सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 को लेकर बड़ी न्यूज सामने आ रही है। हालांकि यह खबर कल यानी 2 मार्च को फिनाले नाइट में पता चलती, लेकिन वीडियो लीक होने के कारण दर्शक और फैंस को शो लाइव होने से पहले विनर पता चल गया है। पिछले तीन महीनों के सफर के बाद शो को इस सीजन का विनर मिल गया है। इस सीजन में शोएब मलिक, मनीषा रानी और अद्रिजा सिन्हा ने टॉप 3 में जगह बनाई थी। JDJ सीजन 11 के विनर बनने के लिए इन तीनों के बीच कांटे की टक्कर हुई। झलक दिख लाजा 11 की ट्राफी बिहार की मनीषा रानी ने अपने नाम कर लिया है।
झलक दिखला जा सीजन 11 को गौहर खान और ऋत्विक धनजानी होस्ट कर रहे थे। वहीं शो को फराह खान, मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी जज कर रहे थे। इस सीजन में कई पॉपुलर चेहरों ने भाग लिया, लेकिन ट्रॉफी तो किसी एक के हाथ लगी।
झलक दिखलाजा के सीजन 11 को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। शो के विनर को लेकर लगातार वोटिंग ट्रेंड्स देखने को मिल रहे थे। सभी सेलेब्स अपने मनपसंद कंटेस्टेंट को जिताने के लिए फैंस और दर्शकों से वोटिंग के लिए अपील कर रहे थे। हालही में शो का फिनाले शूट भी हो चुका है। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, झलक दिखला जा 11 के टॉप 3 तक मनीषा रानी, शोएब मलिक और अद्रिजा सिन्हा तक पहुंचे हैं।
इसे भी पढ़ें: मार्च में रिलीज होगी ये खास फिल्में और वेब सीरीज, देखना ना भूलें
View this post on Instagram
भले ही झलक दिखला जा 11 का फिनाले कल लाइव होगा, लेकिन सोशल मीडिया में सूट का वीडियो लीक हो गया है। वीडियो लीक होने के साथ-साथ दर्शक और फैंस को सीजन 11 का विनर भी पता चल गया है। शो में पहली बार वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली मनीषा रानीने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। रिपोर्ट्स और लीक वीडियो की माने तो मनीषा ने शोएब मलिक और आद्रजा को कांटे का टक्कर देते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। मनीषा ने भले ही शो के बीच में भाग लिया हो, लेकिन कुछ ही दिनों में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए सीजन का जीत अपने नाम कर लिया।
View this post on Instagram
मनीषा रानी जो कि एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। मनीषा ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भी दिखी थीं। बिग बॉस में मनीषा के गेम और अभिषेक एवं एल्विस के साथ दोस्ती और नोक-झोंक को खूब पसंद किया गया था। हालांकि मनीषा बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई थी, लेकिन दर्शकों से खूब सारा प्यार बटोरा था। झलक दिखला जा 11 के फिनाले की शूटिंग मुंबई में हुई है, जहां कई सितारे पहुंचे थे। शो में सारा अली खान, विजय वर्मा, हुमा कुरैशी समेत कई सिलेब्स पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी के बाद से बदल गई है मनीषा रानी की लाइफ, जानें उनके लाइफस्टाइल के बारे में
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Sony liv and Manisha rani instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।