90 के दशक से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने वाली एक्ट्रेस तब्बू अपनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। इसी बीच तब्बू के फैंस के लिए एक हैरान और खुश करने वाली खबर सामने आई बता दें कि जल्द ही तब्बू हॉलीवुड सीरीज 'ड्यून: प्रोफेसी' में 'सिस्टर फ्रांसेस्का' के किरदार में नजर आएंगी। यह एक साइंस फिक्शन सीरीज है। अगर आप तब्बू के फैंस और उनकी पुरानी फिल्मों को देखना चाहते हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन फिल्मों का आनंद ले सकते हैं। चलिए बताते हैं उन फिल्मों के बारे में।
'माचिस' (Maachis)
गुलजार के डायरेक्शन में तैयार हुई फिल्म'माचिस' में मुख्य किरदार में तब्बू, चंद्रचूर्ण सिंह, ओम पुरी, जिम्मी शेरगिल जैसे कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म बड़े पर्दे पर साल 1996 में रिलीज हुई थी। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'विरासत' (Virasat)
साल 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'विरासत' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो और जी-5 पर देख सकते हैं। इसमें मुख्य रोल में अनिल कपूर, तब्बू, पूजा बद्रा, अमरीश पुरी और सत्येन कप्पू जैसे कलाकारों ने काम किया था। बता दें कि 'विरासत' को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
'चांदनी बार'(Chandni Bar)
मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशन में बनी फिल्म 'चांदनी बार' साल 2001 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर देख सकते हैं। इसमें मुख्य किरदार में तब्बू, अनन्या खरे, अभय भार्गव, राजपाल यादव और अतुल कुलकर्णी जैसे सितारे नजर आए थे।
'दृश्यम'(Drishyam)
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' में तब्बू पुलिस के किरदार में नजर आई थी। इस फिल्म को आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट के हिट होने के बाद सेंकड पार्ट भी बनाई गई थी। इसके अलावा भी आप एक्ट्रेस की तमाम फिल्में जैसे 'द क्रू', 'खुफिया', 'गोलमाल अगेन', 'दे दे प्यार दे', 'औरों में कहां दम था' जैसी तमाम फिल्में देख सकते हैं।
'मिसिंग' (Missing)
मुकुल अभ्यंकर के निर्देशन में बनी फिल्म मिसिंग को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इसमें मनोज बाजपेयी और तब्बू मुख्य किरदार में नजर आई थीं।
इसे भी पढ़ें-एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा अगस्त का महीना, रिलीज होगी ये धमाकेदार वेब सीरीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Imdb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों