Khatron Ke Khiladi सीजन 14 की शुरुआत हो चुकी है। यह सीजन इस बार शुरुआत से पहले से ही सुर्खियों में बना हुआ था। शूटिंग के दौरान खबरें आई थीं कि आसिम रियाज का शो में कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ बड़ा झगड़ा हुआ है और इसके चलते उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है। अब शो टेलीकास्ट होने के बाद .ये खबरें सच साबित हुई हैं। आसिम रियाज, शो के होस्ट डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी के साथ भिड़ गए। इस दौरान, अभिषेक समेत कुछ और कंटेस्टेंट्स को भी आसिम ने काफी कुछ कहा। इसके बाद उन्हें शो से एविक्ट कर दिया गया है। अपने बड़बोले तेवर और रोहित शेट्टी संग विवाद के चलते, आसिम काफी ट्रोल हो रहे हैं और कई सेलेब्स उनके इस बर्ताव को पूरी तरह गलत बता रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं डिटेल्स।
Khatron Ke Khiladi से बाहर हुए आसिम रियाज
View this post on Instagram
आसिम रियाज को रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो से पहले ही हफ्ते में बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। उनकी बदतमीजियों के कारण उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। शो में आसिम काफी कुछ ऐसा कहते नजर आए, जो फैंस से और यहां तक कि सेलेब्स से भी हजम नहीं हो रहा है। आसिम, अभिषेक से तो भिड़े ही, लेकिन इस दौरान उन्होंने शो की टीम को भी काफी कुछ कह डाला। इसके बाद रोहित शेट्टी से भी उनकी कहासुनी हुई। बाहर आने के बाद जहां आसिम लगातार इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट कर रहे हैं। वहीं, कई सेलेब्स उनके बर्ताव को पूरी तरह से गलत ठहरा रहे है।
आसिम के रवैये को इन सेलेब्स ने बताया गलत
View this post on Instagram
बिग बॉस में आसिम के साथ नजर आ चुकीं आरती सिंह ने उन्हें पूरी तरह से गलत ठहराया है। उन्होंने कहा, "आसिम का यह बर्ताव पूरी तरह से गलत है। मुझे लगता है कि सक्सेस लोगों को बदल देती है। आसिम का मेकर्स, टीम, बाकी कंटेस्टेंट्स और यहां तक कि रोहित सर के साथ इस तरह का बर्ताव करना पूरी तरह गलत है। पता नहीं रोहित सर इतना सब होने के बाद कैसे शांत रह गए...मैं उन्हें सलाम करती हूं।" हालांकि, बाद में रोहित शेट्टी अपना आपा खोकर आसिम को काफी कुछ कहते दिखे। इसके अलावा कुशाल टंडन ने भी आसिम को गलत ठहराया है और ट्वीट करके काफी कुछ कहा है। वहीं, शिल्पा शिंदे ने आसिम का सपोर्ट किया है और कहा है कि उन्हें उकसाया गया था।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम आए सामने, जानें कौन बन सकता है विनर?
Khatron Ke Khiladi 14 आपको कैसा लग रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- इन सीरियल ने बनाई थी लोगों के दिल में खास जगह
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों