Kota Factory Season 3 का ट्रेलर आउट हो चुका है। जी हां, नेटफ्लिक्स इंडिया ने कोटा फैक्ट्री सीजन 3 का ऑफिशियल ट्रेलर जारी कर दिया है। ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है। स्टुडेंट्स के फेवरेट जीतू भैया हर बार की तरह दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार जीतू भैया बच्चों को, 'तैयारी ही जीत है' का मूलमंत्र दे रहे हैं। साथ ही, कोटा में आने वाले छात्रों के मेंटल स्टेट पर भी बात की गई है। कुल मिलाकर, ट्रेलर काफी अच्छा है और ट्रेलर देखकर लग रहा है कि यह सीजन भी पिछले 2 सीजन की तरह, फैंस का दिल जीतने वाले में कामयाब होगा। चलिए, आपको बताते हैं कि ट्रेलर में क्या कुछ खास है और 'जीतू भैया' की क्लास कबसे लगने वाली है?
Kota Factory Season 3 का ट्रेलर हुआ आउट
ट्रेलर की शुरुआत, एक पॉडकास्ट शो से होती है। इसमें जीतू भैया, होस्ट से बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सक्सेफुल सलेक्शन के साथ हमें सक्सेसफुल प्रिपरेशन को भी सेलिब्रेट करना चाहिए क्योंकि जीत की तैयारी नहीं... तैयारी ही जीत है भाई। इस मूलमंत्र के साथ, इस बार ट्रेलर की शुरुआत हो रही है। इसके बाद जीतू भैया की क्लास दिखाई गई हैं। जिसमें हमेशा की तरह कई सारे स्टुडेंट्स हैं और इसके बाद बैकग्राउंड से आवाज आती है तो दोस्तों ये हैं कोटा के बेस्ट टीचर जीतू भैया....। पिछले 2 सीजन की तरह इस बार का ट्रेलर भी काफी खास है और सीजन 3 के दमदार होने का भरोसा दे रहा है।
'जीतू सर' नहीं बल्कि 'जीतू भैया'
ट्रेलर में एक सीन है जहां 'जीतू भैया' से पूछा जाता है कि आखिर वह बच्चों के लिए 'जीतू भैया' क्यों हैं...'जीतू सर' क्यों नहीं? इसके जवाब में वह कोटा आने वाले बच्चों की मेंटल स्टेट की बात करते हैं और कहते हैं कि यहां हम लोग यह भूल जाते हैं कि ये 15-16 साल के बच्चे हैं। इनमें दुनिया भर की इनसिक्योरिटी है। अगर टीचर डांट दे तो बुरा मान जाते हैं...ये बच्चे हर चीज को सीरियसली लेते हैं। इन बच्चों की जिम्मेदारी लेना बहुत बड़ी बात है जो 'जीतू सर' नहीं संभाल पाएंगे।'
कब रिलीज होगा कोटा फैक्टरी का तीसरा सीजन?
View this post on Instagram
जीतू भैया की क्लास इस बार 20 जून से लगने जा रही है। कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स ने एक समीकरण को हल कर, जीतू भैया तक पहुंचने का रास्ता ढूंढने को कहा था। अब फाइनली रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। अपनी फिलॉसपी और अलग अंदाज के जरिए, बच्चों की गणित का ही नहीं, बल्कि जिंदगी का पाठ पठाते जीतू भैया एक बार फिर से नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- अगर पसंद आया 'पंचायत सीजन 3', तो ये 10 शो भी आ सकते हैं आपको रास
आप कोटी फैक्टरी 3 को लेकर कितने एक्साइटेड हैं और आपको इस सीरीज का ट्रेलर कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- Best Hindi Web Series: 90 के दशक में बीता है बचपन, तो आपको यादों के गलियारे में ले जाएंगी ये वेब सीरीज
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों