herzindagi
indian idol 15 finale date extension

Indian Idol 15 के फिनाले पर पहुंचे ये 6 टॉप कंटेस्टेंट, जानें विनर को कितनी मिलेगी प्राइज मनी

Indian Ido 025 Winner: टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार इंडियन आइडल के टॉप कंटेस्टेंट की लिस्ट में पहुंची स्नेहा शंकर की परफॉर्मेंस से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें म्यूजिक लेबल से कांटेक्ट करने का ऑफर दिया है। इंडियन आइडल 15 विनर की घोषणा आज शाम 8:30 बजे किया जाएगा। चलिए जानिए विनर को कितनी मिलेगी प्राइज मनी-
Editorial
Updated:- 2025-04-06, 08:00 IST

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 15वें सीजन का ग्रैंड फिनाले इस वीकेंड स्ट्रीम किया जाएगा। इसके प्रोमो में 19 वर्षीय कंटेस्टेंट स्नेहा शंकर को बड़ी जीत हासिल करते हुए देखा गया, जब उन्हें टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार ने कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया। इस शो को अपने टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। इसमें स्नेहा शंकर के अलावा सुभजीत चक्रवर्ती, अनिरुद्ध सुस्वरम, प्रियांशु दत्ता, मानसी घोष और चैतन्य देवधे शामिल हैं। इस सीजन को बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल डडलानी ने जज किया है। वहीं आदित्य नारायण इसके होस्ट थे। हालांकि पहले इस शो का फाइनल राउंड 30 मार्च को होने वाला था। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से इसकी तारीख बदलकर एक हफ्ते आगे कर दिया गया।। चलिए जानते हैं कि 15वें सीजन के विनर को शो की तरफ से कितनी प्राइज मनी दी जाएगी।

कौन बन सकता है शो का विनर ?

Indian Idol Winner

पश्चिम बंगाल के सिंगिंग प्लेयर ने खास जगह बनाई है। 24 साल की मानशी घोष की यूनिक स्टाइल, सुभजीत चक्रवर्ती और प्रियांशु दत्ता का फैंडम तड़का है। अपनी एनर्जेटिक और सोलफुल परफॉर्मेंस से इन्होंने जज को इंप्रेस कर रखा है। अब ऐसे में दर्शकों का मानना है कि ट्रॉफी बंगाल के नाम होगी। सिंगिंग रियलिटी शो के गेस्ट के रूप में मीका सिंह, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन शामिल होंगे। अब ऐसे में दर्शकों को शो में 90 के दशक के माहौल के साथ खूब सारा धमाल और मस्ती देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- Indian Idol 14: देख नहीं सकती है इंडियन आइडल की यह कंटेस्टेंट, जादुई आवाज सुनकर रो पड़ीं श्रेया घोषाल

विनर को कितना मिलेगा प्राइज मनी

indian idol 15 finale date extension

इंडियन आइडल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का प्रमुख रियलिटी शो है जिसमें अब तक 15 सीजन आ चुके हैं। इस सीजन के जज श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी हैं। आदित्य नारायण इस शो को होस्ट करते हैं। फिनाले में बॉलीवुड संगीत के गोल्डन एरा का जश्न मनाने के लिए द ग्रेटेस्ट 90s नाइट की थीम होगी।

स्नेहा, सुभाजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवाधे (मौली), प्रियांग्शु दत्ता, मानसी घोष और अनिरुद्ध सुस्वरम फिनाले में पहुंच चुके हैं। हालांकि इनमें से किसी एक को यह खिताब मिलेगा। जीतने वाले कंटेस्टेंट को शो की तरफ से 15 लाख रुपये प्राइज मनी दिया जाएगा।  फिनाले इस शनिवार और रविवार को रात 8:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित हो रहा है।

इसे भी पढ़ें- Bigg Boss से KBC तक, सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे ये रियलिटी शोज, एक ने पूरे किए 24 साल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Instagram 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।