यशराज की फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर कुछ देर पहले आउट हो गया है। फिल्म धमाकेदार एक्शन से भरपूर है और इसके ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 14 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी। ट्रेलर में कई जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और डायलॉग्स हैं, जो फैंस को पसंद आ रहे हैं। यह साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है। ऐसे में इसे फैंस के दिल जीतने के लिए कई उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के अलावा इसमें क्या कुछ खास है, क्या बातें इसे पिछले पार्ट से अलग बनाती हैं और इस मूवी में हिट होने के लिए क्या खास बातें होनी चाहिए, चलिए जान लेते हैं।
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एक्शन और सस्पेंस के साथ ग्लैमर का तड़का भी है। लव स्टोरी से लेकर देशप्रेम और एक्शन तक सब कुछ है। इस बार कबीर यानी ऋतिक रोशन देश के लिए एक ऐसे मिशन पर निकल चुके हैं, जिसमें उन्हें अपनी पहचान भी सबसे छिपानी होगी। ट्रेलर की शुरुआत में ऋतिक रोशन कहते हैं, "मैं अपना नाम, घर-परिवार और पहचान सब त्याग कर एक साया बन जाउंगा।" इसके बाद जूनियर एनटीआर और उनके बीच कई फाइटिंग सीक्वेंस हैं और बीच में कियारा संग ऋतिक की लव स्टोरी की झलक भी दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें- Special Ops 2 आई पसंद! तो OTT पर ये 7 वेब सीरीज भी कर लें ट्राई...सस्पेंस और थ्रिल देख हो जाएंगी इंप्रेस
View this post on Instagram
फिल्म को पहले पार्ट की तरह ही हिट होने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि इसका एक्शन सीक्वेंस और वीएफएक्स धमाकेदार हो और पहले पार्ट के लेवल को मैच कर सके। टीजर में वीएफएक्स को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। साथ ही, फिल्म की कहानी भी अच्छी होनी चाहिए। इसके अलावा, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जुगलबंदी को लेकर जो हाइप बना है, उसे भी भुनाने में मेकर्स को कामयाब होना होगा तभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर पाएगी।
आपको वॉर 2 का ट्रेलर कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।