Bigg Boss Highlights: घर की जिम्मेदारी संभालेंगी नई कैप्टन अंकिता, गुस्से में अभिषेक ने मारा समर्थ को थप्पड़

बिग बॉस के घर में कल घमासान लड़ाई हुई है, समर्थ और ईशा ने अभिषेक को खूब पोक किया जिससे गुस्से में आकर अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ जड़ दिया है।

 
bigg boss  latest news today

एक दिन अगर बिग बॉस के घर में झगड़ा या बहस न हो तो दिन खत्म नहीं होता। हाल के एपिसोड में औरा के कैप्टनशिप खत्म होने के बाद एक बार फिर टास्क रखा गया। टास्क में अंकिता लोखंडे जीत गई और इस हफ्ते घर संभालने की बारी अंकिता की है। कैप्टन बनने के बाद अंकिता और पति विक्की की खूब लड़ाई होती है। अंकिता विक्की को इज्जत से बात करने को कहती है, जिसके बाद विक्की अंकिता से कहते हैं इज्जत करने लायक काम तो करो, बात आगे बढ़ने लगती है और लड़ाई में बदल जाती है। इसके अलावा ईशा मालवीय ब्वॉयफ्रेंड समर्थ के साथ मिलकर अभिषेक कुमार को उकसाने वाली बात सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई है। शो के बाहर कई सेलिब्रिटीज और फैंस अभिषेक के सपोर्ट में ट्वीट और पोस्ट कर रहे हैं।

झगड़े के बाद ईशा कर रही अभिषेक को सपोर्ट

अभिषेक कुमार को खुद ईशा मालवीय बॉयफ्रेंड समर्थ के साथ मिलकर प्रवोक करती हैं, जिसके बाद तीनों के बीच खूब झगड़ा और बहस होता है। अब अपनी बातों से पलटते हुए ईशा समर्थ के ऊपर सारा इल्जाम डाल रही है। अभिषेक की खराब हालत के बाद ईशा का कहना है कि समर्थ ने अभिषेक को इतना ज्यादा पोक किया, उसकी क्या हालत हो गई है। यह सुन समर्थ शॉक्ड रह जाते हैं और कहते हैं, जो लड़की अपने बॉयफ्रेंड की नहीं वो किसी की नहीं हो सकती है। समर्थ ईशा के इस तरह पलटने से दंग रह जाते हैं, जिसके बाद दोनों के बीच खूब लड़ाई होती है।

अंकिता ने फिर किया सुशांत का जिक्र

घर के तीनों एक्स कैप्टन मिल जुलकर आपसी सहमति के साथ अंकिता लोखंडे को घर का नया मुखिया चुनते हैं। अंकिता कैप्टन बनने के अलावा आए दिन सुशांत सिंह राजपूत और अपने रिश्ते के बारे में चर्चा करते रहती हैं, जिससे वह लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिषेक कुमार की क्लॉस्ट्रोफोबिया के बाद अंकिता कहती है कि सुशांत को भी क्लॉस्ट्रोफोबिया था। इसके बाद अंकिता यूजर्स के निशाने पर आ गई है, क्योंकि जब रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को लेकर यह बात बोली थी, तो उन्होंने दावे को खारिज किया था। सुशांत का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वे प्लेन उड़ा रहे थे। अब यूजर्स कह रहे हैं कि अंकिता झूठी है, वह शो में बार बार सुशांत का नाम और उनकी चर्चा कर सुर्खियों में बनी रहना चाह रही हैं।

इसे भी पढ़ें: BB 17 से पहले भी चर्चा में रही है Munawar Faruqui की लव लाइफ, डेटिंग से लेकर डायवोर्स तक जानें पूरी डिटेल्स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP