बॉलीवुड में लक्ष्मी के नाम से बनाया गया है, जिसमेंअक्षय कुमार और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। कंचना में राघव लॉरेंस लीड रोल में है, वहीं अगर कहानी की बात करें तो यह एक डरपोक आदमी के ऊपर फरमाया गया है, जिसके शरीर में तीन आत्माएं कब्जा कर लेती है।
अथिरन एक मलयालम फिल्म है, जिसमें सईं पल्लवी और फहद फासिल ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म में अतुल कुलकर्णी , रेन्जी पणिक्कर , शांति कृष्णा और सुदेव नायर जैसे दिग्गज अभिनेताओं ने अहम किरदार का रोल प्ले किया है। अथिरन की कहानी नित्या नाम की लड़की पर बनी है, जिसे पागल खाने में रखा जाता है। पागलखाने में नित्या के साथ अजीबो-गरीब डरावनी घटनाएं होने लगती है।
इसे भी पढ़ें: राजनीतिक कहानी पर बेस्ड हैं ये पॉलिटिकल वेब सीरीज, बेहद जबरदस्त है कहानी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit:IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।